/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन* Gorakhpur
*गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अन्तर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कालेज) में संस्कृत सप्ताह समारोह चौथे दिन संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

निर्णायक समिति द्वारा एकल गीत प्रतियोगिता में अभिनव तिवारी और कोमल गुप्ता को प्रथम स्थान, अमृताञ्जलि को द्वितीय स्थान तथा आभांसु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक समिति की तरफ से डॉ अनामिका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक रूप से संस्कृत छात्र न होते हुए भी बीएएमएस के विद्यार्थियों का संस्कृत गीत प्रतियोगिता में बहुत ही श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अध्यक्षीय भाषण देते हुए आयुर्वेद कालेज के शैक्षणिक प्रमुख डॉ नवीन के. ने विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए हर्षित होकर स्वयं भी एक संस्कृत गीत गाया।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आयुर्वेद की भाषा संस्कृत है। आप सभी को संस्कृत को उत्साहपूर्वक सीखना चाहिए, तभी आप एक श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक बन पायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस छात्रा कोमल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डाॅ दीपू मनोहर, डाॅ जशोबन्त डनसना और बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*खजुरी मठ के हौशलादास महंथ की संदिग्ध मौत, किसी को सूचना दिए बगैर गुपचुप मठ में दफनाने की चर्चा*

गोरखपुर - क्षेत्र के खजुरी गांव में स्थित संत बनहंवाबाबा संत आश्रम खजुरी पलटू अखाड़े के महंत रामप्रसाद दास द्वारा लंबे अरसे से सदगुरु कबीर चरण पादुका घासी कटरा गोरखपुर के महंत हौशलादास को अपने साथ बहला फुसलाकर खजुरी मठ पर जबरन रखने का आरोप घासी कटरा के महंत हरीश चंद्र दास द्वारा लगाया गया है।महंत हौशलादास की संदिग्ध परिस्थितियों में 31 अगस्त 2023 को मौत हो गई जिसकी कोई सूचना संत समाज में किसी को भी नहीं दी गई।

आरोप है कि हौशलादास महंत के नाम पर 100 बीघा जमीन थी जिसके लोभ में उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई।फिलहाल हौशलादास की मौत की जानकारी खजुरी गांव और आसपास के लोगों को भी नहीं है उनके शव को कब कहां दफनाया गया या समाधि दी गई इसकी भी सटीक जानकारी नहीं मिली है।

*साथी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्तास सड़क जान के कारण आमजन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त*

गोरखपुर- पारिवारिक विवाद में एक अधिवक्ता की गाजियाबाद में हत्या कर दी गई जिसके प्रतिशोध में अधिवक्ता पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए रोड पर आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज अधिवक्ता गण अंबेडकर चौक को चारों तरफ से जामकर आमजन जीवन को प्रभावित करने का कार्य किया। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अपनी बातों को कहने का सभी को अधिकार है लेकिन अधिवक्ता संघ अपनी बातों को मनाने के लिए आम जनजीव को परेशान करते हुए रोड पर उतर कर जनजीवन प्रभावित कर रहे हैं। आम जनमानस को अपने गंतव्य तक जाने के लिए हल्कान होना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे क्षेत्राधिकार कैंट योगेंद्र सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रोड को जाम से मुक्त कराने का कार्य किया जिससे आवागमन सुचारू रूप से पुनः चालू हो सका।

*विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर व नीट परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, चेहरे पर दिखी कामयाबी की मुस्कान*

गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में शनिवार को विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर व नीट परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौका था साजिद अली मेमोरियल कमेटी द्वारा आयोजित मो. हामिद अली एकडेमिक एक्सीलेंस सम्मान समारोह का।

मुख्य अतिथि डीआईओएस अमर कांत सिंह, विशिष्ट अतिथि डीएमओ कमलेश कुमार मौर्य व कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस से सम्मानित होने पर मेधावियों में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। विद्यार्थियों की सफलता की खुशी उनके अभिभावकों की मुस्कानों में साफ नजर आईं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिसमें उनकी रुचि हो, वहीं काम करें। लगन, निष्ठा के साथ जो भी दिशा चुनेंगे वह आपके जीवन में अहम होगी। असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए। डीएमओ ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह सफर तय करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।तब जाकर यह मुकाम हासिल किया। औरों को भी इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए।महबूब सईद हारिस ने कहा कि शिक्षा जिन्दगी है, रोशनी है, तामीर व तरक्की का रास्ता है। शिक्षा से ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने आभार व्यक्त किया। समारोह में जाहिर अली सब्जपोश, काजी तवस्सुल हुसैन, आसिफ सईद, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई, चौधरी मोइनुद्दीन, प्रो. फरहतुल्लाह अब्बासी, हफीजुल हसन, रिजवानुल हक, ओवैस सिद्दीकी, सुहेल महमूद, मुख्तार अहमद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

