/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *अमृत कलश के लिए घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी* sultanpur
*अमृत कलश के लिए घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी*

सुलतानपुर। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को जिले में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को घर-घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान विपिन यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए।

जनसहभागिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत बहुरावा व अतानगर में पहुंच कर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष,एमएलसी व सांसद प्रतिनिधि ने गांवों में घर-घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की गई तथा सरकारी विद्यालयों में अमृत कलश को सुरक्षित रखा गया।

पंचायत भवन पर आयोजित भव्य समारोह में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान प्रधान हजारी लाल साहू,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश प्रजापति,मंडल महामंत्री दिलीप सिंह,अवधेश दुबे,नरेंद्र अग्रहरि,कैलाशनाथ दूबे,रोहित अग्रहरि,घनश्याम तिवारी,अनिल मिश्रा,सुनील सिंह,बृजेश अग्रहरि,पंकज शुक्ला,मधुसूदन दूबे,श्रीनाथ पाठक,राजेश शुक्ला,बीरेंद्र मिश्रा,जितेंद्र शर्मा,हरिशंकर दूबे,अभिषेक अग्रहरि,श्रीराम मौर्य, रंजीत प्रजापति,दुर्गा पांडेय,आदि।

*सद्भावना एक्सप्रेस में ट्रेन में लगी आग*

सुलतानपुर । सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में केराकत स्टेशन पर लगी आग। ट्रेन कर्मचारियों ने सूझबूझ व तत्परता से बुझाई आग। सभी यात्री सुरक्षित। ट्रेन मौके पर खड़ी है। हादसे का कारण फिलहाल अज्ञात है। इस दौरान अफरातफरी मच गयी।

*पानी को न बचाओगे, तो खुद प्यासे रह जाओगे...*

सुलतानपुर। गौरवशाली अतीत का प्रतीक,सीताकुंड की ख्याति, ऋषि मुनियों की तपोस्थली और गोमती के तट पर बसे सुलतानपुर जिले में बुधवार को जल जीवन मिशन की ओर से आयोजित 'जल ज्ञान यात्रा' स्कूली बच्चों के लिए यादगार बन गई। स्कूली बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से जल संचयन और संरक्षण का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों तक पहुंचाए जा रहे नल कनेक्शन की जानकारी दी गई। ओवर हेड टैंक(पानी टंकी) का भ्रमण कराया गया। पीने योग्य पानी की सप्लाई कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई जल जांच प्रयोगशाला में फील्ड टेस्ट किट से पानी श्रोतों की जांच देखकर स्कूली बच्चे अचंभित रह गये।

सुलतानपुर जिले में पहली बार नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ''जल ज्ञान यात्रा' आयोजित की गई। जल ज्ञान यात्रा की शुरूआत ग्राम टीकर से हुई। यहां पीने के स्वच्छ पानी पहुंचाने की प्रक्रिया को स्कूली बच्चों ने समझा। जल जांच प्रयोगशाला पहुंचकर पानी जांच के इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में बच्चों ने स्कीम के प्रोजेक्ट मैनेजर से सवाल भी किये। प्रयोगशाला में पानी में कठोरता कैसे जांचते हैं, बैक्टीरिया का कैसे पता लगाते हैं आदि के बारे में भी बच्चों को बताया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने रोचक अंदाज में बच्चों को जल जीवन मिशन की खूबियों की जानकारी दी।

