/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का अब तक 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा* Gorakhpur
*गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का अब तक 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा*

गोरखपुर, 29 अगस्त। उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर लगातार काम कर रही योगी सरकार इस साल के अंत तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। अगस्त के तीसरे सप्ताह तक इस एक्सप्रेसवे का तीन चौथाई से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा।

5876.67 करोड़ की लागत से बन रहा 91 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे

91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबन्धित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा।

यूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 25 अगस्त तक अद्यतन जानकारी के अनुसार के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 79 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसद, मिट्टी का 96 फीसद पूरा कराया गया है। एक्‍सप्रेसवे पर कुल प्रस्‍तावित 341 संरचनाओं में से 331 बन चुके हैं। अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

दिसम्बर 2023 तक होगा आवागमन योग्य

गत दिनों गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए दिसम्बर 2023 तक एक्सप्रेस वे को आवागमन योग्य बनाने का निर्देश दिया था। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू होने के बाद पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में बस साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा।

इसके अलावा दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद लोग ले सकेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक्सप्रेसवे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में महत्वपूर्ण बचत, समय की बचत एवं पर्यावरणीय प्रदूषण का नियंत्रण भी संभव हो सकेगा।

विकास को मिलेगी रफ्तार

इस एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा।

एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा।

एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए योगी सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर रखा है। इससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रियल एस्‍टेट मार्केट में भी उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।

एक्सप्रेसवे के निकट इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान आदि की स्थापना हेतु भी अवसर सुलभ होंगे। एक्सप्रेसवे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडारण गृह मण्डी तथा दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।

*महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में उत्साह से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस*

गोरखपुर, 29 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों की तरफ से हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

महायोगी आदिनाथ इकाई के तत्वावधान में कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कृषि स्नातक के छात्र अनिकेत मल्ल ने राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रासंगिकता पर वक्तव्य दिया। अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खेल जीवनशैली व व्यक्तित्व को बेहतर बनाता है एवं एक उन्नत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी उदयनाथ इकाई के तत्वावधान में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार दुबे ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। छात्र शिवम पांडेय, शगुन एवं नीरज ने मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय तथा राष्ट्रीय खेल में उनके योगदान पे विस्तार से चर्चा की।

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. गोपीकृष्णन ने कहा कि खेल से हमारे जीवन में व्यवहारिक परिवर्तन एवं व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

इस अवसर पर आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय द्वारा फिट इण्डिया प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस, डाॅ. नवीन के., डाॅ विनम्र शर्मा, डाॅ. अनामिका और सभी शिक्षक एव विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्र शुभाकंर एव आभार ज्ञापन डाॅ. जशोबन्त डनसना ने किया।

खेल दिवस के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल प्रतियोगता का आयोजन किया गया।

जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ इकाई, महायोगी उदयनाथ इकाई, महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई के स्वंयसेवको ने प्रतिभाग किया।

महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार यादव, धनंजय पांडेय एवं समस्त शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

*पांडेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग*

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता बाजार में कपड़ा मार्केट मे अचानक आग लग गई।जिस कारण वहा अफरा तफरी मच गया।वहीं मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद है।राजघाट थाना प्रभारी पुलिसबल के संख्या मौके पर मौजूद है।इस आगजनी में लगभग कई लाख की संपत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं बताते चले कि आज मंगलवार का दिन था ऐसे में आज पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है इसलिए आज आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंच पाई है नहीं तो यहां जाम की स्थिति ऐसी होती है।कि यहा पर पैदल आना मुश्किल रहता है।वही अभी आप पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित रंग बिरंगी राखियां, लोगों को कर रही आपकी तरफ आकर्षित*

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर ने रक्षाबंधन के त्योहार पर एक अनूठी पहल करते हुए दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित राखी का स्टॉल लगाया हुआ है। स्टॉल पर दिव्यांगजन निर्मित राखी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 10 से लेकर के 25 रुपए तक के दाम में उपलब्ध राखियां बहुत ही आकर्षक है।

