/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के समस्त विधानसभाओं में अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रूप में मनाया* Gorakhpur
*सपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के समस्त विधानसभाओं में अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रूप में मनाया*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रुप जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहजनवा, पिपराइच, कैंपियरगंज, खजनी, बांसगांव, चिल्लूपार, चौरीचौरा के प्रत्येक सेक्टर में मनाया गया।

चौरीचौरा विधानसभा के ब्रह्पुर ब्लॉक के जंगल रसूलपुर नंबर दो में सेक्टर प्रभारी जय कुमार साहनी की अध्यक्षता में हुई जन पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम मौजूद रहे जिलाध्यक्ष ने भारत में ब्रिटिश शासन की पूर्ण समाप्ति हेतु 9 अगस्त 1942, अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में "अगस्त क्रान्ति दिवस" पर देश की आज़ादी के लिए पूर्ण समर्पित एवं सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी लोग परेशान है किसान तबाह है और महिलाएं असुरक्षित हैं। यही नहीं छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। समाज में वैमनस्यता फैलाई जा रही है।

वही महानगर के गोरखपुर शहर व गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों की अध्यक्षता में जन पंचायत हुई रायगंज सेक्टर में हुई जन पंचायत की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी पार्षद अशोक यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव मौजूद रहे।

सभी सेक्टरों में हुई जन पंचायतों में अपने-अपने सेक्टर में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ नेतागण राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, जोन पदाधिकारी,सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी गण अपने अपने सेक्टर में मौजूद रहे।

सभी जन पंचायतों में पार्टी नेताओं ने समाजवादी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए माननीय अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहां की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान, एम्स के लिए जमीन, कमहरिया घाट पुल, नकहा ओवर ब्रिज, सूरजकुंड ओवर ब्रिज, गोरखपुर से सलेमपुर तक फोरलेन, गोरखपुर से निचलौल तक फोरलेन तथा सर्किट हाउस से एयर फोर्स तक फोरलेन, इंजीनियरिंग कॉलेज से तुर्रा नाले तक नाला निर्माण के लिए तथा विश्वविद्यालय वाणिज्य भवन के लिए बजट देने सहित अनेकों कार्य कराया।

सभी जन पंचायतों में स्थानीय स्तर की जन समस्याओं को लिखित रूप में एकत्र किया गया सभी जन समस्याओं को पार्टी के नेता गण पार्टी कार्यालय जनपद गोरखपुर को लिखित रूप में अवगत कराएंगे।

पार्टी जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, जिला महासचिव रामनाथ यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, निवर्तमान महानगर महासचिव सिंहासन सिंह यादव सभी लिखित रूप से प्राप्त जन समस्याओं को 30 अगस्त को बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर समय 10:30 बजे से होने वाली बैठक के उपरांत जनपद गोरखपुर के आला अधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं का समाधान कराएंगे तथा लिखित रूप प्राप्त जन समस्याओं के समाधान हेतु पार्टी नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।

*निषाद पार्टी की बैठक में आगामी स्थापना दिवस सहित कार्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी)का कार्यक्रम एनेक्सी भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। डॉ अमित कुमार निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी स्थापना दिवस, 31 अगस्त को क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट, और 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस पर प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था, निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ पार्टी का गठन हुआ था।

आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी अपना 08वां स्थापना दिवस, महायोगी मत्स्येंद्रनाथ की तपोभूमि और निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के गृह जनपद गोरखपुर में मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि अंग्रेजो द्वारा लगाए गये काले कानून जिसमे निषाद समेत 193 जातियां आजादी के 05 साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। इस अवसर पर निषाद पार्टी द्वारा 193 जातियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी बड़ा आयोजन करने जा रही है, और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी वृस्तृत चर्चा हुई।कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष संतोष साहनी व जगदीश निषाद जिलाध्यक्ष आरती निषाद गुंजा निषाद प्रभारी महेंद्र निषाद सूरज कृष्णा राजू सत्यनारायण रोहित बहादुर निषाद विजेंद्र सिंह वह अन्य।

*अज़ान प्रतियोगिता में मिला ईनाम, खिला चेहरा,इस्लाम धर्म के पहले मुअज्जिन हज़रत बिलाल का मनाया गया उर्स*

