/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश* Gorakhpur
*जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश*

गोरखपुर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनें। साथ ही उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।

यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

सीएम योगी ने ये निर्देश मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए। मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराएगी। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे।

सीएम योगी ने पहले उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। न होने की दशा में उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को सीएम ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

*निजी क्षेत्र की खेल अकादमियों को देंगे मदद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की खेल अकादमियों को भी मदद देगी। इसके लिए सरकार ने अपनी खेल नीति में परिवर्तन किया है। इससे खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के प्रयास को और व्यापकता मिलेगी।

सीएम योगी सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अबतक निजी क्षेत्र की खेल अकादमियों को सरकारी मदद नहीं मिलती थी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नीति में बदलाव करते हुए उन्हें मदद देने की व्यवस्था बनाई है। कारण, कई खिलाड़ी निजी अकादमियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े हैं। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता का उदाहरण देते हुए कहा कि गांव के निजी अखाड़ों से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई पहलवान यहां अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निजी अकादमियों को सरकार का सहयोग मिलने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए और अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान, सांसद खेल स्पर्धा व फिट इंडिया मूवमेंट से गांव-गांव खेल और खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन मिला है, उसका परिणाम है कि आज हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। देश में विगत नौ सालों से खेल खिलाड़ियों को व्यापक मंच भी मिला है। सीएम ने कहा कि भारतीय मनीषा में शरीर को धर्म का साधन माना गया है। इसलिए शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है और स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेल सचिव सुहास एल वाई की सराहना करते हुए बताया कि वह पैरा ओलंपिक के मेडल विजेता भी हैं।

खेल की गतिविधियों को बढ़ा रही सरकार

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल के प्रति रुचि व खेल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर स्टेडियम व ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 2 अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, 77 स्टेडियम, 68 बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हाल, 39 तरणताल, 14 सिंथेटिक हॉकी मैदान, 36 जिम, 3 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, 19 डोरमेट्री, 16 बास्केटबॉल स्टेडियम, 11 कुश्ती हाल, 11 वेटलिफ्टिंग हाल बनाए जा चुके हैं। तीन स्पोर्ट्स कॉलेज व 44 क्रीड़ा छात्रवासों के जरिये कई प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश के पहले और विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है।

ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़ रुपय

सीएम योगी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलंपिक एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये देने की व्यवस्था है। ओलंपिक की टीम स्पर्धा में यह राशि क्रमश: 3, 2 व 1 करोड़ है। एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। कामनवेल्थ खेल तथा विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को 1.5 करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख व कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी तरह सैफ खेलों में एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता को 6 लाख, रजत पदक विजेता को 4 लाख तथा कांस्य पदक विजेता को 2 लाख रुपये मिलेंगे। टीम स्पर्धा में यह धनराशि क्रमश: 2 लाख, 1 लाख व 50 हजार रुपये होगी। सीएम योगी ने बताया कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 10 लाख तथा एशियन गेम्स व कामनवेल्थ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी इंतजाम है।

खिलाड़ियों को प्रतिमाह वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल रत्न व खेल के क्षेत्र में पदम् पुरस्कार करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सरकार ने प्रतिमाह 20 हजार रुपये वित्तीय सहायता की व्यवस्था की है। इसके साथ ही अशक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये, राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 6 हजार तथा राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को प्रतिमाह 4 हजार रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पुरुष वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार तथा महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देती है। इसके तहत लक्ष्मणजी व रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा के साथ खिलाड़ियों को 3.11 लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाती है।

सीएम योगी ने दी नागपंचमी की बधाइर्

मुख्यमंत्री ने सभी को नागपंचमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि नाग पंचमी प्रकृति पूजन व आध्यात्मिक शक्ति पूजन का पर्व है। यह भारतीय परंपरा के अनुसार जीव-जंतुओं के प्रति अनुराग व करुणा का भाव प्रदर्शित करने का भी माध्यम है।

