/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय में पंच प्रण के तहत शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ* Gorakhpur
*अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय में पंच प्रण के तहत शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ*

गोरखपुर। अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय विष्णु मंदिर गोरखपुर में अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला के अनुक्रम में अमृत काल के पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रार्थना सभा स्थल पर किया गया।

पंचप्रण कार्यक्रम भारतवर्ष के गरिमा पूर्ण स्वतंत्रता के 75 वर्ष से प्रारंभ होकर आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष तक अनुक्रम है। अमृत काल का तात्पर्य सुनहरे स्वर्णिम भविष्य के सशक्तिकरण और युवा शक्ति के और भारत के विश्व गुरु बनने के और बढ़ते भारतीय समाज को समर्पित है। विद्यालय प्रबंध समिति के निर्देशन में प्रधानाचार्य हरि नारायण के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी दीप्तिमान द्वारा पच प्रण शपथ का वाचन किया।

विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सुसज्जित अमृत कलश का मनोहरी सुसज्जित अलंकार किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरिनारायण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा उन्नत भारत के निर्माण में अपने विद्या और कौशल को समर्पित करने का आह्वान किया जिससे भारत विश्व गुरु के रूप में ख्याति लब्ध हो।

इस पावन अवसर पर मंत्री समरेंद्र जैन वरिष्ठ सदस्य अमितेंद्र जैन शिक्षक गण सुशील सिंह धनंजय सिंह देवेंद्र भट्ट प्रभारी बालिका संवर्ग बेला सिन्हा उर्मिला यादव कविता सिंह प्रियंका सिंह एवं डॉक्टर सिद्धार्थ ओझा प्रमोद मिश्रा ओंकार नाथ सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं स्काउट प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी मनीष उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा ऊर्जावान विद्यार्थियों के समर्पण से ओजस्वी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीप्तिमान श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

*गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की उठी मांग*

गोरखपुर। विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम पूर्व विधायक केदार सिंह सैथवार के सिविल लाइन स्थित आवास में किया गया। जिसमें मुख्य आतिथि के रूप में पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राकेश कुमार सैथवार विशिष्ट आतिथि के रूप में ई0 राम अवध गोंड,भोला प्रसाद गोंड, जुगेश प्रताप गोंड़,अमरेंद्र गोंड रहे।

कार्यक्रम अध्यक्षता सीताराम गोंड एवं संचालन अभिषेक गोंड एवं दुर्गेश गोंड ने किया।

मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि आदिवासी दिवस बधाई देते हुए उनके द्वारा देश के योगदान पर जल, जंगल, जमीन पर लगातार मेहनत करतें रहे है,एवं गोंड समाज विगत कई वर्षों से झला जा रहा हैं, अब गोंड समाज संगठित हो करकें और मजबूती के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ेगा।

विशिष्ट आतिथि ई0 राम अवध गोंड़ एवं ने कहा कि गोंड़ समाज आज अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने में कड़ी मेहनत कर रहा है,हमारे लोगो के संघर्ष को दबाया जा रहा हैं, अब यह स्वीकार नही होगा विश्व भर में आदिवासियो पर अन्याय खास करकें उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र न देना गोंड समाज के साथ धोखा है।

अध्यक्षता करते हुए सीताराम गोंड ने कहा कि आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई गोंड समाज एक नए संघर्ष की तैयारी में लगा हुआ है हमारे समाज पर अब अन्याय व उत्पीडम स्वीकार नही होगा हम एक होकर संघर्ष करेंगे ||

