/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने किया रोड जाम* Gorakhpur
*प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने किया रोड जाम*

खजनी तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के मझगवां में बिजली की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लकड़ियां आदि रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

बेलघाट के विधानपार पावर हाउस के संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन मझगांवा गांव के निवासी राम भोले यादव कि बिजली का करंट लगने से मौत गई। हालांकि उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बेलघाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजू कुमार वर्मा और नायब तहसीलदार बेलघाट ने परिजनों के मुआवजे का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम को जानकारी दी गई कि घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एसडीएम ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन को कड़ी चेतावनी भी दी और मानवीय संवेदनशीलता के मामले में इस प्रकार संवेदनहीनता दिखाने पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं दोनों लड़कियां बड़ी और लड़के छोटे हैं।

*बदलते गोरखपुर को फोटो के जरिए किया गया प्रदर्शित*

गोरखपुर- दो दिनों तक चलने वाले फोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं क्लीकर्स के संयुक्त तत्वावधान में बदलते गोरखपुर से संबंधित फोटोग्राफ पर आधारित दो दिवसीय ‘‘ट्रांसफॉर्मिंग गोरखपुर” विषय पर कैमरा फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन बृहस्पतिवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा किया गया था। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि गोरखपुर के बदलते परिदृश्य को फोटो के जरिए दिखाने का जो आयोजक द्वारा किया गया है वह बेहद ही सराहनीय कार्य है। गोरखपुर जिस तरह से बदल रहा है आने वाली 2 सालों के बाद गोरखपुर की दिशा व तस्वीर जो दिखाई देगी वह कैमरों में कैद फोटो में ही प्रदर्शनी के द्वारा आने वाली पीढ़ियों को दिखाया जा सकता है कि हमारा गोरखपुर पहले कैसा था और आज कैसा है।पुरस्कार वितरण से पहले मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।कार्यक्रम के संयोजक संगम दूबे आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

प्रदर्शनी में लगाए गए एक से बढ़कर एक फोटोग्राफ

प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक फोटोग्राफ लगाए गए हैं। इसमें गोरखपुर की सुंदर तस्वीरों को सहेजकर भावी पीढ़ी के लिए एक विरासत के रूप में सहेजने का प्रयास किया गया है। रामगढ़ताल, गोरखनाथ मन्दिर, राप्ती नदी के तट, तीज-त्योहार, रीति-रिवाज व वन्य जीवों की तस्वीरों ने जनमानस को आकर्षित किया। संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ यशवन्त सिंह राठौर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

*युवा संवाद- भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन*

गोरखपुर। नवभारत निर्माण ट्रस्ट एंव नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय) के संयुक्त तथा ध्यान में युवा संवाद- भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन 18 अगस्त 2023 जिला स्तर पर गंगोत्री देवी महाविद्यालय बेतियाहाता गोरखपुर में आयोजित हुआ ।

जिसके तहत पंच प्रण बिंदु ( विकसित भारत का निर्माण, एकता एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य, विरासत पर गर्व ) पर उपस्थित वक्ता एवं अतिथि गढ़ ने व्याख्यान दिया जिनसे कॉलेज एवं शहर के युवा प्रतिभागियों से संवाद किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ।

कार्यक्रम की अध्यक्ष व गंगोत्री देवी महाविद्यालय की संरक्षक रीना त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक यशवंत सिंह , गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्र सिंह , समाज सेविका सुधा मोदी , कनक हरि अग्रवाल , नवीन पांडे संग नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमदित्य नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