गोरखपुर। इस्लाम धर्म के पहले मुअज्जिन (अज़ान देने वाले) सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना बिलाल हबशी रदियल्लाहु अन्हु के उर्स पर क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। हज़रत बिलाल को शिद्दत से याद कर अकीदत का नज़राना पेश किया गया। मकतब इस्लामियात व मदरसा रजा-ए-मुस्तफा तुर्कमानपुर में अज़ान प्रतियोगिता हुई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उलमा किराम ने ईनाम से नवाजा।

मकतब की छात्रा मुस्कान परवीन ने अज़ान देने की विशेषताएं बताई। मो. फरहान, अलहम खान, मेराज हुसैन, मो. हसनैन, अली अकबर, तालिब हुसैन, अंजुम आरा, आतिफ ने अज़ान देकर अनुवाद बताया। अबू तलहा ने अज़ान के अहम मसाइल बताए। छात्रा खुशी नूर ने अज़ान का जवाब देने की फजीलत और शिफा खातून व कनीज़ फातिमा ने अज़ान व इकामत का जवाब देने का तरीका बताया। छात्रा नूर सबा ने हजरत बिलाल की जिंदगी पर रोशनी डाली।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि हज़रत बिलाल पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथियों में से थे। आप दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज्जिन हैं। आपका जन्म मक्का शरीफ में हुआ। आपके माता-पिता हबशा (अबीसीनिया/अफ्रीका) के रहने वाले थे। आप गुलाम थे और आपका शुमार दीन-ए-इस्लाम में दाखिल होने वाले अव्वलीन सहाबा किराम में होता है। आपने तीस साल की उम्र में दीन-ए-इस्लाम कबूल किया। आपके मालिक को जब इसका पता चला तो उसने आप पर बहुत जुल्म ढ़ाया। आपको गर्म रेत पर लिटाकर आपके ऊपर बड़ा भारी पत्थर रखा जाता था। हज़रत बिलाल ने हर तकलीफ बर्दाश्त की मगर इस्लाम और दामने मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को न छोड़ा और इश्क-ए-मुस्तफा का सबूत दिया। पैग़ंबरे इस्लाम के हुक्म पर हज़रत सैयदना अबू बक़्र सिद्दीक़ ने भारी कीमत देकर आपको गुलामी से आज़ाद करवाया। हज़रत बिलाल बहुत इबादतगुजार थे।

कारी मो. अनस रजवी ने कहा कि हज़रत बिलाल ने जंगे बद्र और दूसरी तमाम जंगों में शिरकत की। पैग़ंबरे इस्लाम ने हज़रत बिलाल को मुअज्जिन मुकर्रर किया। आप हमेशा पैग़ंबरे इस्लाम के साथ रहते थे। जब मक्का फतह हुआ तो आपने काबा शरीफ पर अज़ान दी। पैग़ंबरे इस्लाम ने आपको अपना खजांची मुकर्रर किया था। हज़रत बिलाल हमेशा वुजू करते तो दो रकात नफ्ल नमाज़ तहीयतुल वुजू अदा करते थे। जब वुजू टूट जाता तो फौरन वुजू कर लिया करते थे। पैग़ंबरे इस्लाम के पर्दा फरमाने के बाद हज़रत सैयदना अबू बक़्र सिद्दीक़ के कहने पर आप मदीना शरीफ में ठहरे रहे लेकिन हज़रत सैयदना अबू बक़्र के इंतकाल के बाद आप शाम (सीरिया) की तरफ रवाना हो गए। आपका इंतकाल 20 मुहर्रम को हुआ। आपका मजार दमिश़्क सीरिया में है।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर तरक्की, खुशहाली, भाईचारा व अमनो अमान की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। इस मौके पर हाफिज आमिर हुसैन निजामी, मौलाना महमूद रजा कादरी, मौलाना दानिश रजा अशरफी, हाफिज सैफ अली, हाफिज मो. अशरफ आदि मौजूद रहे।

*सप्त दिवसीय आजादी की अमृतोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ*

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अमृतोत्सव को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारंभ रूप सज्जा प्रतियोगिता से हुआ। जिनमें विभिन्न विद्यालयों में सैकड़ों नवनिहालों ने भाग लिया।

