/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मिशन शक्ति से आधी आबादी को पूरी सुरक्षा की प्रतिबद्धता* Gorakhpur
*मिशन शक्ति से आधी आबादी को पूरी सुरक्षा की प्रतिबद्धता*

गोरखपुर, 8 अगस्त। आधी आबादी को पूरी सुरक्षा मुहैया हो, इसके लिए समाज की जागरूकता बेहद जरूरी है। सुरक्षित होने पर ही महिला स्वावलंबन की तरफ कदम बढ़ाकर अपने हिस्से के सम्मान पर हक जता सकेगी।

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की ध्येय वाली मिशन शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण आयाम भी जागरूकता भी है। महिलाओं की सुरक्षा और इस संबंध में पुरुषों को सचेत करने के लिए गोरखपुर पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत 21 जुलाई से 7 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर कुल 1 लाख 38 हजार 714 लोगों को जागरूकता का मंत्र दिया है। विशेष अभियान के 18 दिनों में ही यह संख्या मिशन शक्ति को लेकर पुलिस की संजीदगी तो दिखाती है।

मिशन शक्ति का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर 2020 को शारदीय नवरात्र के पहले दिन किया था।

मकसद था आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन। यकीनन यह मकसद पूरा भी हो रहा है। मिशन शक्ति का तीन साल से भी कम समय में व्यावहारिक असर इस रूप में देखा जा सकता है कि आधी आबादी अपने खिलाफ होने वाली हिंसा, उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ मुखर हुई है। उसे सुरक्षा के प्रति यकीन बढ़ा है और आज वह बेखौफ स्कूल, कॉलेज, बाजार आती-जाती है। कभी-कभार कोई घटना हो भी गई तो जागरूकता से आई मुखरता से अपराधी को कानूनन सजा मिलनी भी तय है।

मिशन शक्ति के अंतर्गत पूरे प्रदेश की भांति गोरखपुर में भी सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनमें सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सभी थानों में महिला बीट गठित की गई है। इसका मकसद यह है कि महिलाएं, महिला पुलिसकर्मियों से खुलकर अपनी समस्या बता सकें। वास्तव में मिशन शक्ति सिर्फ योजना नहीं बल्कि सीएम योगी का संकल्प है। पुलिस इस बात को बखूबी समझती है। इसी कारण, सर्वाधिक जोर सुरक्षा जागरूकता पर है। इसके लिए अभियान भी चलते रहते हैं।

गोरखपुर में पुलिस ने स्कूल, कॉलेजों, गांवों, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर 3713 जागरूकता कार्यक्रम किए हैं।

इन कार्यक्रमों के जरिये 138714 लोगों (महिला-पुरुष) जागरूक किया गया। इसमें अकेले बाजारों में जागरूक की गईं महिलाओं की संख्या 38487 और पुरुषों की संख्या 21407 है। जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं को जहां सुरक्षित माहौल और संकट में शासन-प्रशासन के साथ का भरोसा दिया जा रहा है तो वहीं पुरुषों को भी मिशन शक्ति के उद्देश्यों की जानकारी दी जा रही है। स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं को किसी भी घटना पर चुप न रहने को प्रेरित किया जा रहा है तो साथ ही स्कूलों के बाहर सड़क पर बेवजह विचरण करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि छेड़खानी जैसी घटना पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

एसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह बताती हैं कि मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रमों से बालिकाओं और महिलाओं का मनोबल और आत्मविश्वास लगातार बढ़ा है। स्कूल, कॉलेज से लेकर गांवों तक यह विश्वास बढ़ा है कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। जागरूकता कार्यक्रमों में बालिकाओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी तो दी ही जाती है, उन्हें महिलाओं को लेकर शासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है।

*युवती ने थाने में किया जमकर हंगामा, देखते रहे पुलिसकर्मी*

खजनी/गोरखपुर। थाने में आज एक युवती ने जमकर बवाल काटा इस दौरान थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी समेत सभी एसआई कांस्टेबल और सिपाही सहमे नजर आए। वहीं चिखती चिल्लाती युवती ने पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी खुलकर प्रयोग किया।

दरअसल थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा और उनकी पत्नी मालती मिश्रा की तीन संतानें हैं। सूर्य प्रकाश मिश्रा अपने इकलौते बेटे अमन मिश्रा और बहू के साथ अलग रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी अपनी विवाहिता बेटियों