कार्यक्रम में सम्बोधित करतें हुए छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर हम प्रदेश सरकार से कहना चाहते है कि हर रोज आदिवासी गोंड/धुरिया समाज पर अन्याय बढ़ता जा रहा है,एक तरफ भाजपा सरकार गोंडों के वोट लेने के लिए केवल जाति प्रमाण पर बनानें का आश्वासन देती हैं, परन्तु अधिकारियों से बोल कर प्रमाण पत्र नही बनानें की बात करतें हैं, दूसरी तरफ गोंड समाज की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा एवं खेतों को जबरन हड़पा जा रहा हैं एवं आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, फर्जी मुकदमों में फ़साना एवं बेगुनाह को जेल भेजा जा रहा हैं, शिव शंकर गोंड ने कहा कि अब गोंड समाज चुप नही बैठेगा हमें एक जुट हो करकें अपनें हितों को लेकर संघर्ष करना होगा,यह सरकार गूँगी और बाहरी दोनों हैं, बड़ा आंदोलन करना होगा, हमारे युवा बच्चें शिक्षा पर विशेष ध्यान देतें हुए समाज मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रनेता प्रशान्त कुमार, योगेश कुमार गोंड,सुमित गोंड, मोतीलाल गोंड, बेचूँ लाल गोंड, लाल बहादुर गोंड,अंकित गोंड,मुनीब गोंड,बुद्धिराम गोंड, किशोर कुमार,अनिकेत गोंड, राहुल गोंड, राजमन गोंड, जुगनु गोंड, जंय प्रकाश गोंड, दिनेश गोंड, वगेश गोंड, रविकांत गोंड, नरसिंह गोंड,चन्द्र शेखर गोंड, सूरज गोंड, मोहन गोंड,मनीष रजंन,ध्रुव नारायण गोंड, रजनीकांत गोंड,राजन गोंड, जैनेंद्र कुमार गोंड, बेचूँ गोंड, रमा नंद गोंड आदि लोग सैकडों में उपस्थिति रहें |

*अमृत माटी कलश स्थापना, पंच प्रण शपथ ग्रहण एवं पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ*

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत संग्रहालय के प्रदर्शनी कक्ष में अमृत माटी कलश की स्थापना, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ एवं पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन किया गया। आज ही काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर काकोरी के बलिदानियों के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गयी।

उक्त अवसर पर संग्रहालय के कर्मचारी सर्वश्री शिवनाथ, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, राम कोमल, रामअशीष, वीरेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद सफी सहित सेवानिवृत्त कर्मी आनन्द कुमार राव, अशोक कुमार उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों में सर्वश्री सुभाष चन्द्र चैधरी, भोजपुरी के लोक कलाकार एवं भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र, हरिहरपुर, आजमगढ़, अमर सिंह श्रीवास्तव, ग्राम बखरैती, औरंगाबाद, मिन्नत गोरखपुरी, तिवारीपुर, अर्पिता सिंह, दक्षिण चैराहा, बांसगाॅंव, पवन कुमार ग्राम कोदवत, संतकबीर नगर, बृज लोक गायक बिहारी दूबे, ग्राम फुलवरिया तुर्कवलिया, लोकगीत बिरहा गायक रामहित यादव, ग्राम साहबगंज, पीपीगंज, लोकगीत बिरहा गायक राम राज मौर्य, ग्राम सभा लोहरपुरवा, कैम्पियरगंज, मनोज कुमार, ग्राम-लिखिया, पोस्ट-तुर्कवलिया अजीत अग्रवााल, सन्तोष यादव, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार ओझा, रविन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदरश, रंजीता धर दूबे, रीता देवी एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री सुशील गुप्ता, बबिता गुप्ता, मायाबाजार, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट निर्माता एवं कलाकार भास्कर विश्वकर्मा , अनीस राज, ग्राम दरगहिया, नन्दा नगर, शिवम कुमार ग्राम महुई, महराजगंज, कुलवन्त सिंह ग्राम- जानी, रसड़ा, बलिया आदि सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डा0 यशवंत सिंह राठौर ने गोरखपुर जनपद के समस्त कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों को पंचप्रण का शपथग्रहण कराते हुए ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की देशभ्ािक्तपूर्ण श्रृंखला की शुरूआत की तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*कांग्रेसियों ने मनाया क्रांति दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित*


गोरखपुर। 9 अगस्त क्रांति दिवस पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में जिला /महा नगर अध्यक्ष के तत्वाधान में मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष वृज बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार जिला /महानगर के तत्वाधान में मनाया गया।

जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह रहे महात्मा गांधी जी ने 9 अगस्त 1942 में अंग्रेजी भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को समानित किया गया।