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने बताया कि राखियां बनाने से लेकर बिक्री तक के सफर में बच्चों में कौशल विकास के साथ उनको रूपए पैसे का भी ज्ञान होगा। सीआरसी गोरखपुर की व्यावसायिक अनुदेशक सुश्री संध्या सिंह ने बताया कि इन बच्चों ने पिछले 20 दिन से राखी बनाने की तैयारी की है। जिसका परिणाम यह है कि बहुत सुंदर-सुंदर राखियां आपके सामने उपलब्ध है।

*पुलिसकर्मियों ने ली टीबी उन्मूलन की शपथ, खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा*

गोरखपुर। जिले की पुलिस लाइंन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में पहुंची जिला क्षय रोग केंद्र और जिला मलेरिया विभाग की टीम ने टीबी और फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में पुलिसकर्मियों का संवेदीकरण किया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुए इस आयोजन के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई गई । उपस्थित साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया । विषय विशेषज्ञों द्वारा दोनों बीमारियों की गंभीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस विभाग का संवेदीकरण किया गया । प्रतिभागियों को बताया गया कि अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आए, शाम को पसीने के साथ बुखार आए, बलगम में खून आता हो, भूख न लगे और लगातार वजन घट रहा हो तो उसे टीबी की भी आशंका है।

ऐसे लक्षण वाले मरीजों की जांच तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर कराई जानी चाहिए । जांच में टीबी की पुष्टि होने पर सरकारी प्रावधानों के तहत इलाज करवाया जाता है । इलाज चलने तक मरीज को पोषण के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह उसके खाते में दिये जाते हैं।

सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने बताया कि संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से लाइलाज बीमारी फाइलेरिया हो जाती है जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं। मच्छर काटने के पांच से पंद्रह वर्ष बाद हाथीपांव, हाइड्रोसील व महिलाओं के स्तन में सूजन जैसे लक्षणों के रूप में यह बीमारी सामने आती है । लक्षण दिखने के बाद इसका इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे में फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन साल में एक बार और पांच साल तक लगातार करना अनिवार्य है ।

दवा का सेवन सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर उनके सामने करना है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाकर स्वास्थ्यकर्मी के सामने इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह और रीडर राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया । राजेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकी है। समय समय पर हेल्थ कैम्प लगा कर टीबी की जांच भी कराई जानी चाहिए।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसल्टेंट डॉ दीपक चतुर्वेदी, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, टीबी क्लिनिक से मंयक, गोबिंद, रामप्रकाश, अभयनंदन और राजकुमार प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

एसएसपी का संदेश सुनवाया गया

कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी एसएसपी गोरखपुर का संदेश सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया । उनके संदेश से प्रेरित होकर साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया ।

*सेवा भारती एवं सक्षम की बहनों ने 11वीं एनडीआरएफ के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व*

गोरखपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 11 एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गोरखपुर के प्रांगड़ में सेवाभारती एवं सक्षम के बहनो द्वारा एनडीआरएफ के जवानों को राखी बांधा गया।

इस अवसर पर एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा कि, "दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए सक्षम जो कार्य कर रही है, निश्चितरूप से वह सराहनीय है। हम साल में दस महीने ड्यूटी करते हैं इसलिए कोई भी त्योहार चाहे वह होली हो या दिवाली हम परिवार के साथ में नहीं मना पाते हैं। ऐसे में सक्षम परिवार की बहनों द्वारा राखी बांधकर जो प्यार दिया गया वह अतुलनीय है उसे हम हमेशा याद रखेंगे।

सक्षम महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शुक्ला ने कहा कि, "सेना के जवान जब जगते हैं तभी हम सो पाते हैं। देश के प्रति उनका यह त्याग और बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। यह रक्षाबंधन का कार्यक्रम सेना के प्रति हमारा प्यार है।"कार्यक्रम में सेवा भारती एवं सक्षम की बहनों को सेना के लोगों ने पहले राखी बनवाकर उपहार दिया फिर अपने हाथ से बना ब्यंजन खिलाकर जलपान कराया।

इस दौरान एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार व निरीक्षक गोपी गुप्ता निरीक्षक सुधीर कुमार व उप निरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यू और मौजूद रहे।