जयश्री पांडेय,रूपा पांडेय और

खुशबू शुक्ला के साथ रहती हैं।

मालती मिश्रा ने बताया कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है बेटे ने प्रेम विवाह किया है और अपने पिता से सारी पैतृक संपत्ति हासिल करने के लिए रजिस्ट्री कराना चाहता है।

परिवार के विवाद में थाने में पहुंची जयश्री पांडेय ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और मिली भगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और तमाशबीन थाने में चल रहे शोरगुल और हंगामे को देख कर सहम गए। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय की मौजूदगी में पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के निर्देश की प्रतीक्षा करते रहे। किंतु इस दौरान बेहद सब्र और शालीनता का परिचय देते हुए सीओ ने दोनों पक्षों का वीडियो बयान रिकॉर्ड किया और विधिक कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्हें अपने मसले को कोर्ट में जाकर सुलझाने की सलाह दी।

*महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी की धर्मपत्नी का निधन, अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल*

गोरखपुर। महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी की धर्मपत्नी पुष्पा तिवारी का गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में इलाज के दौरान बीती रात निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों का व मंदिर से जुड़े हुए लोगों का द्वारका तिवारी के आवास पर तांता लग गया और सभी ने ढांढस बधाया।

वही सोमवार को राप्ती नदी तट के किनारे राजघाट पर पुष्पा तिवारी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार उनके परिजनों पशुपति तिवारी, डॉ दिलीप तिवारी, डॉ सिद्धनाथ तिवारी, गणेश तिवारी व अन्य की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। दाह संस्कार में बड़ी संख्या में जनपद के संभ्रांत लोगों ने पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

जिसमें प्रमुख रुप से महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ मुख्यमंत्री के ओएसडी उमेश सिंह उर्फ बल्लू राय एडीजी अखिल कुमार मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव महंत रविंद्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*टोयटा हाइलक्स मोबाइल सर्विस का हुआ शुभारंभ, आंखों के सामने नई तकनीक व उच्च गुणवत्ता के साथ गाड़ियां होंगी सर्विस*

गोरखपुर। टोयटा के स्थानीय डीलर गिडा स्थित राजेंद्र टोयटा अपने ग्राहकों के लिए गाड़ी की सर्विसिंग हेतु विशेष रूप से हाइलक्स एक्सयूवी कार को गाड़ी की धुलाई, सर्विसिंग तथा व्हील बैलेंसिंग मशीन एवं अत्याधुनिक उपकरण तथा टूल्स तथा कुशल टेक्नीशियन के साथ ग्राहक की मांग के अनुसार घर अथवा ऑफिस पर गाड़ी की सर्विसिंग एवं ब्रेकडाउन रिपेयर के लिए उपलब्ध है।

राजेंद्र टोयटा के कस्टमर सर्विस जीएम पीआर शुक्ला ने बताया कि टोयटा ने अपने ग्राहकों को उच्च स्तर की सर्विस, ओरिजिनल पॉट्स के साथ कंपनी द्वारा ट्रेंड टेक्नीशियन से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों की सुविधा अनुसार सर्विस की मांग को पूरा करने के लिए होम सर्विस मोबाइल वैन को तैयार किया है।

इस मोबाइल बैंक के माध्यम से ग्राहक को को जहां अपने सामने घर या ऑफिस प्रकार की उच्च गुणवत्ता की सर्विस कराने का नया अनुभव प्राप्त हो रहा है। वही कंपनी के इस सुविधा से ग्राहक भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

*मिशन इंद्रधनुष 5.0 के पहले चरण का जिला अस्पताल से शुभारम्भ*

गोरखपुर। बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । यह टीके बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं ।

अगर किसी बच्चे का टीकाकरण छूट गया है तो उसके अभिभावक आशा कार्यकर्ता और एएनएम से सम्पर्क कर छूटा हुआ टीका लगवा सकते हैं । इसी उद्देश्य से सात से बारह अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला चरण चलाया जाएगा ।