जिसमे पंडित द्वारिका प्रसाद के पौत्र को चौरी चौरा कांड के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनासी तथा श्याम लाल जयसवाल संतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र को समानीत किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा जिला /महानगर अध्यक्ष तथा प्रदेश महा सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ,महानगर आशुतोष तिवारी जी ,प्रदेश महिला अध्यक्ष शहला अहरारी , आलोक मल,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडे,महेंद्र मिश्रा ,प्रवीन पासवान तौकीर आलम ,अनुराग पांडे , ज्ञान पांडे प्रमोद निषाद, संदीप गोरखपुरी ,निजामुदीन,सतेंद्र निषाद,धर्मराज चौहान,राहुल राय,रामनगीना साहनी ,प्रभात चतुर्वेदी।

*महायोगी गोरखनाथ विवि में दिलाई गई पंच प्रण शपथ*

गोरखपुर, 9 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संकायों में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन कर पंच प्रण शपथ ली गई।

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा पंच प्रण शपथ दिलाने के बाद डॉ. जशोबन्त डनसना ने राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उदयनाथ के द्वारा पंच प्रण शपथ के बाद अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह व कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पांडेय ने काकोरी काण्ड तथा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर छात्रों के बीच चर्चा की। कार्यक्रम में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ. विमल दूबे, कार्यक्रम समन्यवयक डाॅ. अखिलेश कुमार दूबे एवं विभागों के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*सपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के समस्त विधानसभाओं में अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रूप में मनाया*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रुप जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहजनवा, पिपराइच, कैंपियरगंज, खजनी, बांसगांव, चिल्लूपार, चौरीचौरा के प्रत्येक सेक्टर में मनाया गया।

चौरीचौरा विधानसभा के ब्रह्पुर ब्लॉक के जंगल रसूलपुर नंबर दो में सेक्टर प्रभारी जय कुमार साहनी की अध्यक्षता में हुई जन पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम मौजूद रहे जिलाध्यक्ष ने भारत में ब्रिटिश शासन की पूर्ण समाप्ति हेतु 9 अगस्त 1942, अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में "अगस्त क्रान्ति दिवस" पर देश की आज़ादी के लिए पूर्ण समर्पित एवं सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी लोग परेशान है किसान तबाह है और महिलाएं असुरक्षित हैं। यही नहीं छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। समाज में वैमनस्यता फैलाई जा रही है।

वही महानगर के गोरखपुर शहर व गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों की अध्यक्षता में जन पंचायत हुई रायगंज सेक्टर में हुई जन पंचायत की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी पार्षद अशोक यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव मौजूद रहे।

सभी सेक्टरों में हुई जन पंचायतों में अपने-अपने सेक्टर में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ नेतागण राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, जोन पदाधिकारी,सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी गण अपने अपने सेक्टर में मौजूद रहे।

सभी जन पंचायतों में पार्टी नेताओं ने समाजवादी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए माननीय अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहां की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान, एम्स के लिए जमीन, कमहरिया घाट पुल, नकहा ओवर ब्रिज, सूरजकुंड ओवर ब्रिज, गोरखपुर से सलेमपुर तक फोरलेन, गोरखपुर से निचलौल तक फोरलेन तथा सर्किट हाउस से एयर फोर्स तक फोरलेन, इंजीनियरिंग कॉलेज से तुर्रा नाले तक नाला निर्माण के लिए तथा विश्वविद्यालय वाणिज्य भवन के लिए बजट देने सहित अनेकों कार्य कराया।

सभी जन पंचायतों में स्थानीय स्तर की जन समस्याओं को लिखित रूप में एकत्र किया गया सभी जन समस्याओं को पार्टी के नेता गण पार्टी कार्यालय जनपद गोरखपुर को लिखित रूप में अवगत कराएंगे।

पार्टी जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, जिला महासचिव रामनाथ यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, निवर्तमान महानगर महासचिव सिंहासन सिंह यादव सभी लिखित रूप से प्राप्त जन समस्याओं को 30 अगस्त को बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर समय 10:30 बजे से होने वाली बैठक के उपरांत जनपद गोरखपुर के आला अधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं का समाधान कराएंगे तथा लिखित रूप प्राप्त जन समस्याओं के समाधान हेतु पार्टी नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।

