/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक के नेतृत्व में मना ओबीसी आरक्षण दिवस* Gorakhpur
*ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक के नेतृत्व में मना ओबीसी आरक्षण दिवस*

गोरखपुर। ओबीसी आर्मी के तत्वाधान में स्थानीय होटल विवेक में "ओबीसी आरक्षण दिवस" मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी आर्मी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक कालीशंकर यदुवंशी ने तथा संचालन डॉ संजय कुमार जयसवाल ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास गुप्ता मोदनवाल, रिटायर्ड अधिकारी आर के यादव, जीएम अंसारी, विवेक पटेल, रामकेवल मौर्य, अजीत शर्मा, सुरेंद्र कुमार निषाद, डॉ विनोद राजभर, गोविंद प्रजापति, डॉ अरविंद सैंथवार, रामदेव चौहान, देवेंद्र विश्वकर्मा, रवि शंकर चौरसिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालीशंकर यदुवंशी ने कहा कि ओबीसी समाज एकजुट हो रहा है और आज अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने का संकल्प ले चुका है।

7 अगस्त 1990 को ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा हुए आज 33 साल हो गए परंतु आज भी 27% का कोटा पूरा नहीं हो रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट में पिछड़े समाज के जजों की संख्या 1% भी नहीं है तथा सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में भी हमारी भागीदारी 0 हैं तथा कई मंत्रालयों और विभागों में व विश्वविद्यालयों में ओबीसी की भागीदारी अनुसूचित जाति और जनजाति से भी पीछे है जो हमारी आरटीआई से सिद्ध हो चुका है।

काली शंकर ने कहा कि पिछड़ों की आबादी देश की आबादी का लगभग 60 फ़ीसदी से अधिक है और विभिन्न क्षेत्रों में इनकी भागीदारी बहुत ही चिंताजनक संख्या में है. आज ओबीसी समाज ने संकल्प लिया है कि अपनी आबादी के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में 60 फ़ीसदी अपनी हिस्सेदारी लेने के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से आगे आकर के स्वयं लड़ाई लड़ेगा।

कार्यक्रम में पिछड़े समाज के हक अधिकारों के लिए 11 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया तथा उसको पूरा करने के लिए संवैधानिक, लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण क्रांति के साथ संघर्ष का संकल्प लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से नवीन जयसवाल, एसपी यादव, रवि प्रकाश जायसवाल, प्रहलाद साहनी, संतोष तुर्कवालिया, अनिल यादव, जयप्रकाश, आकाश, डॉक्टर शाहिद अंसारी, सत्यम यादव, काली प्रसाद मौर्य, ममता शर्मा, विजय जायसवाल, रोहित जयसवाल, दीपक शर्मा, इंद्रजीत, शाहिद अंसारी, रितेश, विशाल मौर्य, राधेश्याम यादव, दिव्यांश, जितेंद्र मौर्य, विपिन मद्धेशिया, गोपी, दिनेश शर्मा, मंटू शर्मा, रवि जयसवाल, मृत्युंजय, शिवम, सुदर्शन, देवेंद्र राजभर, बृजभान निषाद, सचिन, रामजतन, सुनील, ओम नाथ, शरद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.

*स्तनपान कराने वाली माताओं में कैंसर की आशंका कम : डॉ. जायसवाल*

गोरखपुर, 7 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. निकिता जायसवाल ने स्तनपान के महत्व पर बोलते हुए कहा कि स्तनपान से शिशुओं को सही पोषण देते हुये उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सकता है। इससे हमारे आने वाली पीढियों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर के साथ अन्य बीमारियों की आशंका कम हो जाती है। बच्चों को पहले छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए जिससे बच्चों को कुपोषण, अस्थमा एवं विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्तनपान से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

अध्यक्षीय संबोधन में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस ने माता के दुग्ध को अमृत एवं जीवन शक्ति प्रदान करने वाला कहा। व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय व डाॅ जशोबन्त डनसना तथा आभार ज्ञापन डाॅ अनामिका अरजरिया ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागीता रही।

*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का किया गया आयोजन*

गोरखपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में आज स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले लाभों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है । सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुरहीता करीम ने स्तनपान से होने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते हुए स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान को बढ़ावा देने वाली नीतियों के बारे में बताया । सभा को बढ़ाते हुए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहन सिन्हा ने स्तनपान नीतियों के बारे में विस्तार में चर्चा करते हुए बताया कि MOHFW I WHO I UNICEF के अनुसार जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करना चाहिए ।