सीएम योगी ने बढ़ाया पहलवानों का उत्साह

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार व उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु खिताब के लिए फाइनल मुकाबले का अवलोकन किया और ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के जोंटी को 1.01 लाख रुपये व गदा, उप विजेता एनई रेलवे के वीरेश कुंडूको 51 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश कुमार का खिताब जीतने वाले स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के सौरभ यादव को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता डीएलडब्ल्यू के बघेल यादव को 25 हजार, वीर अभिमन्यु खिताब जीतने वाले बड़हलगंज के आदित्य यादव को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता गोरखपुर छात्रावास के विनीत को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वॉलीबॉल खिलाड़ी युवराज प्रताप सिंह, कुश्ती के सौरभ यादव व टेनिस बाल के खिलाड़ी अमन राज को भी सम्मानित किया।

सीएम योगी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा यूपी : खेल मंत्री

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकास के हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान बन रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खेल प्रेम का उल्लेख करते हुए कहा कि पहलवानों को अवसर उपलब्ध कराने में गोरखनाथ मंदिर में होने वाली पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा भारत को विश्व गुरु बनाने की है।

इस मंशा को पूरा करने के लिए युवाओं का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। पीएम और सीएम ने खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए संसाधन, पुरस्कार से लेकर नौकरी तक, हर प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। कुश्ती प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रदेश शासन के खेल सचिव सुहास एल वाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज से राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजनों का भी शुभारंभ हुआ है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास परिषद के अध्यक्ष रमाकांत निषाद, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।

*गोरखपुर पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, योजनाओं पर की चर्चा*

गोरखपुर। गोरखपुर पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बाल संरक्षण बाल अधिकार सहित अन्य योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

वहीं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर भी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही जल जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने व बच्चों को दवाइयां का सेवन करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर सीडीओ संजय कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह बीएसए रामेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*बाल आयोग के अध्यक्ष ने पोषण के साथ दिया फाइलेरिया उन्मूलन का संदेश*

गोरखपुर।राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने महानगर के शिवपुर सहबाजगंज आंगनबाड़ी केंद्र का सोमवार दौरा किया। उन्होंने वहां सम्पन्न गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान पोषण के साथ साथ फाइलेरिया उन्मूलन का भी संदेश दिया। उन्होंने दो गर्भवती की गोदभराई की और दो बच्चों का अन्नप्राशन भी करवाया।

आयोग के अध्यक्ष ने उपस्थित लाभार्थियों से बात की और सरकार की पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मातृ और बाल पोषण संबंधी सेवाओं को जारी रखा। यह सेवाएं जन जन तक निर्बाध गति से जारी हैं। इसके साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आशा, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर दवा खिला रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही लोग इस दवा का सेवन अवश्य करें। इससे फाइलेरिया से बचाव होगा।

गर्भवती आकांक्षा शर्मा (22) और रीतु यादव (21) ने बताया कि उन्हें फल व पुष्टाहार की पोषण पोटली दी गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि पौष्टिक खानपान का ध्यान देना है। गर्भावस्था में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन नहीं करना है।

छह माह की बच्ची आरूषी की माता अंजू और अयान की माता इंद्रावती ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर आने पर बताती हैं कि बच्चे को छह माह तक सिर्फ स्तनपान करवाना है। छह माह से दो वर्ष की आयु तक स्तनपान के साथ पूरक आहार भी देना है। अन्नप्राशन के जरिये पूरक आहार की शुरूआत की गयी है। स्तनपान कराने वाली महिलाएं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर सकती हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामेंद्र, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, उमा सिंह, केंद्र की कार्यकर्ता मंजू देवी और सहायिका शांति देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

*जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकताओं ने मनाई स्व. राजीव गांधी की जयंती*