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे रानी लक्ष्मीबाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राजगुरु भारत माता दुर्गा माता आदि बंद करके कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे उन्होंने अपने ग्रुप सज्जा के अनुसार उस पात्र को जीवंत करते हुए उनके प्रसिद्ध उद्घोष भी लगाएं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक शिवजी सिंह एवं संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिवजी सिंह ने कहा कि आज के बच्चों में देश प्रेम और संस्कार की भावना को जागृत करना बहुत जरूरी है क्योंकि जैसे-जैसे भारत में विकास का क्रम आगे बढ़ना है वैसे वैसे कहीं परिवारों में संस्कार छूटता जा रहा है हमको विकास के साथ संस्कार को भी लेकर चलना है क्योंकि जब संस्कार बचा रहेगा तभी धर्म बचा रहेगा जब धर्म बचा रहेगा तो हम बचे रहेंगे समिति का यह प्रयास बहुत ही अनुकरणीय और प्रशंसनीय है जिन्होंने इस कार्यक्रम नौनिहालों के बीच में आयोजित किया है हम सब को भी आगे आकर अपने घरों में बच्चों को धर्म और संस्कार की शिक्षा देना अति आवश्यक है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में माया गुप्ता सुनीता शर्मा रूपरानी स्वीटी माही उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रश्मि विश्वकर्मा ने किया।

विभिन्न आयु वर्गो में सभी बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति प्रभारी रागिनी श्रीवास्तव मातृशक्ति अध्यक्ष विनीता पांडे युवा परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गोंड प्रीति उपासना श्रीवास्तव मुकेश भावेश आदि उपस्थित रहे।

*पेंशन अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए नरमू ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस*

गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाली संयुक्त मंच (NJCA) के आवाहन पर दिनांक 10/08/2023 को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित पेंशन अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जो यांत्रिक कारखाना शताब्दी द्वार से शुरू होकर नरमू केंद्रीय कार्यालय तक गया उसके उपरांत जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। 

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कामरेड के एल गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के सरकारी कर्मचारी अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं सभा को यूनियन के संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई होगी। जुलूस की अगुवाई कर रहे कारखाना मण्डल के मण्डल मंत्री/संयुक्त महामंत्री मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि 2024 में सरकार की वापसी का रास्ता पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से तय होगा। 

सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरीश चन्द्र यादव ने किया सभा संचालन संजय कुमार पाण्डेय ने किया मुख्य रूप से मुकेश कुमार मल्ल, राम नारायण यादव, मिथलेश गिरी, नुरुल हुसैन, अनिल सिंह, अक्षयबार शर्मा, विनेश राय, जनार्दन प्रजापति, कफील अहमद, प्रभाकर यादव, रतन लाल, राकेश यादव , हरि किशोर दिवेदी, विनोद कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

*व्यक्तित्व विकास में मददगार होगा दीक्षारंभ कार्यक्रम : प्रो. सिंह*

गोरखपुर, 8 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आयोजित दीक्षारंभ सप्ताह का समापन मंगलवार को हुआ।

इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मददगार सिद्ध होगा। जब तक वो इस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहेंगे तब तक इस सप्ताह के प्रत्येक दिन आयोजित हर व्याख्यान उनके शैक्षिक जीवन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

दीक्षारंभ सप्ताह के समापन अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न शैक्षणिक क्रियाएं आयोजित की गई। वॉलीबॉल, लूडो, चेस, कैरमबोर्ड आदि का अभ्यास अनुशिक्षक धनंजय पांडेय की देखरेख में हुआ। तत्पश्चात संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के सहायक आचार्य डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कला एवं सभ्यता विषय पर कुछ मनोरंजक क्राफ्ट का अभ्यास कराया। डॉ. अमित कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को फीडबैक फॉर्म वितरित किया जिसके विद्यार्थियों को इस पूरे सप्ताह चले दीक्षारंभ कार्यक्रम पर अपना व्यक्तिगत मत देना है और उसे विभाग में जमा करना है।

*बस चालकों की मनमर्जी से रोड हो रहे जाम से आम जनमानस हो रही परेशान, जिम्मेदार नहीं गंभीर*

गोरखपुर। रेलवे बस स्टेशन परिसर में बनाए गए पार्किग में बसों को नहीं खड़ा किया जा रहा है। सड़कों पर बेतरतीब तरीके पूर्वी तड़पती रोड को कब्जा कर उसी पर पशुओं को खड़ा कर दिया जाता पश्चिमी रोड से आना जाना बसों का लगा रहता है रेलवे स्टेशन स्थित गोरखपुर डिपो के सामने अक्सर जाम लगने के चलते प्रशासन काफी परेशान है।

स्टेशन को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों को दो भागों में बाटकर डिवाइडर बनाए गए। साथ ही कई अभियान भी चलाए गए।

गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन छोटा है। ऐसे में रोडवेज के अलावा अनुबंधित बसों की संख्या काफी है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर रोडवेज प्रशासन ने ठोस कदम उठाएं साथ ही नोटिस भी जारी की गई। इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर सकी।

इसके बावजूद भी बसे स्टेशन पर पहुंच रही है। जिसकी वजह से जाम की समस्या बनी हुई है।

रेलवे बस स्टेशन रोड पर रोडवेज बस आड़े तिरछी खड़ी करने से अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। कई बार तो रास्ता बदलकर शहर में प्रवेश करना होता है।

इसके चलते काफी परेशानी होती है

जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन कार्रवाई करती है मगर कुछ दिन के बाद यह बेअसर साबित होता है। आए दिन रोडवेज बस स्टेशन पर जाम की समस्या बनी रहती है। रोडवेज चालक-परिचालक बसों को सड़क पर ही खड़ी कर सवारी भरते हैं। जिससे आम लोगों को दिक्कत होती है।

जाम इतना अधिक रहता है कि रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ता बदलना पड़ता है। थोड़ा भी लेट हुआ तो टेन छूट जाए।

रोडवेज प्रशासन कार्रवाई का असर नहीं दिखता है। सवारी भरने के चक्कर में लोग जाम में घंटों पीस जाते हैं। गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन परिसर में बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह है लेकिन बसों को अंदर नहीं खड़ा किया जाता है। चालक परिचालक सड़क पर ही बसों को खड़ी कर पैसेंजर्स बैठाते हैं। जिसके चलते घंटों जाम लग जाने से राहगीरों को दिक्कत होती है। इसका सुधि लेने के लिए कोई जिम्मेदार कारगर कदम नहीं उठा रहा जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रही।

*मिशन शक्ति से आधी आबादी को पूरी सुरक्षा की प्रतिबद्धता*

गोरखपुर, 8 अगस्त। आधी आबादी को पूरी सुरक्षा मुहैया हो, इसके लिए समाज की जागरूकता बेहद जरूरी है। सुरक्षित होने पर ही महिला स्वावलंबन की तरफ कदम बढ़ाकर अपने हिस्से के सम्मान पर हक जता सकेगी।

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की ध्येय वाली मिशन शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण आयाम भी जागरूकता भी है। महिलाओं की सुरक्षा और इस संबंध में पुरुषों को सचेत करने के लिए गोरखपुर पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत 21 जुलाई से 7 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर कुल 1 लाख 38 हजार 714 लोगों को जागरूकता का मंत्र दिया है। विशेष अभियान के 18 दिनों में ही यह संख्या मिशन शक्ति को लेकर पुलिस की संजीदगी तो दिखाती है।

मिशन शक्ति का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर 2020 को शारदीय नवरात्र के पहले दिन किया था।

मकसद था आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन। यकीनन यह मकसद पूरा भी हो रहा है। मिशन शक्ति का तीन साल से भी कम समय में व्यावहारिक असर इस रूप में देखा जा सकता है कि आधी आबादी अपने खिलाफ होने वाली हिंसा, उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ मुखर हुई है। उसे सुरक्षा के प्रति यकीन बढ़ा है और आज वह बेखौफ स्कूल, कॉलेज, बाजार आती-जाती है। कभी-कभार कोई घटना हो भी गई तो जागरूकता से आई मुखरता से अपराधी को कानूनन सजा मिलनी भी तय है।