भावी पीढ़ी को जल की अहमियत बता गई जल ज्ञान यात्रा

सुबह 10 बजे ब्लाक-धनपतगंज के ग्राम टीकर के पार्क में एकत्रित हुए सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को जल जीवन मिशन की योजना से जोड़ने के लिए आयोजित जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ हुआ। जल निगम(ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने स्कूली बच्चों के दल को हरी झण्डी दिखाई। इसके बाद स्कूली बच्चों को ग्राम टीकर स्थित पानी की टंकी और वहां से की जा रही पानी आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी गई और 'हर घर जल' गांव का भ्रमण भी कराया गया। इस दौरान बच्चों ने घर-घर तक पहुंचे नल कनेक्शन देखे और शुद्ध जल प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से बातचीत भी की। इसके बाद जल निगम ग्रामीण की जल जांच प्रयोगशाला सुलतानपुर में स्कूली बच्चों को भ्रमण कराया गया। गोमती नदी के तट पर स्थित गोला घाट घूमकर बच्चे उत्साहित हुए। इसके बाद उनको सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सुलतानपुर ले जाया गया जहां नदियों की स्वच्छता के लिए एसटीपी की उपयोगिता की जानकारी दी गई।

*आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ*

सुलतानपुर। पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज आयुष्मान भव:अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज आयुष्मान भव योजना की शुरुआत किया।

ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका मकसद हर गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य अभियान चलेगा।

जिसके तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लेगेंगे और लोगों के हेल्थ चेकअप होंगे। इसके अलावा इसके तरह कई जागरूकता कार्यक्रम और रक्तदान व अंगदान अभियान भी चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी,सीडीओ,वीडियो और मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू*

अंबेडकरनगर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट के वेयरहाउस में रखी एवं की जांच करने और उसमें खराब वोटिंग मशीनों की देख ख करने के लिए बेंगलुरु से आठ इंजीनियरों की टीम अंबेडकर नगर पहुंची है।

टीम के सहयोग के लिए 70 सफाई कर्मियों के साथ तीन अवर अभियंता और नौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है डीएम संग एडीएम और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस का जायजा लिया।

वेल कंपनी से आए इंजीनियर करेंगे रखरखाव

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि कलेक्ट्रेट के वेयरहाउसमें संग्रहित ईवीएम की जांच करने के लिए बेंगलुरु से आई टीम में आठ इंजीनियर आए हैं। सहयोग के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

एसडीएम सदर को निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। 2614 कंट्रोल यूनिट, 3098 बैलेट मशीन यूनिट और 2807 वीवीपैट की जांच की जायेगी।यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।

*54 पंचायत सहायकों को थमा दिया नोटिस,प्रशासन का चला चाबुक*

सुल्तानपुर। डिजिटल क्रॉप सर्वे का विरोध करने वाले पंचायत सहायकों पर प्रशासन सख्त हो गया है। सर्वे न करने पर प्रशासन ने इनकी संविदा समाप्त करने का निर्देश डीपीआरओ को दे दिया है। जिसके बाद धड़ाधड़ नोटिस दी जा रही हैं।

सोमवार को 12 के बाद मंगलवार को 54 पंचायत सहायकों को संविदा समाप्त करने की नोटिस भेजी गई है। इस कार्रवाई से पंचायत सहायक और भड़क गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया और कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।

*स्कूल में बच्चों से काम करवाते हुए वीडियो हुआ वायरल,डीएम ने लिया संज्ञान,किए जांच के आदेश*

सुल्तानपुर।कंपोजिट विद्यालय में बच्चों से निर्माण करवाने का मामला। खबर चली तो टूटी बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की नींद। आनन फानन प्रधानाध्यापक हीरालाल का रोका गया वेतन।

सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार जायसवाल एवं देवेंद्र शुक्ला का भी रोका गया वेतन। पी पी कमैचा के खंड शिक्षाधिकार विपुल उपाध्याय जांच अधिकारी। अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश। देखना है वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अध्यापकों पर क्या होती है कार्यवाही।

वायरल वीडियो का जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भी लिया संज्ञान।एसडीएम लंभुआ और बीएसए को जांच के निर्देश।

दोषियोंपर सख्त कार्यवाही का निर्देश। बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य किसी भी कार्य न करवाने के निर्देश। लंभुआ विकास खंड के जैतपुर भिटार स्थित कंपोजिट विद्यालय का मामला।