भाई के फर्ज को अदा किया कार्य क्रम में मुख्य रुप से रंजनी राय मात्र मंडली संरक्षिका गोरक्ष प्रान्त अनिता शर्मा स्वआलम्बन प्रमुख शैलतन्या महानगर उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र उपाध्यक्ष परमात्मा दुबे सह सचिव महानगर राहुल दुबे कोषा अध्यक्ष सेवा भारती महानगर अंशुमान मिश्रा प्रांत कार्य करणी सक्षम रंजित आईटी प्रमुख सक्षम अनन्त पाल सेवाभारती सचल प्रबंधक डाक्टर रबी सिहं सचल चिकित्सक बिभा सरिता मनिप्रभा संगीता मिश्रा बरखा रानी नवनीत

सत्य पाल सिंहं योगेश पांडेय,भी मौजूद रहे

*छात्र संसद के जरिये विश्वविद्यालय प्रशासन में होगी छात्रों की सहभगिता : डॉ. प्रदीप कुमार राव*

गोरखपुर, 28 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का दूसरा स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया।

इसके साथ ही दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्मृति सप्त दिवसीय व्याख्यानमाला का भी समापन हुआ। दूसरे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह व महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय दो महान कर्मयोगियों ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के विचारों को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया मूर्त रूप है। मात्र दो साल में इस विश्वविद्यालय ने जिस तरह कदम बढ़ाएं हैं, जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह प्रदेश, देश ही नहीं विश्व को नई दिशा देने वाली साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यों और आधुनिक तकनीकी का संगम बनकर कार्य कर रहा है। डॉ सिंह ने उत्तर प्रदेश में परिवर्तन व विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था का अंग है। नीति आयोग और विश्व बैंक के अधिकारी यहां बदलाव का अध्ययन कर विकास प्रक्रिया से अभिभूत हैं।

विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रति कुलाधिपति, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय 1932 में स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वटवृक्ष होने का प्रमाण है।

1932 में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने शैक्षिक जागरण का जो पौधा रोपा, उनके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने उसे पुष्पित-पल्लवित किया, उसकी कुशलता व सफलतापूर्वक देखभाल वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। यह विश्वविद्यालय दो महान कर्मयोगियों को श्रद्धांजलि स्वरूप है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि यह सिर्फ विश्वविद्यालय नहीं बल्कि समाज व राष्ट्र निर्माण का प्रकल्प है।

स्थापना के अवसर पर 28 अगस्त 2021 को यहां 550 छात्र थे, आज यह संख्या रिकार्ड दर से बढ़कर 1800 से अधिक हो चुकी है। यहां अत्याधुनिक संसाधन के साथ उत्कृष्ट फैकल्टी भी है। बहुत जल्द यहां विश्व स्तरीय पंचकर्म केंद्र भी सेवा प्रदायी हो जाएगा।

डॉ. वाजपेयी ने कहा कि यहां जो छात्र संसद गठित होगा वह पूरे विश्व के लिए रोल मॉडल बनेगा। वह जुलूस भी निकालेगा तो ज्ञान बढाने के लिए।

इसके पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने विश्वविद्यालय की प्रगतियात्रा के साथ भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि अवस्थापना, अध्ययन, अध्यापन, अध्यात्म व अनुसंधान इस विश्वविद्यालय के आधार स्तम्भ हैं। एक साल में यहां विश्व स्तरीय डिजिटल लाइब्रेरी विकसित हो जाएगी। एक अभिनव प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्र सहभाग सुनिश्चित करने के लिए सितंबर माह में यहां छात्र संसद का चुनाव होने जा रहा है। छात्र संसद के प्रतिनिधि विश्विद्यालय प्रशासन के विभिन्न समितियों में भागीदारी करेंगे।

आभार ज्ञापन गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस ने किया। इस अवसर पर सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय गीत के साथ समारोह का समापन हुआ।

*छात्र छात्राएं ही हमारी प्राथमिकता होगी, उनकी हर एक समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगी : नवनियुक्त कुलपति प्रो. पूनम टंडन*