सना अंसारी, जीनत अमीन, निशात फातमा, शिवांगी सिंह, मो. असद खान, मो. अलफ़ैज़, मो. अलहाम खान, मो. अनस, मो. अयान, मो. हम्जा खान, अभिषेक गुप्ता, मो. अयूब, मो. अली, अफ्फान अलीम, शाहिद रजा, मो. मोहिउद्दीन इकरमा, रियासत अली, अशफाक अहमद, सात्विक शाश्वत शाही, जीशान अहमद, मो. तालिब खान, साहिल शाह, नौशाद अहमद, औरंगजेब खान, यासिर अराफात, मोइनुद्दीन, मो. वकास, साबिर अली, मो. इमरान, वसीम अकरम पठान, इमरान शेख़, सज्जाद, आदित्य पाल, अर्सला परवीन, अर्जुमंद ग्यास, रहमतुल्लाह अंसारी, मिर्जा नाजिश बेग, ओमिमा अमीन, अब्दुल मुहैमिन, मो. शमीम सिद्दीकी, मो. जीशान, अब्दुल वहीद, अनिल कुमार सिंह, मो. मारूफ सईद, इकबाल जफर, संगम चौहान, सलोनी गुप्ता, शहजमीं सिद्दीकी, आयशा फातमा।

*आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा नर्सिंग प्रशिक्षण, बनेगा सिमुलेशन लैब, नर्सिंग कौशल बढ़ाने को महायोगी गोरखनाथ विवि ने तीन कम्पनियों के साथ किया ए

गोरखपुर- गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत छात्राओं के समयानुकूल नर्सिंग कौशल में अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर ने मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में कार्यरत तीन प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एमओयू (समझौता करार) किया। इस एमओयू के होने से अब गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्राओं को सिमुलेशन लैब (अनुरूपण प्रयोगशाला) के जरिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नर्सिंग प्रशिक्षण की अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से एमओयू करने वाली तीनों कम्पनियां एडिशन इक्विपमेंट कम्पनी नई दिल्ली, मेडिसिस एजटेक प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना व लैर्डल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई संयुक्त रूप से नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के दिशानिर्देश के अनुरूप मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में विविध टीचिंग एंड सेल्फ लर्निंग ई-रिसोर्स तथा सिमुलेशन लैब व स्किल (कौशल) लैब सिकसित करने की दिशा में कार्य कर रही हैं। एमओयू के अनुसार उक्त तीनों कम्पनियां साझा रूप से नर्सिंग कौशल के लिए संसाधन व प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगी। साथ ही उनके द्वारा नर्सिंग शिक्षा के लिए डिजिटल ई-प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगी। ये सभी कार्य उक्त तीनों कम्पनियों की सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सिमुलेशन लैब की स्थापना होनी है।

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ डीएस अजीथा, एडिशन इक्विपमेंट कम्पनी नई दिल्ली के डायरेक्टर (सेल्स) सरबजीत सिंह बेदी व डायरेक्टर (टेक्निकल) आलोक माथुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति डॉ वाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रशिक्षण देकर और दक्ष बनाया जाएगा। यह एमओयू नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास व दक्षता की एक नई गाथा लिखेगा।

*सूर्य मिशन आदित्य एल 1 के सफल लॉन्चिंग का गोरखपुर वासियों ने विशेष सोलर टेलीस्कोप्स से किया दीदार*

गोरखपुर- भारत ने अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1’ को लॉन्च किया।ये लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई है। ये मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि सूर्य की स्टडी करने के लिए ये भारत का पहला मिशन है। वैसे तो अभी तक अमेरिका समेत कई देशों ने सूर्य के अध्ययन के लिए सैटेलाइट भेजे हैं, लेकिन इसरो का आदित्य एल वन अपने आप में अनोखा है।

सूर्य मिशन आदित्य एल 1 के सफल लॉन्चिंग होने के उपलक्ष में वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर में लोगों ने विशेष प्रकार की सोलर टेलीस्कोप्स के माध्यम से सूर्य दर्शन किया और खगोलविद् अमर पाल सिंह द्वारा इस मिशन आदित्यएल 1 के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गईं। मिशन सूर्ययान से संबंधित जानकारी पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस दौरान खगोलविद् अमर पाल सिंह के साथ रमेश साहनी, वेद प्रकाश पांडे, साहिर, राम प्रताप , इज़हार अली आदि स्टाफ मौजूद रहे।

*संतकबीरनगर के डीएम बने महेंद्र सिंह, गोरखपुर प्राधिकरण में बना चुके हैं कई रिकॉर्ड*