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के महानायक राजीव गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि 20 अगस्त को हमारे प्रिय नेता का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है इस कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े नेता और गांधी परिवार के सदस्य और देश के समस्त कांग्रेस जन इसे मनाते हैं स्वर्गीय राजीव गांधी जी की शख्सियत अपने आप में एक अलग छवि को दशार्ता है।

आज अगर देखा जाए तो कंप्यूटर क्षेत्र हो या मोबाइल हो बगैर इसके किसी का कोई काम नहीं होने वाला. गैर कांग्रेसी सरकारों ने कहा था कि कंप्यूटर यदि आ गया तो देश के काम करने वाले लोग बेकार हो जाएंगे. लेकिन यह गलत साबित हुआ है आज अगर कंप्यूटर ना हो किसी भी क्षेत्र में तो क्या काम हो सकता है यह सोच स्वर्गीय राजीव गांधी जी की थी. 18 साल के नौजवानों को मताधिकार का अधिकार दिलाने वाले कौन थे हमारे नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी थे।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी जितेंद्र पांडे जी ने कहा कि आज इस देश में नवोदय स्कूल को लाखों की संख्या में देश में कांग्रेस की हुकूमत में खुलवाकर जो काम हमारे स्वर्गीय नेता ने किया है वह बेमिसाल है। वर्तमान की भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है बहुत से लोग महंगी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते थे तो स्वर्गीय राजीव गांधी जी को खुलवाएं हुए तमाम स्कूलों में लोग आज सस्ती फीस देखकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं यह ऐतिहासिक कम किसने किया कांग्रेस ने किया हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने किया।

देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाने का काम हमारे स्वर्गी नेता ने किया हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व प्रत्याशी ग्रामीण देवेंद्र निषाद डॉक्टर पी एन भट्ट महेंद्र नाथ मिश्रा राजेश तिवारी आलोक शुक्ला विनोद त्रिपाठी विक्रांत सहानी संदीप गोरखपुरी धर्मराज चौहान तस्लीम आलम गुलाम ताहिर रामसमुझ सावरा अशोक कश्यप डॉ पंकज राय निजामुद्दीन खान गुड्डू अमीन अंसारी प्रभा चतुवेर्दी देवेंद्र कुमार धनुष प्रदीप नाथ शुक्ला राजकुमार यादव राम नगीना साहनी पीर मोहम्मद रामनाथ साहनी अभय नंदन द्विवेदी राजकुमार यादव आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।

*पानी में डूबे चरवाहे की मौत पर भड़के लोग, शव सड़क पर रखकर किया चक्का जाम*

खजनी। गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी अंतर्गत बदरां गांव में भैंस चराने गए चरवाहे शिव बिहारी पाल की बड़े गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। आज शव फूल कर पानी की ऊपरी सतह पर आने के बाद बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढे में डूबने का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन और लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही कंपनी यूपीडा को घटना का जिम्मेदार बताया। लोगों ने बताया कि सभी के विरोध के बावजूद 5 फुट गहरी खुदाई की बात करते हुए 20 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। जिससे गांव के श्याम बिहारी पाल की मौत हो गई।

घटना के बाद देर तक तहसील प्रशासन और परिजनों के बीच समझौते के लिए बातचीत चली। किंतु उग्र ग्रामीणों को यूपीडा के ठेकेदार पर विश्वास नहीं हुआ। लोगों ने शव को खजनी सिकरीगंज मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। बता दें कि देवघटा निवासी श्याम बिहारी पाल 50 वर्ष बीते शनिवार को भैंस चराने गए थे। भैंस यूपीडा के द्वारा लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी के गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई। अपनी भैंस को बचाने में श्याम बिहारी पाल भी शनिवार को अपरान्ह लगभग 3 बजे गहरे पानी में डूब गए।