गोरखपुर । लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्तमान में उपक्रम के महानिदेशक पद पर कार्यरत प्रोफेसर प्रोफेसर पूनम टंडन को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने पर भाटपार रानी वासी गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं समाजसेवी प्रिंस गुप्ता ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की से मिलकर शुभकामनाएं दिया । उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के हक के लिए उनकी आवाजों को सुनने का काम करेंगी।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए नियुक्त कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि छात्र छात्राएं ही हमारी प्राथमिकता होगी, उनकी हर एक समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगी और गोरखपुर विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने में कोशिश करूंगी। प्रिंस गुप्ता ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में उन्होंने डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डीन एकेडमिक्स जैसे पदों की जिम्मेदारी दी।

जिसे उन्होंने बखूबी से निभाया था, और मुझे उम्मीद है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आप छात्र-छात्राओं के जो भी समस्याएं होंगी, उन समस्याओं का समाधान निकालेंगी, नए कुलपति के प्रोफेसर पूनम टंडन से मुलाकात कर बहुत प्रसन्नता हुईं,क्योंकि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को जानना चाहा एवं एक आम नागरिक की तरह उन्होंने बातचीत की और हाल-चाल जानना चाहा।

*गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में आईआईटी बीएचयू के प्रो. एसके सिंह का व्याख्यान*

गोरखपुर, 27 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में रविवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित आईआईटी, बीएचयू के प्रोफेसर (डॉ.) एसके सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सिखाने और सीखने के तरीके में क्रांति लाने की क्षमता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके, शिक्षक प्रत्येक छात्र के लिए निर्देश को निजीकृत कर सकते हैं।

तत्काल प्रतिक्रिया प्रदान कर सकते हैं और सीखने की सामग्री को एक विस्तृत विविधता प्रदान कर सकते है। चिकित्सा, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रो में इसका इस्तेमाल सजगता से किया जाये तो यह विकास कि प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ा सकती है |

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष चौधरी ने किया।

*अंतर्जनपदीय शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर।महिलाओं को अपने बातों में फंसाकर और उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके जेवर लेकर फरार होने वाले शातिर ठग को ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाला और पहुंचा दिया सलाखों के पीछे।

एम्स पुलिस ने एक ऐसे शातिर अंतर्जनपदीय ठग को गिरफ्तार किया है जो अपने बातों में उलझा कर महिलाओं को ठगने का काम करता था।7 जुलाई को एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अंतर्गत बेलवा खुर्द की रहने वाली सोनमती देवी को इसने अपना शिकार बनाया और उनके जेवर लेकर फरार हो गया।पुलिस को दी गई तहरीर में सोनमती ने बताया कि वह सुबह अपने खेत के तरफ जा रही थी।

तभी एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से उनके पास पहुंचा और खुद को उनके बेटे प्रमोद का दोस्त बताया और उनसे बातें करने लगा उसने बताया कि प्रमोद का एक पार्सल आया है सोनमती ने बताया कि वह ठग बातों में उलझ गई और उसकी बाइक पर बैठकर कोनी मोड़ तक गई।वहां पर अज्ञात बाइक सवार ने सोनमती देवी के सभी जेवरात ले लिए और मौके से फरार हो गया।

कुछ देर के बाद सोनमती देवी को ठगे जाने का एहसास हुआ उन्होंने एम्स थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस के लिए इस ठग को ढूंढना एक चैलेंज बन गया।थाना अध्यक्ष एम्स मदन मोहन मिश्रा ने इस मुकदमे की विवेचना सोनबरसा चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद को सौंपी।

चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद ने इस मामले के खुलासे के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र का सहारा लिया।उन्होंने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।

सकड़ों सीसीटीवी कैमरों को गहनता से देखने के बाद इस शातिर ठग का सुराग पुलिस को लगा। पुलिस ने आज कुसम्ही बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर शातिर ठग बहादुर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय आरोपी बहादुर के पास से पुलिस ने चोरी की दो पायल और नशीली गोलियां बरामद किया।

पूछताछ में बहादुर ने बताया कि वह गोरखपुर और महाराजगंज में ऐसी कई घटना को अंजाम दे चुका है जहां वह अपनी बातों में उलझाकर महिलाओं के जेवर लेकर फरार हो जाता था। और इन जेवरात को वह नेपाल ले जाकर बेचने का भी काम करता था।