6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए तथा 6 माह के बाद अनुपूरक आहार देना चाहिए तथा स्तनपान को 2 वर्ष से या उससे ज्यादा तक जारी रखना चाहिए I स्तनपान शिशु को प्राकृतिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है तथा दस्त और निमोनिया जैसे संक्रामक रोगों से बहुत बचाता है अर्थात स्तनपान के कारण एक शोध के अनुसार लगभग 100000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है दस्त एवं निमोनिया के कारण I इसके अलावा TYPE 2 DAIBETIC, हृदय रोग और कुछ कैंसर रोगों को भी ये कम करता है अर्थात स्तनपान माताओं पर भी दुष्प्रभाव डालता है I स्तन कैंसर मोटापा एवं टाइप 2 डायबिटीज के मामले ऐसे बच्चों में कम होते हैं I इतने सारे लाभों के बावजूद राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार 90 परसेंट डिलीवरी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में होती है परंतु केवल 41.8% बच्चे ही प्रथम घंटे में स्तनपान शुरू कर पाते हैं पहले छहमाह में सिर्फ स्तनपान की दर में वृद्धि जरूर हुई है (63.7%) परन्तु अनुपूरक आहार देने की दर उत्साहवर्धक नहीं है (45.9%) ।

उपरोक्त आंकड़े की देखते हुए जरूरत है कि स्तनपान को और प्रभावी ढंग से समाज में स्थापित करना तथा सरकारी नीतियों का प्रभावी अनुपालन करना सबका विशेष जिम्मेदारी है । इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूर्वी पाण्डेय, वीथिका माथुर ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया । इस क्रायक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ विजाहत करीम, मंजू गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, निकिता अस्थाना,रेखा गुप्ता ,स्वप्निल श्रीवास्तव , कलीम, मनोज एवं स्टार हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ।

*आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा*

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय घोष कंपनी पर 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष के निर्देश पर जिले के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष न्याय पंचायत के अध्यक्ष सभी लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष कमर कस ले और हर हाल में सभी ब्लाकों पर सभी न्याय पंचायतों पर युद्ध स्तर पर काम शुरू करें।

जिले के पदाधिकारी से कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारियां के साथ आने वाले लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित कराएं और सभी कांग्रेश जन मिलकर कांग्रेस के झंडे को आदरणीय राहुल गांधी जी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करें। सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी तराह की कोताही या लापरवाही होनी नहीं चाहिए. इस बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने किया और कहा कि हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी को मजबूत करेंगे और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पीसीसी सदस्य धर्मराज चौहान. पीसीसी सदस्य प्रवीण पासवान. जिला महासचिव अनुराग पांडे. पीसीसी सदस्य निर्मला गुप्ता. राज किशोर तिवारी प्रेम नारायण श्रीवास्तव गया प्रसाद निजामुद्दीन गब्बू लाल प्रजापति सच्चिदानंद तिवारी सूरज यादव मोहम्मद इरफान ऋषि चंद गुप्ता गोयल जी आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।

*एसी कोच में धुआं भरने से यात्रियों में भगदड़*

भारतीय रेलवे सुरक्षा के दावे बहुत करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेलवे हादसे उन दावों को पोल खोलने के लिए काफी है। ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है.गोरखपुर से लखनऊ आ रही इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में जगदबेला स्टेशन के कुछ दूर पहले अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में हाहाकार मच गया।जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से प्रतिदिन लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जगदबेला रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पहले पहुंची थी कि अचानक ऐसी कोच में धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री अंगद साहनी ने बताया कि कोच में धुआं भरने से यात्रियों के बीच आपाधापी का माहौल रहा।ऐसी के अलावा अन्य कोच से भी कई यात्री तत्काल ट्रेन से बाहर निकल आए।कुछ देर बाद रेलकर्मियों ने गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद सके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।इस बीच लगभग आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही।इससे यात्रियों के बीच तरह तरह की अटकलें भी लगती रहीं।