मिशन शक्ति के अंतर्गत पूरे प्रदेश की भांति गोरखपुर में भी सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनमें सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सभी थानों में महिला बीट गठित की गई है। इसका मकसद यह है कि महिलाएं, महिला पुलिसकर्मियों से खुलकर अपनी समस्या बता सकें। वास्तव में मिशन शक्ति सिर्फ योजना नहीं बल्कि सीएम योगी का संकल्प है। पुलिस इस बात को बखूबी समझती है। इसी कारण, सर्वाधिक जोर सुरक्षा जागरूकता पर है। इसके लिए अभियान भी चलते रहते हैं।

गोरखपुर में पुलिस ने स्कूल, कॉलेजों, गांवों, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर 3713 जागरूकता कार्यक्रम किए हैं।

इन कार्यक्रमों के जरिये 138714 लोगों (महिला-पुरुष) जागरूक किया गया। इसमें अकेले बाजारों में जागरूक की गईं महिलाओं की संख्या 38487 और पुरुषों की संख्या 21407 है। जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं को जहां सुरक्षित माहौल और संकट में शासन-प्रशासन के साथ का भरोसा दिया जा रहा है तो वहीं पुरुषों को भी मिशन शक्ति के उद्देश्यों की जानकारी दी जा रही है। स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं को किसी भी घटना पर चुप न रहने को प्रेरित किया जा रहा है तो साथ ही स्कूलों के बाहर सड़क पर बेवजह विचरण करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि छेड़खानी जैसी घटना पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

एसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह बताती हैं कि मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रमों से बालिकाओं और महिलाओं का मनोबल और आत्मविश्वास लगातार बढ़ा है। स्कूल, कॉलेज से लेकर गांवों तक यह विश्वास बढ़ा है कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। जागरूकता कार्यक्रमों में बालिकाओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी तो दी ही जाती है, उन्हें महिलाओं को लेकर शासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है।

*युवती ने थाने में किया जमकर हंगामा, देखते रहे पुलिसकर्मी*

खजनी/गोरखपुर। थाने में आज एक युवती ने जमकर बवाल काटा इस दौरान थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी समेत सभी एसआई कांस्टेबल और सिपाही सहमे नजर आए। वहीं चिखती चिल्लाती युवती ने पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी खुलकर प्रयोग किया।

दरअसल थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा और उनकी पत्नी मालती मिश्रा की तीन संतानें हैं। सूर्य प्रकाश मिश्रा अपने इकलौते बेटे अमन मिश्रा और बहू के साथ अलग रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी अपनी विवाहिता बेटियों

जयश्री पांडेय,रूपा पांडेय और

खुशबू शुक्ला के साथ रहती हैं।

मालती मिश्रा ने बताया कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है बेटे ने प्रेम विवाह किया है और अपने पिता से सारी पैतृक संपत्ति हासिल करने के लिए रजिस्ट्री कराना चाहता है।

परिवार के विवाद में थाने में पहुंची जयश्री पांडेय ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और मिली भगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और तमाशबीन थाने में चल रहे शोरगुल और हंगामे को देख कर सहम गए। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय की मौजूदगी में पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के निर्देश की प्रतीक्षा करते रहे। किंतु इस दौरान बेहद सब्र और शालीनता का परिचय देते हुए सीओ ने दोनों पक्षों का वीडियो बयान रिकॉर्ड किया और विधिक कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्हें अपने मसले को कोर्ट में जाकर सुलझाने की सलाह दी।

*महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी की धर्मपत्नी का निधन, अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल*

गोरखपुर। महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी की धर्मपत्नी पुष्पा तिवारी का गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में इलाज के दौरान बीती रात निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों का व मंदिर से जुड़े हुए लोगों का द्वारका तिवारी के आवास पर तांता लग गया और सभी ने ढांढस बधाया।

वही सोमवार को राप्ती नदी तट के किनारे राजघाट पर पुष्पा तिवारी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार उनके परिजनों पशुपति तिवारी, डॉ दिलीप तिवारी, डॉ सिद्धनाथ तिवारी, गणेश तिवारी व अन्य की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। दाह संस्कार में बड़ी संख्या में जनपद के संभ्रांत लोगों ने पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

जिसमें प्रमुख रुप से महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ मुख्यमंत्री के ओएसडी उमेश सिंह उर्फ बल्लू राय एडीजी अखिल कुमार मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव महंत रविंद्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।