उक्त बातें एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा ने जिला महिला अस्पताल से पखवाड़े का शुभारम्भ करने के बाद कहीं। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के जरिये टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी ।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि सरकारी अस्पताल के टीके गुणवत्तायुक्त कोल्ड चेन में रखे जाते हैं। यह काफी सुरक्षित और असरदार हैं।

कुछ टीकों के लगने के बाद बच्चों को बुखार भी आता है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है । यह एक स्वाभाविक लक्षण है जिसके लिए दवाएं भी दी जाती हैं । बच्चों को निरोगी और स्वस्थ भविष्य प्रदान करने के लिए टीके लगने आवश्यक हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा की देखरेख में सहायक शोध अधिकारी अजीत सिंह के विशेष सहयोग से शत प्रतिशत प्रतिरक्षण का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल के अधिकारीगण, सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।

टीकाकरण का प्रावधान

सीएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टीटनेस, मिजिल्स, परट्यूटिस (काली खांसी), रूबेला, जेई (दिमागी बुखार), निमोनिया, वायरल डायरिया और इंफ्लूएंजा से बच्चों की सुरक्षा होती है । सभी टीके सरकारी प्रावधानों के तहत उपलब्ध हैं ।

17800 बच्चों को लगेगा टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि अभियान के पहले चरण में 17800 छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । इस दौरान 4604 गर्भवती का भी टीकाकरण होगा । जिले में 6.74 लाख परिवारों के बीच किये गये सर्वे के दौरान यह छूटे हुए बच्चे और गर्भवती ढूंढे गये थे।

*भगोड़े बैंकों का पैसा पाने के लिए सदर तहसील में जमा किया जा रहा फॉर्म*

गोरखपुर। डूबे हुए पैसों की उम्मीद लेकर सदर तहसील में जनता अपना अपना फॉर्म जमा कर रही सरकार भोली भाली जनता का भगोड़े बैंकों का पैसा बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत दिलाने जा रही पैसा सरकार प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर तहसीलों में फॉर्म जमा करने का दिया आदेश।

सहारा बैंक को छोड़कर जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड केबीसीएल इंडिया फवना फीयरलेस सहित अन्य बैंकों में जमा करने वाले नाउम्मीद छोड़ चुके लाभार्थियों का सरकार बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत जमा किए हुए पैसों को वापस करने जा रही है विभिन्न भगोड़े बैंकों में जमा किए हुए मैच्योरिटी के साथ संबंधित अपने तहसीलों के नाजिर के कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना फॉर्म जमा कर दें जिससे डूबे हुए पैसों को सरकार उनके खातों में भेजने के लिए विचार कर सके यह तभी संभव होगा ।

जब भगोड़े बैंकों व कंपनियां का डिटेल आप अपने संबंधित तहसीलों में संबंधित कर्मचारी नाजिर के पास जमा करेंगे सदर तहसील में लाभार्थी अपने डूबे हुए पैसे को पाने के लिए 1 अगस्त 2023 से नाजीर मसीउद्दीन के पास फार्म जमा करने वालों की लंबी-लंबी कतारे लगा कर अपना अपना फार्म जमा कर रहे हैं शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह को निर्देशित किया था एडीएम वित्त/ विनीत कुमार सिंह ने जनपद के समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जिसके अनुपालन में जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु अपने तहसील के नाजीर मसीउद्दीन को नामित करते हुए फार्म जमा करने का निर्देश दिया अपने डूबे हुए पैसे को पाने के लिए भोली भाली जनता अपना फार्म उत्सुकता के साथ पहुंच कर पूरे डिटेल के साथ जमा कर रहे जहां अपना डूबे हुए रकम को पाने के लिए लंबी-लंबी कतारो में लगकर अपना-अपना फार्म जमा कर रहे।

बैंकों व विभिन्न एजेंसियों में पैसा गंवा चुके लोगों से बड्स एक्ट के अंतर्गत पैसा सरकार देने का विचार किया है।

सदर तहसील परिसर में बड्स एक्ट 19 के तहत जमाराशि वापस पाने, भुगतान दावा का फार्म इन दिनों जमकर बिक्री हो रही है। इस फार्म के तहत सहारा बैंक को छोड़ कर पल्स, साईं समृद्धि, कैमुना जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड केबीसीएल इंडिया फवना पीयरलेस समेत अन्य कई बैंकों में जमा पैसे को वापस पाने के लिए दावेदारो को प्राप्त करने के लिए फार्म भर कर जमा किया जा रहा है।

*भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा, विरोध में छात्र नेता के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*







गोरखपुर। विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं समाजसेवी मनीष ओझा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 56 रघुपति सहाय फ़िराक़ नगर दाउदपुर गोपलापुर-रसूलपुर के कई दर्जन मोहल्ला वासियों के साथ जिलाधिकारी गोरखपुर के कार्यालय पर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ बृहद धरना प्रदर्शन एवं धरना प्रदर्शन की सुधि न लेने पर विवश होकर 30 मिनट तक रोड जाम किया।




जिसके बाद पुलिस कर्मियों से मनीष ओझा एव उनके साथियों की नोकझोंक भी हुआ। जिसके बाद SDM सदर ने 5 सूत्रीय मांग पत्र लेकर तत्काल मामले पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा सभी को दिलाया। ओझा ने कहा कि लगभग डेढ़ से 2 एकड़ जमीन जो पोखरी और धोबी घाट की थी जिसमें मत्स्य पालन भी होता था स्थानीय प्रशासन व स्थानीय थाने की कृपा से भू माफियाओं द्वारा पाटा जा रहा है जिस पर प्रशासन मौन है।




ओझा ने कहा कि तत्काल प्रशासन संज्ञान लेकर जमीन की पैमाइश कराएं पोखरे की जमीन और भू माफियाओं द्वारा खरीदी गई जमीन की पैमाइश सार्वजनिक रूप से कराएं और पैमाइश के पहले ग्राम वासियों को भी सूचना दी जाए जिससे पारदर्शिता बनी रहे हमारा किसी व्यक्ति से विरोध नहीं है पर गलत नहीं होने देंगे हम सच के साथ रहेंगे यह कार्य स्थानीय प्रशासन का है कि कौन सही है और कौन गलत है इसका फैसला करें।




प्रशासन धरना प्रदर्शन/रोड जाम करने वालों में सर्वश्री- प्रतीक तिवारी, सत्यम गोस्वामी, सतीश प्रजापति, अजय पासवान, सूरज पासवान, परशुराम, श्रीरत्न, मनीष, विशाल, अनुज, गीता, वंदना, प्रीति, सुकन्या, शिवांगी, सर्वदा, रोशनी दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक के नेतृत्व में मना ओबीसी आरक्षण दिवस*

गोरखपुर। ओबीसी आर्मी के तत्वाधान में स्थानीय होटल विवेक में "ओबीसी आरक्षण दिवस" मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक कालीशंकर यदुवंशी ने तथा संचालन डॉ संजय कुमार जयसवाल ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास गुप्ता मोदनवाल, रिटायर्ड अधिकारी आर के यादव, जीएम अंसारी, विवेक पटेल, रामकेवल मौर्य, अजीत शर्मा, सुरेंद्र कुमार निषाद, डॉ विनोद राजभर, गोविंद प्रजापति, डॉ अरविंद सैंथवार, रामदेव चौहान, देवेंद्र विश्वकर्मा, रवि शंकर चौरसिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालीशंकर यदुवंशी ने कहा कि ओबीसी समाज एकजुट हो रहा है और आज अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने का संकल्प ले चुका है।

7 अगस्त 1990 को ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा हुए आज 33 साल हो गए परंतु आज भी 27% का कोटा पूरा नहीं हो रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट में पिछड़े समाज के जजों की संख्या 1% भी नहीं है तथा सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में भी हमारी भागीदारी 0 हैं तथा कई मंत्रालयों और विभागों में व विश्वविद्यालयों में ओबीसी की भागीदारी अनुसूचित जाति और जनजाति से भी पीछे है जो हमारी आरटीआई से सिद्ध हो चुका है।

काली शंकर ने कहा कि पिछड़ों की आबादी देश की आबादी का लगभग 60 फ़ीसदी से अधिक है और विभिन्न क्षेत्रों में इनकी भागीदारी बहुत ही चिंताजनक संख्या में है. आज ओबीसी समाज ने संकल्प लिया है कि अपनी आबादी के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में 60 फ़ीसदी अपनी हिस्सेदारी लेने के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से आगे आकर के स्वयं लड़ाई लड़ेगा।