बताया गया कि यूपीडा के ठेकेदार द्वारा विरोध के बावजूद 13 फुट मिट्टी निकाल ली गई। विरोध करने पर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने हनक दिखाते हुए विधिक कार्रवाई की धमकी दी। जिससे मजबूर ग्रामीण शांत हो गए थे। ग्रामप्रधानों ने बताया कि तहसील प्रशासन और ठेकेदार द्वारा मात्र 2 मीटर मिट्टी निकालने की बात कही गई थी। लेकिन 2 मीटर की जगह लगभग 4 मीटर (13 फुट) से ज्यादा मिट्टी निकाल ली गई है।

जबकि तय मुआवजा ?30 हजार प्रति एकड़ मिट्टी का देने की बात कही जा रही थी। लेकिन किसी भी ग्रामसभा के खाते में अब तक एक भी पैसा नहीं भेजा गया है।इस संदर्भ में तहसील के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। बताया गया कि सभी गांवों में मिट्टी निकालने में यही खेल हुआ है। ठेकेदार और तहसील प्रशासन ने मिटटी का पैसा या तो स्वयं ले लिया है या सिर्फ कुछ गांवों में भेजने की बात कही जा रही है। किन्तु ग्रामप्रधानों के अनुसार अभी तक ग्रामसभाओं के ग्रामप्रधानों के खाते में कहीं भी एक भी पैसा नहीं भेजा गया है।

इस संबंध में तहसील के अधिकारी कोई बात करने के लिए तैयार नहीं। लोगों ने बताया कि श्याम बिहारी पाल की मौत पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। ग्रामीण तहसील प्रशासन को दोषी मानते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा या फोर्थ क्लास की नौकरी की बात की लेकिन यूपीडा ठेकेदार के सहयोग से आंशिक आर्थिक मदद लेने के लिए तैयार नहीं हुए। शव को रोड़ पर रखकर जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।

एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया परिजनों को आर्थिक मदद देने की बात चल रही थी।लेकिन परिजन नहीं माने सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए।आखिरकार यूपीडा ठेकेदार द्वारा 5 लाख रुपए नकद मुआवजा देने और मृतक आश्रित परिवार को नौकरी देने के लिखित आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ।

*महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालया पर मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती*

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में भारत रत्न युवा पूर्व प्रधानामंत्री राजीव गांधी का 79वॉ जन्म दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बड़गो स्थित महानगर कार्यालय पर मनायी गयी। इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी के द्वारा देश हित में किये गये कार्ययोजना का हैण्डबिल आम जनमानस को जागरूक करने के लिए वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी युवा प्रधानमंत्री थे। आधुनिक भारत के निमार्ता संचारक्रांति, पंचायतीराज, सूचना क्रांति के जनक थे। उन्होंने युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया था, इनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में देश तीव्र गति से बढ़ रहा था, उनकी मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई थी, भारत के विकास का पहिया थम गया, ऐसे महान विभुति के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस जन इनके बताये रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित होते है।

कार्यक्रम में सर्वश्री महानगर उपाध्यक्ष तस्लीम आलम अंसारी, प्रमोद कुमार निषाद, गुलाम ताहीब, राकेश मौर्या, प्रभात चतुवेर्दी, जितेंद्र विश्वकर्मा, आरीफ नसर, ईं0 सतीश कुमार, राज कुमार, रामबिहारी गौढ़, रूदल कुमार, राज सैनी, सुरेल अंसारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

*शहीद की स्मृति में ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्मित संपर्क मार्ग और आर.ओ प्लांट का किया लोकार्पण*

खजनी/ गोरखपुर। पिपरां गांव के निवासी रहे शहीद भरत सिंह की स्मृति में ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्मित संपर्क मार्ग और आर.ओ प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जीवित रहने के लिए स्वच्छ पेयजल हमारी पहली जरूरत है। देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिक हंसते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर देते हैं ऐसे ही शहीद भरत सिंह की स्मृति में आज यहां संपर्क मार्ग और आर.ओ. प्लांट का लोकार्पण करना मेरे लिए गौरव की बात है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिपरां गांव में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने गांव के शहीद भरत सिंह की पूण्यस्मृति में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रोड और आर.ओ. प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शहीद भरत सिंह की धर्मपत्नी बबिता सिंह और प्रमुख को ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने फूल माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंद्रकुमार सिंह सोनू, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश सिंह,सचिव रामपाल, विनय पासवान शिक्षक नेता राजेश पांडेय ग्रामप्रधान सत्येंद्र बहादुर सिंह,राम अशीष बेलदार,सोनू पांडेय, संतोष तिवारी,अनिल पांडेय,संजय सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय,विरेंद्र कुमार समेत दर्जनों ग्रामवासी महिलाएं और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

*स्वास्थ्य मेला में 589 मरीजों की निशुल्क जांच, मुफ्त दवाएं भी वितरित*

गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान (आयुर्वेद कॉलेज), आरोग्यधाम बालापार के तत्वावधान में रविवार को वृहद स्वास्थ्य मेला और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि आयुर्वेद हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति की पुरानी परंपरा है जिससे मरीज बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक होता है। यह ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त मानव जीवन के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार स्वास्थ्य नियमों का पालन कर हम सभी लंबा जीवन जी सकते हैं। शिविर में कुल 589 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।

स्वास्थ्य मेला एवं जांच शिविर में पहुंचे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने मरीजों से चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर चिकित्सकों में डॉ. कृष्ण कुमार चौबे (एमएस), डॉ. राजेश पांडेय (एमडी मेडिसिन(, डॉ. रेनू गुप्ता (नेत्ररोग विशेषज्ञ), डॉ. परीक्षित देवनाथ (एमडी), डॉ. गिरधर वेदांतम (एमडी( डॉ. प्रदीप कुशवाहा, डॉ. भारत कुमार, डॉ. अर्पित मिश्रा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में रितिका के साथ 10 नर्सिंग छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत प्रबंधक जीके मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करें: जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव*

गोरखपुर। समाज में मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करेंगे और समाज में जन जागरूकता चित्रगुप्त मंदिर के माध्यम से हो जिससे वंचित समाज का उत्थान हो सकेगा।उक्त बातें चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा गोरखपुर क्लब में आयोजित 2023-24 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शपथ हमें कर्तव्य एवं अधिकार के साथ-साथ समाज हित में कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। योगी सरकार ने चित्रगुप्त मंदिर को पर्यटक श्रेणी में करके हम सभी का सम्मान बढ़ाया है और चित्रगुप्त मंदिर के विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों का स्वागत सभा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। सभी अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति और अतिथियों के लिए स्वागत गीत निधि, नीतू, श्वेता द्वारा किया गया।

महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष सती कुमार वर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रणधीर श्रीवास्तव मंत्री शुभेंदु सिंह श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव अमरीश श्रीवास्तव आशीष रंजन वर्मा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, वित्त समिति के सदस्य हरिनंदन श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अंकुर कुमार श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संपदा समिति के सदस्य रंजन श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, कार्यकारिणी में सदस्य विवेक कुमार अस्थाना, अमरनाथ श्रीवास्तव, उमेश चंद श्रीवास्तव, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, वैद्य अरुण श्रीवास्तव, विष्णु स्वरूप श्रीवास्तव, अमर चंद श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तवा, मनोज श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, फूलचंद श्रीवास्तव, रघुनाथ श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, अभिलाष श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव सहित 125 सदस्यों को अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में मंदिर सभा के उत्कृष्टता के लिए कार्य और समाज हित के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करूंगा, जिससे कायस्थ बंधुओं के उत्थान कड़ी बने। जो कायस्थ बंधु आर्थिक रुप कमजोर होगें उनको यथा संभव मदद, मंदिर सभा द्वारा निर्धन लड़कियों की शादी के लिए सहयोग एवं कायस्थ युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रोत्साहित करने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व अजय कुमार श्रीवास्तव "अतुल", कमलाकांत श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, सुनील श्रीवास्तव, राजेश चंद्रा, शशि श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, शानू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।