सरस्वती वंदना स्वागत गीत के बाद सभी अतिथि गढ़ का सम्मान होने के बाद नेहरू युवा केंद्र के तरफ से अमन सिंह ने कार्यक्रम के बारे में व्याख्यान दीया तत्पश्चात सभी अतिथि गण द्वारा क्रमशः युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम के पंच प्रण, विकसित भारत का निर्माण, एकता एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य, विरासत पर गर्व, के सभी चिन्हित बिंदुओं पर अपना व्याख्यान देने के साथ ही साथ युवाओं से संवाद कर उनकी विचारधाराओं को जाना और व्याख्यान से संबंधित प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के अतिरिक्त अन्य अतिथि गण- शुद्धीकरण नशा मुक्ति केंद्र से निखिल पावल जी, सेंट एंड्रयूज की फैशन डिजाइनर की हेड ऑफ डिपार्टमेंट सबा जी, योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी, संतोष जायसवाल जी को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

युवा संवाद भारत 2047 के कार्यक्रम के कुछ नवभारत निर्माण ट्रस्ट की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता- गोलू तिवारी,श्वेता मिश्रा,अरुण यादव,श्वेता सिंह,जितेंद्र प्रजापति, प्रिंस गुप्ता, पाटेश्वरी सिंह के साथ गंगोत्री देवी महाविद्यालय की श्वेता जी के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम आभार ज्ञापन हेतु नवभारत निर्माण ट्रस्ट के विक्रमादित्य नारायण सिंह ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

*पूर्वोत्तर रेलवे सचिव महाप्रबंधक का स्थांतरण किया गया विदाई*

गोरखपुर।आज पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सचिव  डी के खरे का स्थानांतरण हो जाने पर राष्ट्रीय रेल सलाहकार भूपेंद्र पांडेय द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर श्री खरे का गर्मजोशी के साथ विदाई किया गया । 

विदाई समारोह में राष्ट्रीय सलाहकार के सहयोगी 

पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य महेश्वर प्रसाद द्विवेदी कुमारी प्रिया शुक्ला अरविंद कुमार सिंह मनोज कुमार राव भी उपस्थित रहे श्री पांडे ने महाप्रबंधक सचिव डीके खरे को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर विदा किया ।

श्री पांडे ने कहा कि हम आपसे आशा करते हैं कि जिस तरह पूर्वोत्तर रेलवे को विकास के पद पर ले जाने के लिए आप ऊर्जावान होकर अग्रसर होकर कोरोना काल में तत्पर होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता जिसके लिए आप को पूर्वोत्तर रेलवे का हर कर्मचारी आपको सदैव याद करता रहेगा आप आगे भी ऊर्जावान होकर कार्य करते रहेंगे।

*पांच बार विधायक व मंत्री रहे अजय राय को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मनाया जश्न*

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार विधायक और प्रदेश में सरकार में मंत्री रहे चुके कांग्रेस नेता अजय राय को पार्टी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला और महानगर में खुशी से जश्न मनाया गया।

लोगों में मिठाइयां बांटी गई। अजय राय जी को बहुत-बहुत बधाई उनके मनोनयन से उत्तर प्रदेश संगठन में मजबूती आएगी और कार्यकर्ताओं में नए विश्वास और ऊर्जा आएगी अजय राय के नेतृत्व में संगठन मजबूत कर 2024 में सरकार बनाएंगे।

इसके लिए हम अपने शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार व्यक्त करते हैं। इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर हम सब एकजुट होकर के सरकार बनाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार की झूठी नीतियों को जनता में बताएंगे।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम प्रशासन प्रभारी ,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडे संगठन प्रभारी , जिला महासचिव प्रवीण पासवान अशोक कश्यप देवेंद्र निषाद धनुष ऋषि चंद गुप्ता निर्मला गुप्ता प्रमोद निषाद प्रभात चतुर्वेदी राकेश मौर्य चौधरी एजाज हुसैन गुलाम ताहिर श्यामानंद अध्यक्ष जितेंद्र बौद्ध एडवोकेट सतीश कुमार गौतम शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

*फाइलेरिया उन्मूलन महाअभियान में जुटा स्वास्थ्य विभाग*

खजनी। गोरखपुर। प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग और जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे के निर्देश पर दिनांक 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चल रहे अभियान में पीएचसी के पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम गांवों में पहुंच कर सभी को फाइलेरिया से बचाव के लिए डीसी दवा की खुराक खिला रहे हैं।

अभियान में टीम के साथ पीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद द्वारा गांव के लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

क्षेत्र के बघैला, सतुआभार, कटघर, छताईं, रूद्रपुर,खुटभार,खुटहना, सरयां तिवारी,बंदुआरी,मंझरियां, भरोहियां आदि दर्जनों गांवों में पहुंच कर स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को अपने सामने दवा खिलाई।

पीएचसी के एमओआईसी डॉ प्रदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया की बीमारी

फ्युलेक्स और मैनसोनाइडिस प्रजाति के मच्छरों के काटने से होती है।

जिसमें मच्छर एक धागे समान सूक्ष्म परजीवी को हमारे शरीर में छोड़ता है। यह परजीवी हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है लेकिन यदि 5 वर्ष तक नियमित दवा की खुराक खा ली जाए तो इससे बचाव हो जाता है।

*फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशियों को ठगने वाले 8 अपराधियों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर। आईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह देखरेख में गोरखपुर की साइबर थाना ने अंतरराष्ट्रीय काल सेंटर चलाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक मधु नाथ मिश्रा एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक भैया छविनाथ सिंह साइबर थाना की टीम ने अनिक दत्ता आकाश गुप्ता आशीष पांडे कादिर अली धीरज कुमार इकरामुल राहुल राजन कुमार को गिरफ्तार किया।

फरार चल रहे आदित्य मिश्रा विनोद जुनैद अश्विनी को बहुत ही जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

*एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

गोरखपुर। गोरखपुर के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल परिसर में शुक्रवार को एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण हुआ।

साथ ही स्कूल के बच्चों को स्वच्छता व प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्राकृतिक की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है। जंगलों की कमी होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज जैसे पार्टिकुलर परिणाम हमारे समकक्ष आ रहे हैं वातावरण का समय बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अभियान चलाए जाना अति आवश्यक है ।

एनडीआरएफ के रेस्क्यूर मौजूद रहे और स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर राजेश कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर मिस्टर संदीप कुमार,

प्रिंसिपल मिस्टर वीसी चाको

एवं एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर अफरोज खान एवं अन्य अध्यापकगण और स्कूल के समस्त स्टूडेंट विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया ।

इस "वृहद वृक्षारोपण अभियान" सरकार द्वारा वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके इस कार्यक्रम में शामिल कर पृथ्वी की हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है। जितने अधिक पेड़ होंगे उतना ही वातावरण स्वच्छ एवं अच्छा होगा।

*स्वरक्षा अभ्यास से गंभीर स्थितियों से बच सकते हैं दिव्यांग कुष्ठ रोगी-डॉ भोला*

गोरखपुर। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को प्रतिदिन स्वरक्षा अभ्यास करना चाहिए और अपने घावों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। ऐसा करने से गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है ।

उक्त बातें कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के जिला परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने कहीं । वह स्वास्थ्य विभाग और एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ से दिव्यांग हुए रोगियों के परामर्श सत्र को चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सम्बोधित कर रहे थे ।

गुरूवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि समय से पहचान और इलाज होने जाने से कुष्ठ के कारण होने वाली दिव्यांगता से बच सकते हैं।

जिला परामर्शदाता ने कहा कि जिला कुष्ठ रोग निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव के दिशा निर्देशन में प्रत्येक ब्लॉक में वर्ष में कम से कम चार कैम्प लगा कर दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को प्रभावित अंग की देखभाल करने के बारे में बताया जाता है ।

चरगांवा ब्लॉक में फाउंडेशन के सहयोग से एक वर्ष के भीतर पांच कैम्प लगाए जा चुके हैं। गुरूवार को सम्पन्न कैम्प में 31 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों ने हिस्सा लिया । कैम्प के जरिये सेल्फ केयर किट, एमसीआर चप्पलें व स्प्लिंट देने के अलावा व्यायाम के बारे में भी बताया जाता है ।

कुष्ठ से अंगुलियों की दिव्यांगता के मामलों में दो वर्ष के भीतर सर्जरी कराई जा सकती है। यह सर्जरी 50 वर्ष से कम उम्र तक ही संभव है । सर्जरी की सुविधा तो सरकारी प्रावधानों के तहत उपलब्ध है ही, इसके मरीज को 12000 रुपये श्रम ह्रास के लिए दिये जाते हैं ।

कैम्प में आए रामकृपाल (50) ने बताया कि उन्हें 35 वर्ष की उम्र में ही कुष्ठ हो गया था लेकिन वह झोलाछाप से इलाज करवाते रहे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने में उन्होंने देरी कर दी, जिसकी वजह से वह दिव्यांग हो गये। उनके बायें पैर में दिव्यांगता है ।

कैम्प में आने की वजह से उन्हें कई मदद मिली है। साल भर में दो बार उन्हें एमसीआर चप्पल दी जाती है । प्रति माह 3000 रुपये पेंशन के तौर पर भी मिल रहे हैं । प्रभावित अंग की देखभाल का तरीका सिखाया गया है जिससे काफी आराम मिला है।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि विपिन सिंह और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आसिफ ने दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को बताया कि वह दिव्यांगता का यूनिक आईडी कार्ड विभाग के सहयोग से बनवा लें ताकि निर्बाध गति से पेंशन मिलती रहे। कुष्ठ से दिव्यांग हुए लोगों को सरकारी प्रावधानों के तहत दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाएं दी जाती हैं ।

लक्षण दिखते ही करें सम्पर्क

चरगांवा ब्लॉक के नान मेडिकल असिस्टेंट विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगर शरीर पर कोई सुन्न दाग धब्बा है जो चमड़े से हल्के रंग का है तो यह कुष्ठ हो सकता है । इसकी जांच हो जाने पर सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध है । दवाएं भी ब्लॉक स्तर से मिल जाती हैं ।

प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद भी लापरवारी बरतने पर कुष्ठ दिव्यांग बना सकता है । दिव्यांग कुष्ठ रोगी सामान्य पानी में अपने प्रभावित अंग को भिगो कर तेल लगाते हैं तो घाव बनने की आशंका कम हो जाती है । इस स्वरक्षा अभ्यास को प्रतिदिन करना चाहिए।

*वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला में शून्य छाया दिवस के बारे में आम जन व विद्यार्थियों को दी गई जानकारी*

गोरखपुर। विधार्थियों और आम जन मानस को ज़ीरो शैडो डे या शून्य छाया दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर में वर्कशॉप/ सेमिनार का आयोजन किया गया इस दौरान खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी का अपने अक्ष घूमना जो अपने ऑर्बिटल प्लेन पर 23.5 अंश पर झुके होने के कारण ही मौसम/ सीज़न में बदलाव के कारक होते हैं।

इसी प्रकार साल में दो बार जब सूर्य की किरणें पृथ्वी के कुछ ख़ास हिस्सों /स्थानों पर लम्बबत पड़ती हैं तब उस स्थान विशेष पर कुछ ख़ास समय के लिए किसी भी वस्तु की छाया नज़र नही आती है, इसे ही खगोल विज्ञान की भाषा में ज़ीरो शैडो डे /शून्य छाया दिवस कहा जाता है, जो अलग अलग स्थानों पर अलग अलग समय में होता है।

जैसे कि 18 अगस्त 2023 को बेंगलुरू, मंगलुरु ब उसके आस पास के अन्य स्थानों/ क्षेत्रों में दिखाई दिया, नक्षत्र शाला में इस खगोलीय घटना पर सेमिनार के दौरान इसकी विस्तार से जानकारी दी गई, ।