चौका मोड़ पर बने गड्ढे में पलटा टैंकर, लोगो में दहशत का माहौल
सरायकेला : चौका मोड़ स्थित चौका कांड्रा मार्ग पर बने गड्ढे पर सोमवार दोपहर एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई। दुर्घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल बन गया कि आखिरकार टैंकर में कोई गैस तो नहीं है जिससे बड़ा दुर्घटना हो सकता है।
गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। मालूम हो कि कांड्रा की ओर से रांची की ओर मुड़ने के दौरान सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे में एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर कांड्रा स्थित किसी कंपनी में माल खाली कर लौट रहा था।
दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी के मदद से सड़क से हटाने में लगी हुई है। दुर्घटना के बाद चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार प्रमाणिक ने कहा कि चौका मोड ओवर ब्रिज के सामने, कांड्रा से रांची जाने के क्रम में जो घूमावट होती है जिसमें अक्सर गाड़ी की चक्का से इतनी जोर रगड़ होती है कि वहां के रोड उखड़ जाती है और धीरे-धीरे सड़क पर गड्ढा हो जाती है।
जिसको डस्ट देकर भरा जाता है या फिर साधारण तरीके से मरम्मत की जाती है। जिससे इतनी ज्यादा धूल उड़ती है कि, वहां पर पोलूशन की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा वहां बैंक आने जाने वाले ग्राहकों को एवं यहां के आम जनता, दुकानदारों को बहुत ही पोलूशन का सामना करना पड़ता है। रोड खराब होने के चलते कभी-कभी गाड़ी खराब हो जाती है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
उन्होंने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने एवं पोलूशन से मुक्ति दिलाने का मांग किया है।
Aug 28 2023, 20:06