*निषाद पार्टी की बैठक में आगामी स्थापना दिवस सहित कार्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी)का कार्यक्रम एनेक्सी भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। डॉ अमित कुमार निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी स्थापना दिवस, 31 अगस्त को क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट, और 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस पर प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था, निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ पार्टी का गठन हुआ था।

आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी अपना 08वां स्थापना दिवस, महायोगी मत्स्येंद्रनाथ की तपोभूमि और निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के गृह जनपद गोरखपुर में मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि अंग्रेजो द्वारा लगाए गये काले कानून जिसमे निषाद समेत 193 जातियां आजादी के 05 साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। इस अवसर पर निषाद पार्टी द्वारा 193 जातियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी बड़ा आयोजन करने जा रही है, और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी वृस्तृत चर्चा हुई।कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष संतोष साहनी व जगदीश निषाद जिलाध्यक्ष आरती निषाद गुंजा निषाद प्रभारी महेंद्र निषाद सूरज कृष्णा राजू सत्यनारायण रोहित बहादुर निषाद विजेंद्र सिंह वह अन्य।

*अज़ान प्रतियोगिता में मिला ईनाम, खिला चेहरा,इस्लाम धर्म के पहले मुअज्जिन हज़रत बिलाल का मनाया गया उर्स*

गोरखपुर। इस्लाम धर्म के पहले मुअज्जिन (अज़ान देने वाले) सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना बिलाल हबशी रदियल्लाहु अन्हु के उर्स पर क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। हज़रत बिलाल को शिद्दत से याद कर अकीदत का नज़राना पेश किया गया। मकतब इस्लामियात व मदरसा रजा-ए-मुस्तफा तुर्कमानपुर में अज़ान प्रतियोगिता हुई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उलमा किराम ने ईनाम से नवाजा।

मकतब की छात्रा मुस्कान परवीन ने अज़ान देने की विशेषताएं बताई। मो. फरहान, अलहम खान, मेराज हुसैन, मो. हसनैन, अली अकबर, तालिब हुसैन, अंजुम आरा, आतिफ ने अज़ान देकर अनुवाद बताया। अबू तलहा ने अज़ान के अहम मसाइल बताए। छात्रा खुशी नूर ने अज़ान का जवाब देने की फजीलत और शिफा खातून व कनीज़ फातिमा ने अज़ान व इकामत का जवाब देने का तरीका बताया। छात्रा नूर सबा ने हजरत बिलाल की जिंदगी पर रोशनी डाली।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि हज़रत बिलाल पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथियों में से थे। आप दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज्जिन हैं। आपका जन्म मक्का शरीफ में हुआ। आपके माता-पिता हबशा (अबीसीनिया/अफ्रीका) के रहने वाले थे। आप गुलाम थे और आपका शुमार दीन-ए-इस्लाम में दाखिल होने वाले अव्वलीन सहाबा किराम में होता है। आपने तीस साल की उम्र में दीन-ए-इस्लाम कबूल किया। आपके मालिक को जब इसका पता चला तो उसने आप पर बहुत जुल्म ढ़ाया। आपको गर्म रेत पर लिटाकर आपके ऊपर बड़ा भारी पत्थर रखा जाता था। हज़रत बिलाल ने हर तकलीफ बर्दाश्त की मगर इस्लाम और दामने मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को न छोड़ा और इश्क-ए-मुस्तफा का सबूत दिया। पैग़ंबरे इस्लाम के हुक्म पर हज़रत सैयदना अबू बक़्र सिद्दीक़ ने भारी कीमत देकर आपको गुलामी से आज़ाद करवाया। हज़रत बिलाल बहुत इबादतगुजार थे।

कारी मो. अनस रजवी ने कहा कि हज़रत बिलाल ने जंगे बद्र और दूसरी तमाम जंगों में शिरकत की। पैग़ंबरे इस्लाम ने हज़रत बिलाल को मुअज्जिन मुकर्रर किया। आप हमेशा पैग़ंबरे इस्लाम के साथ रहते थे। जब मक्का फतह हुआ तो आपने काबा शरीफ पर अज़ान दी। पैग़ंबरे इस्लाम ने आपको अपना खजांची मुकर्रर किया था। हज़रत बिलाल हमेशा वुजू करते तो दो रकात नफ्ल नमाज़ तहीयतुल वुजू अदा करते थे। जब वुजू टूट जाता तो फौरन वुजू कर लिया करते थे। पैग़ंबरे इस्लाम के पर्दा फरमाने के बाद हज़रत सैयदना अबू बक़्र सिद्दीक़ के कहने पर आप मदीना शरीफ में ठहरे रहे लेकिन हज़रत सैयदना अबू बक़्र के इंतकाल के बाद आप शाम (सीरिया) की तरफ रवाना हो गए। आपका इंतकाल 20 मुहर्रम को हुआ। आपका मजार दमिश़्क सीरिया में है।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर तरक्की, खुशहाली, भाईचारा व अमनो अमान की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। इस मौके पर हाफिज आमिर हुसैन निजामी, मौलाना महमूद रजा कादरी, मौलाना दानिश रजा अशरफी, हाफिज सैफ अली, हाफिज मो. अशरफ आदि मौजूद रहे।

*सप्त दिवसीय आजादी की अमृतोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ*

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अमृतोत्सव को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारंभ रूप सज्जा प्रतियोगिता से हुआ। जिनमें विभिन्न विद्यालयों में सैकड़ों नवनिहालों ने भाग लिया।

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे रानी लक्ष्मीबाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राजगुरु भारत माता दुर्गा माता आदि बंद करके कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे उन्होंने अपने ग्रुप सज्जा के अनुसार उस पात्र को जीवंत करते हुए उनके प्रसिद्ध उद्घोष भी लगाएं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक शिवजी सिंह एवं संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिवजी सिंह ने कहा कि आज के बच्चों में देश प्रेम और संस्कार की भावना को जागृत करना बहुत जरूरी है क्योंकि जैसे-जैसे भारत में विकास का क्रम आगे बढ़ना है वैसे वैसे कहीं परिवारों में संस्कार छूटता जा रहा है हमको विकास के साथ संस्कार को भी लेकर चलना है क्योंकि जब संस्कार बचा रहेगा तभी धर्म बचा रहेगा जब धर्म बचा रहेगा तो हम बचे रहेंगे समिति का यह प्रयास बहुत ही अनुकरणीय और प्रशंसनीय है जिन्होंने इस कार्यक्रम नौनिहालों के बीच में आयोजित किया है हम सब को भी आगे आकर अपने घरों में बच्चों को धर्म और संस्कार की शिक्षा देना अति आवश्यक है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में माया गुप्ता सुनीता शर्मा रूपरानी स्वीटी माही उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रश्मि विश्वकर्मा ने किया।

विभिन्न आयु वर्गो में सभी बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति प्रभारी रागिनी श्रीवास्तव मातृशक्ति अध्यक्ष विनीता पांडे युवा परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गोंड प्रीति उपासना श्रीवास्तव मुकेश भावेश आदि उपस्थित रहे।

*पेंशन अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए नरमू ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस*

गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाली संयुक्त मंच (NJCA) के आवाहन पर दिनांक 10/08/2023 को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित पेंशन अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जो यांत्रिक कारखाना शताब्दी द्वार से शुरू होकर नरमू केंद्रीय कार्यालय तक गया उसके उपरांत जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। 

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कामरेड के एल गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के सरकारी कर्मचारी अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं सभा को यूनियन के संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई होगी। जुलूस की अगुवाई कर रहे कारखाना मण्डल के मण्डल मंत्री/संयुक्त महामंत्री मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि 2024 में सरकार की वापसी का रास्ता पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से तय होगा। 

सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरीश चन्द्र यादव ने किया सभा संचालन संजय कुमार पाण्डेय ने किया मुख्य रूप से मुकेश कुमार मल्ल, राम नारायण यादव, मिथलेश गिरी, नुरुल हुसैन, अनिल सिंह, अक्षयबार शर्मा, विनेश राय, जनार्दन प्रजापति, कफील अहमद, प्रभाकर यादव, रतन लाल, राकेश यादव , हरि किशोर दिवेदी, विनोद कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।