गोरखपुर- संतकबीरनगर के डीएम बनाए गए महेंद्र सिंह ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण में कई रिकॉर्ड बनाए। बतौर उपाध्यक्ष उनके कार्यकाल में प्राधिकरण ने रिकॉर्ड कमाई की, तो उन्होंने सर्वाधिक आवासीय योजनाओं का तोहफा देकर उन्होंने लोगों की जरूरतों को पूरा किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़झील को पर्यटन की दृष्टि से ऊंचाई दी।

महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में तैनात रहे। वह बहराइच और एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शाहजहांपुर में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई है।

वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। B-Tech करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक निजी सेक्टर में कार्य किया है। उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक है। यहां के अब तक उपाध्यक्ष रहे अब संतकबीरनगर के नया डीएम बनाया गया है।

*संस्कृत का समावेश भारत की सभी भाषाओं में : साध्वीनंदन*

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कालेज) में संस्कृत सप्ताह समारोह के तीसरे दिन “संस्कृतं सर्वत्र संस्कृतं सर्वेषाम्” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और स्वतंत्र रूप से पोस्टर के माध्यम से संस्कृत के प्रति अपने भावों की अभिव्यक्ति की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आचार्य साध्वीनंदन पाण्डेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा का समावेश भारत के सभी भाषाओं में है।

आज भी भारत उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम सांस्कृतिक रूप से एक है तो इसके पीछे संस्कृत भाषा का ही योगदान है। सभी विषयों के ज्ञान के स्त्रोत संस्कृत भाषा में लिखे ग्रंथों से प्राप्त होते हैं। इसलिए संस्कृत भाषा को जाति,मजहब से ऊपर उठकर सभी को अपनाना चाहिए। प्रतियोगिता के आयोजन में आयुर्वेद कालेज के डाॅ. शान्तिभूषण का भी सराहनीय योगदान रहा।,

*जिला कारागार में बंद पुरुष व महिला बंदियों ने भी मनाया रक्षाबंधन पर्व*

गोरखपुर। जिला कारागार गोरखपुर में रक्षाबंधन पर्व पर कारागार में बंद कैदियों की बहनों ने भी अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा, जेल प्रशासन ने दूर दराज से आई कैदियों की बहनों के लिए जेल में ही मुकम्मल व्यवस्था की थी।

हजारो की संख्या में जिला कारागार पहुची बहनों के बैठने के लिए कुर्सियां, टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी वही सुरक्षा के वयापक इंतजाम के साथ 10 - 10 की संख्या में बहानों को जेल में भेजा गया। वही महिला बंदियों से उनके भाइयों को भी राखी बंधवाने की व्यवस्था की गई थी।

अपना ट्रस्ट एवं जिला कारागार गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में जेल में बंद महिला बंदियों द्वारा निर्मित राखियों का लगाया गया स्टॉल।

अपना ट्रस्ट एवं जिला कारागार गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में जेल में बंद महिला बंदियों द्वारा निर्मित राखियों का स्टाल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

वही दूर दराज से आई बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर बांधने के लिए जमकर रक्षाबंधन की खरीदारी भी किया। इस राखियों में टेराकोटा, ऊन के धागों से निर्मित राखियां, रंग बिरंगी व डिजाइनर राखियां आदि की जनकर खरीदारी हुई।

इस मौके पर जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डीके पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

*विषम परिस्थितियों में तुरंत दें सूचना हाजिर मिलेगी पुलिस*

खजनी/ गोरखपुर। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों को खजनी थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जागरूक किया।

समाज में होने वाली आपराधिक घटनाओं घरों में मारपीट की घटनाएं और दुर्घटनाएं प्राकृतिक आपदाओं बाढ़,मकान गिरने,छेड़खानी आदि की सूचनाएं तत्काल पुलिस को देने और नि: शुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर काॅल करने की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि आप के एक फोन काॅल पर पुलिस हाजिर मिलेगी।

देश और समाज के प्रति एक अच्छे नागरिक के कर्तव्यों और देश के संविधान के द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने नैतिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक प्रतिदिन की नियमित पढ़ाई और किसी भी विषय से संबंधित जानकारी पाने के लिए अपने शिक्षकों, अभिभावकों तथा वरिष्ठ बुद्धिजीवियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की सलाह दी।

इंस्पेक्टर के द्वारा दिए गए सुझावों का विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व और शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत गान के साथ किया गया।

संचालन स्कूल के आचार्य दिलीप मिश्रा ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र ने भी संबोधित किया। विद्यालय के शिक्षक सदानंद मिश्र,अन्नपूर्णा, मोना,लता,रंजना शर्मा,रणधीर सिंह तारकेश्वर,रामनाथ,अशोक तिवारी, सूर्यदेव तिवारी आदि मौजूद रहे।