*महायोगी गोरखनाथ विवि के संबंद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में दीक्षारंभ सप्ताह का पांचवां दिन*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो.सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ सप्ताह के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी कुमार राय ने विद्यार्थियों को सामाजिकता का मंत्र सिखाया।

श्री राय ने कहा कि वर्तमान दौर में व्यक्ति, सेवा कार्य भूल चुका है और वो आत्मकेंद्रित होकर स्वार्थी हो गया है। देश के क्रांतिकारी व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए बताया कि हमें हमारे पूर्वजों से उनके जोश, देशप्रेम, उदारता, कर्त्तव्यपरायणता, स्वार्थहीनता जैसे गुणों को अपनाना चाहिए और उन्हें ही अपना आदर्श मानना चाहिए। उन्होंने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि हमें सदैव सेवा भाव से हर कार्य को करना चाहिए क्योंकि सेवा भाव से किया जाने वाला हर कार्य ईश्वर को भी मान्य एवं स्वीकार्य होता है।

इस अवसर पर संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा की कोई बाध्यता नहीं होती। हम जिस भी भाषा को बोलने या लिखने में सक्षम हो, हमें उसी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की बहती धारा में हमें अपनी संस्कृति को न भूलते हुए एक भारतीय होने का परिचय देना चाहिए तथा सर्वदा अपनी मातृभाषा से प्रेम करते हुए, उसे ही अपनी जीवनशैली में उतारना चाहिए।

कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के सहायक आचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को पुरुष एवं महिला छात्रावास संबंधी महत्वपूर्ण नियम एवं अनुशासन से संबंधित जानकारी दी जबकि गई कृषि विभाग के डॉ. हरी कृष्णा ने एनसीसी संबंधी विशेष जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष साझा की। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की प्रवक्ता प्रभा शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स की विस्तृत जानकारी दी गई। अनुशिक्षक अनिल मिश्रा ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के तहत सृष्टि यदुवंशी की देखरेख में विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

*हिलक्स ऑफ़ रोड इवेंट के तहत असीमित संभावनाओं और क्षमताओं का हुआ प्रदर्शन, प्रतिभागियों ने प्राप्त किया अद्भुत अनुभव*

गोरखपुर- दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजेंद्र टोयोटा ने हिलक्स ऑफ रोड इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। हिलक्स कार की असीमित संभावनाओं और क्षमताओं का प्रदर्शन कर मौजूद प्रतिभागियों ने एक अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। ऑफ रोडिंग के शौकीनों को एक अनोखा और रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए ट्रैक पर सुंदर दृश्यों का आनंद लेते हुए अपने वाहनों को रोमांच की सीमा तक पहुंचाने की अनुमति दी गई।

इस इवेंट में टोयोटा टीम में ऑफ रोड ड्राइव का अनुभव प्रदान करने के लिए कई प्रकार के ट्रैक का निर्माण किया था। जिसमें वाटर टनल, क्रिनज राइड, हिल एंड ट्राफ, डीज एंड क्लिम्ब प्रयोग किए गए थे। सभी प्रतिभागियों ने एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त किया। हिलक्स ऑफ रोड इवेंट एक बड़ी सफलता की जो की टोयोटा की ग्राहक प्रथम की अवधारणा के अनुरूप है।

कार्यक्रम में राजेंद्र कोटा की ओर से वाइस प्रेसिडेंट सेल्स संदीप पांडे यूनिट हेड विनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक एल अभिषेक तिवारी महाप्रबंधक सर्विस शुक्ला सेल्स मैनेजर विनीत सिंह विभु प्रियदर्शी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

*नर्सिंग छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर शनिवार को ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्तनपान के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने बालापार गांव की महिलाओं के साथ संवाद किया। उन्हें स्तनपान की विधि और इसमें आने वाली छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण से रूबरू कराया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा रोल प्ले और मास हेल्थ एजुकेशन से भी स्तनपान के विषय में अवगत कराया। जागरूकता का यह कार्यक्रम सत्यभामा सिंह के संयोजन में हुआ।

*सपा ने मनायी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती, 9 अगस्त को आयोजित होने वाले जन पंचायत को लेकर भी किया गया मंथन*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर समाजवादी चिंतक विचारक और छोटे लोहिया नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि असमानता, शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में जनेश्वर मिश्र हमेशा अगली पंक्ति में रहे।छोटे लोहिया गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने संघर्षों से कभी भी मुंह नहीं मोड़ा। राह चाहे कितनी भी कठिन रही उन्होंने डटकर सामना किया।उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी दृढ निष्ठा के कारण हर कोई उन्हें छोटे लोहिया नाम से जानता है। पांच अगस्त 1933 में बलिया में जन्मे जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा के नेता थे।अन्याय के खिलाफ डट कर खड़े होना जनेश्वर मिश्र की खासियत थी। डा. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों को लेकर जब असमानता, अन्याय और शोषण के विरुद्ध संघर्ष छिड़ा तो वे अगली पंक्ति में रहे।समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

इसके बाद जिला सपा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 9 अगस्त को जिले की समस्त विधान सभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित की जायेगी। जन पंचायतों में समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा एकत्रित करना तथा जनता को अवगत कराना है। 9 अगस्त को सभी विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टरों में क्षेत्र में रहने वाले समस्त बूथ प्रभारी, जोन प्रभारी,ब्लाक पदाधिकारी, विधान सभा पदाधिकारी, जिला,प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रमुख नेता पंचायत में भाग लेंगे। उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी क्षेत्र की शिकायतों तथा जन समस्याओं को लेकर आयेंगे तथा आपस में विचार विमर्श करेंगे।

तत्पश्चात प्रमुख घटनाओं को जिला स्तर पर भेजेंगे।मैं स्वयं तथा महासचिव रामनाथ यादव सेक्टरों से प्राप्त घटनाओं तथा शिकायतों को एकत्रित करेंगे तथा 30 अगस्त को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेंगे। बैठक में विचार विमर्श के पश्चात जन समस्याओं तथा शिकायतों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा जायेगा। बैठक के दौरान पार्टी कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र निषाद का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।

*अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने चलाया ब्रह्मास्त्र,आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के जरिए पुलिस रख सकेगी अपराधियों पर निगाह


गोरखपुर । ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के बाद अब एडीजी जोन अखिल कुमार ने अपराधियों पर निगाह रखने के लिए ब्रह्मास्त्र अभियान की आज से शुरुआत की है। एडीजी जोन का यह प्रयोग है।

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि आज से हम लोग ब्रह्मास्त्र अभियान चालू कर रहे हैं हमारी जो टेक्नोलॉजी है उसका कैसे बेहतर प्रयोग किया जाए। अपराधी की निगरानी में ब्रह्मास्त्र टेक्नोलॉजी के जरिए निगाह रख सकते हैं । उससे संबंधित एप्प भी है । शुरुआती दौर में हम लोग एक प्रयोग कर रहे हैं 50 ऐसे अपराधियों को चिन्हित करेंगे हम ऐसे अपराधियों को चिन्हित करेंगे जो पहले अपराध की दुनिया में रह चुके हो और वह अगर सहमति देते है तो उन्हें अपना गूगल लोकेशन लगातार शेयर करना पड़ेगा अगर वह शेयर करते हैं तो हम 24× 7 उन्हें मॉनिटरिंग कर सकेंगे समय-समय पर कॉल करके उनकी वेरिफिकेशन भी करेंगे वीडियो कॉल करके हम चेक करेंगे ।

यह एक प्रयोगात्मक है अगर वह भाग लेते हैं तो उन्हें यह सुकून होगा कि उन्हें कोई फर्जी नामजदगी नहीं हो पाएगी। पुलिस लगातार हिस्ट्रीशीटर खोलने के लिए घरों पर जाती है ठकथाकती है। इन सब से उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। टेक्नोलॉजी के जरिए हम उनकी निगरानी कर सकेंगे । इसमें दोनों पक्ष को अपने अपने तरीके से लाभ मिलेंगे।

बरहाल एडीजी जोन अखिल कुमार का ऑपरेशन त्रिनेत्र सफल होने के बाद अब योगी सरकार ने प्रदेश भर में लागू कर दिया है । ब्रह्मास्त्र अभियान सफल रहा तो उम्मीद है कि इसे भी पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा । एडीजी जोन अखिल कुमार का यह प्रयास काफी सराहनीय है और अपराधियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी जो अपराध की दुनिया छोड़कर एक अच्छा जीवन जी रहे हैं अब उन्हें कोई परेशान भी नहीं कर पाएगा।