* डाक्टर का अपहरण करके हत्या करने की साजिश में पांच गिरफ्तार*

सुलतानपुर । आज बीती रात पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में पंजीकृत मुकदमा भादवि थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर अभियुक्तों को थाना शिवगढ,थाना को0देहात व थाना लम्भुआ की संयुक्त पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रामप्रकाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस,अभियुक्त सूरज कुमार एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। बीते 10 सितंबर रविवार की रात्रि में डाक्टर का अपहरण के प्रयास में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी हेतु अभियुक्त लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम गंगापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को असलहे की बरामदगी के लिए उसके बताये हुये स्थान पर ले जाया गया। मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त लम्क्षीकांत तिवारी उपरोक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमे जवाबी फायर में अभियुक्त लक्ष्मीकांत को दाहिने पैर मे गोली लगी है जिसको ईलाज हेतु सीएचसी भदैया भेजा गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम गंगापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, रामप्रकाश पुत्र झुरउराम कोरी निवासी ग्राम खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, सूरज कुमार पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, राजकुमार कोरी पुत्र रामकुबेर नि0ग्राम देवराहर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, अरविन्द कुमार पुत्र स्व. रामधनी निवासी ग्राम देवराहर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर है।

*‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत हर घर से मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर अक्षत का संग्रह*

सुलतानपु- जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव योजना के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के अन्तर्गत ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण हेतु विकास खण्ड दूबेपुर, ग्राम पंचायत कटाॅवा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दूबेपुर डिंपल सिंह, विधायक सुलतानपुर के पुत्र/प्रतिनिधि पुलकित सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, वि0ख0 दूबेपुर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल महामंत्री, वि0ख0 दूबेपुर गोविन्द त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि उत्साही स्वयं सेवी ग्रामीण जनों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक ब्लाकों व नगर निकायों में घरांे से लाई गयी।

मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण व मिश्रण बड़े कलश में भव्य सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत, माटी गीत व पंचप्रण की शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्यम ब्लाकों व नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को जिला मुख्यालय पर भव्य सांस्कृतिक समारोह व पंचप्रण की शपथ के साथ मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में एकत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम की स्थापना की गयी है, जिसमें अमर शहीदों के नाम अंकित किये गये हैं, यह अपने आप में इतिहास का साक्षी बनेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने अवगत कराया कि ब्लाक दूबेपुर के लगभग 33 ग्राम पंचायतों जैसे- वासी, गोड़वा, कैचिला, भाॅई, दादूपुर, फतेहपुर, अमहट सहित आदि गाॅवों के प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार जनपद सुलतानपुर के सभी 14 विकास खण्डों में प्रशासन व मा0 जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ हेतु प्रत्येक घरों से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जा रहा है।

*आग उगलता आसमान भी ना रोक सका गोमती मित्रों का श्रमदान*


गोमती मित्र यह भली-भांति जानते हैं कि यदि प्रतिकूल मौसम ने उनके श्रमदान कार्यक्रम में विघ्न डाला या तनिक भी दिक्कत महसूस हुई तो धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ना केवल असुविधा होगी बल्कि चारों तरफ दिखाई पड़ेगा गंदगी का साम्राज्य, इधर-उधर फैला गोबर,फटे कपड़े और पॉलीथिन,इसीलिए जब बिना किसी जरूरी काम के लोग इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने में कतराते हों वहां गोमती मित्रों ने न अपना श्रमदान रोका बल्कि पूरे 3 घंटे अथक मेहनत के साथ पूरे परिसर को साफ सुथरा कर दिया,मौजूद श्रद्धालु भी उनके संकल्प के आगे नतमस्तक होते दिखे।

अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा गोमती मित्र बड़े जिद्दी हैं और किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति उनके संकल्प को बाधित नहीं कर सकती,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे मां गोमती के गगनभेदी जयकारों के साथ समाप्त हुआ,मौजूद श्रद्धालुओं से सायंकाल आरती में उपस्थित रहने की अपील की गई।

श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश मिश्र,मुन्ना सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता, आदित्य, राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, आलोक तिवारी,अर्पित,आयुष, अभय,अर्जुन यादव,पीयूष आदि।