कार्यक्रम में पिछड़े समाज के हक अधिकारों के लिए 11 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया तथा उसको पूरा करने के लिए संवैधानिक, लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण क्रांति के साथ संघर्ष का संकल्प लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से नवीन जयसवाल, एसपी यादव, रवि प्रकाश जायसवाल, प्रहलाद साहनी, संतोष तुर्कवालिया, अनिल यादव, जयप्रकाश, आकाश, डॉक्टर शाहिद अंसारी, सत्यम यादव, काली प्रसाद मौर्य, ममता शर्मा, विजय जायसवाल, रोहित जयसवाल, दीपक शर्मा, इंद्रजीत, शाहिद अंसारी, रितेश, विशाल मौर्य, राधेश्याम यादव, दिव्यांश, जितेंद्र मौर्य, विपिन मद्धेशिया, गोपी, दिनेश शर्मा, मंटू शर्मा, रवि जयसवाल, मृत्युंजय, शिवम, सुदर्शन, देवेंद्र राजभर, बृजभान निषाद, सचिन, रामजतन, सुनील, ओम नाथ, शरद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.

*स्तनपान कराने वाली माताओं में कैंसर की आशंका कम : डॉ. जायसवाल*

गोरखपुर, 7 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. निकिता जायसवाल ने स्तनपान के महत्व पर बोलते हुए कहा कि स्तनपान से शिशुओं को सही पोषण देते हुये उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सकता है। इससे हमारे आने वाली पीढियों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर के साथ अन्य बीमारियों की आशंका कम हो जाती है। बच्चों को पहले छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए जिससे बच्चों को कुपोषण, अस्थमा एवं विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्तनपान से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

अध्यक्षीय संबोधन में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस ने माता के दुग्ध को अमृत एवं जीवन शक्ति प्रदान करने वाला कहा। व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय व डाॅ जशोबन्त डनसना तथा आभार ज्ञापन डाॅ अनामिका अरजरिया ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागीता रही।

*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का किया गया आयोजन*

गोरखपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में आज स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले लाभों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है । सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुरहीता करीम ने स्तनपान से होने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते हुए स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान को बढ़ावा देने वाली नीतियों के बारे में बताया । सभा को बढ़ाते हुए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहन सिन्हा ने स्तनपान नीतियों के बारे में विस्तार में चर्चा करते हुए बताया कि MOHFW I WHO I UNICEF के अनुसार जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करना चाहिए ।

6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए तथा 6 माह के बाद अनुपूरक आहार देना चाहिए तथा स्तनपान को 2 वर्ष से या उससे ज्यादा तक जारी रखना चाहिए I स्तनपान शिशु को प्राकृतिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है तथा दस्त और निमोनिया जैसे संक्रामक रोगों से बहुत बचाता है अर्थात स्तनपान के कारण एक शोध के अनुसार लगभग 100000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है दस्त एवं निमोनिया के कारण I इसके अलावा TYPE 2 DAIBETIC, हृदय रोग और कुछ कैंसर रोगों को भी ये कम करता है अर्थात स्तनपान माताओं पर भी दुष्प्रभाव डालता है I स्तन कैंसर मोटापा एवं टाइप 2 डायबिटीज के मामले ऐसे बच्चों में कम होते हैं I इतने सारे लाभों के बावजूद राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार 90 परसेंट डिलीवरी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में होती है परंतु केवल 41.8% बच्चे ही प्रथम घंटे में स्तनपान शुरू कर पाते हैं पहले छहमाह में सिर्फ स्तनपान की दर में वृद्धि जरूर हुई है (63.7%) परन्तु अनुपूरक आहार देने की दर उत्साहवर्धक नहीं है (45.9%) ।

उपरोक्त आंकड़े की देखते हुए जरूरत है कि स्तनपान को और प्रभावी ढंग से समाज में स्थापित करना तथा सरकारी नीतियों का प्रभावी अनुपालन करना सबका विशेष जिम्मेदारी है । इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूर्वी पाण्डेय, वीथिका माथुर ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया । इस क्रायक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ विजाहत करीम, मंजू गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, निकिता अस्थाना,रेखा गुप्ता ,स्वप्निल श्रीवास्तव , कलीम, मनोज एवं स्टार हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ।