*अमेठी में ट्रैफिक सिपाही की दबंगई,जबरन गाड़ी मालिक से एकाउंट में ट्रांसफर करवाये पांच हजार रुपए*
अमेठी में ट्रैफिक सिपाही की दबंगई सामने आई जहाँ सिपाही ने गाड़ी का चालान करने की धमकी देकर गाड़ी मालिक से जबरजस्ती पांच हजार रुपए अपने एक जानने वाले के एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित गाड़ी मालिक ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह से की जिसके बाद विधायक ने एसपी को पत्र लिखकर आरोपी सिपाही पर कार्यवाही करने और लिए गए पैसे को वापस दिलवाने की मांग की है।
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिला थाने के पास का है।जहाँ 28 अगस्त को जामो थाना क्षेत्र के गौरा मजरे राजा का पुरवा गांव का रहने वाला जंग बहादुर यादव अपना मैजिक वाहन लेकर जल निगम आफ़िस की तरफ जा रहा था जहाँ महिला थाने के पास ट्रैफिक सिपाही सुरेश पासी ने उसे रोक लिया और अभद्रता करते हुए फ्रेंचाइजी संचालक अनूप यादव के एकाउंट में मोबाइल छीनकर पांच हजार रुपए ट्रान्सफ़र करवा दिए।
पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो माँ बहन की गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया।दो दिन पहले पीड़ित जंग बहादुर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के पास पहुँचा और ट्रैफिक सिपाही की शिकायत की।शिकायत के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने लेटर पैड पर पूरे मामले की शिकायत एसपी डॉ इलामारन जी से की है।
विधायक का कहना था कि जब उनके पीआरवो मनीष शर्मा ने फोन पर फ्रेंचाइजी संचालक अनूप यादव से बात की तो उसने कहा कि आये दिन ट्रैफिक सिपाही सुरेश वर्मा उसके खाते में अलग अलग एकाउंट से पैसा ट्रांसफर करवाते है और बाद में आकर नगद पैसा ले लेते है।विधायक ने आरोपी सिपाही पर कार्यवाही के साथ ही पीड़ित के पैसे वापस करवाने की मांग की है।
Sep 05 2023, 15:32