/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *सपा कार्यालय में मनाई गई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती* Amethi
*सपा कार्यालय में मनाई गई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती*

अमेठी- समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने किया। उनके चित्र पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने श्रद्धासुमन के साथ पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृत्तिव पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने सम्बोधन में कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवाद के प्रखर चिंतक और समाजवादी कट्टर पुरोधा थे, वह सड़क से लेकर संसद तक समाज के गरीब, शोषित वंचित, मजलूमों के हक की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे और वह समाजवादी विचारधारा से प्रभावित होकर छात्र जीवन से ही डॉ राम मनोहर लोहिया तथा जय प्रकाश नारायण के अन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी सादगी के लिए यह कहने को पर्याप्त हैं कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री और सांसद रहने के बावजूद भी उनके पास रहने के लिए पैतृक आवास के अलावा गाड़ी और बंगला कुछ भी नहीं था, उनका जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय और प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने कहा यह संकल्प लेकर हम सबको उनके विचारों को समाज के आखिरी पायदान के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना हैं। देश कुछ वर्षो से बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा हैं, और जनता बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समाजवादियों का सदैव इतिहास रहा हैं कि जब जब विपक्ष को एकजुट करके सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने का कार्य किया हैं, वह सत्तासीन तानाशाही सरकार को कुर्सी से उतार फेंका हैं। डबल इंजन की सरकार समाज में धार्मिक उन्माद पैदा करने की घटिया राजनीति कर रही हैं। जिससे धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा मिल रहा हैं। जनता सशंकित जीवन जीने को मजबूर हैं। जो देश और समाज दोनों के लिए बहुत ही खतरा हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ इंडिया का गठबंधन तैयार किया हैं, जो संसदीय चुनाव में जीत हासिल करके केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। जिससे देश विकास की ओर चल पड़ेगा और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की फिर सरकार बनेगी।

कार्यक्रम में तुफैल खान, चंद्रशेखर यादव, जैनुल हसन, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, अनवार खान, राकेश यादव, राजा सिंह, छेदी लाल साथी, आनन्द वर्मा, अंजनी तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, प्रतिभा यादव, निर्मला सरोज, सीता गुप्ता, मंजौका सरोज आदि मौजूद रहे।

*घर में सो रही दलित युवती से दुष्कर्म, पिता बोले- शिकायत करने पर मारने की दी धमकी, पुलिस ने भी नहीं लिया कोई एक्शन*

अमेठी- अमेठी में दलित युवती से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। देर रात घर में सो रही युवती से गांव के दबंग युवक ने दुष्कर्म किया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक दलित किशोरी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया है कि 25-26 जुलाई की देर रात वो अपने घर के बाहर बने छप्पर में सो रही थी। जहां गांव का युवक पहुंचा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती के चिल्लाने पर घर के अंदर सो रही उसकी बुआ बाहर निकली तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

पहले पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

घटना के दिन युवती के मां-बाप घर पर नहीं मौजूद थे। घटना के अगले दिन पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन थाने में मुक़दमा नहीं दर्ज किया गया। इसके बाद अब परिजनों के साथ एसपी आफ़िस पहुंची पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

पीड़िता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी के साथ गांव के युवक ने गलत काम किया है, लेकिन थाने का कई बार चक्कर लगाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी से पूरे मामले की शिकायत की गई है। बाजार शुकुल एसओ अवनीश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपी युवक के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*अमेठी में बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी,मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत*

अमेठी । अमेठी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में आने बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी।

मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावां गांव का है। जहां का रहने वाले बृजलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बृजलाल के घर मे वो और उनकी पत्नी ही थीं। बृजलाल मजदूरी करने गए थे। बृजलाल के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।

दीवार की चपेट में आने से नीचे बैठीं बृजलाल की पत्नी 60 वर्षीय राम पियारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दीवार गिरते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।अमेठी में दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

घायल बुजुर्ग को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद मुसाफिरखाना तहसील की राजस्व टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी

*अमेठी में सड़क पर तलवार से काटा केक, मचाया हुड़दंग, पुलिस युवकों की तलाश में जुटी*

अमेठी । प्रशासन की लाख सख्ती और कार्यवाही के बावजूद युवको में तलवार से केक काटकर जश्न मनाने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। अमेठी से ऐसा ही मामला सामने आया है। अमेठी में बर्थडे पर केक काटने के लिए कुछ लड़के सड़क पर बाइक लगाकर उसपर केक रखकर काटते नजर आ रहे हैं। अब यही वीडियो उनके लिए गले की फांस बन गया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवक बीच सड़क पर सड़क जाम कर तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं।वीडियो में युवक जश्न मना रहे हैं और उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

यही जन्मदिन उनके लिए जेल कांड का कारण बनता नजर आ रहा है। अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।सड़क पर केक काटते नजर आए युवा।

जांच के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस

पूरे मामले पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की तलाश की जा रही है।

*राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक:अमेठी में कांग्रेसियों ने कहा- INDIA की जीत हुई, हमें न्याय की उम्मीद थी*

अमेठी । मोदी सरनेम मामले में अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद अमेठी के कांग्रेसियों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसको INDIA की जीत बताया।

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च न्यायालय है। वहीं से न्याय मिलना था क्योंकि निचली अदालतें केंद्र सरकार के दबाव में आ जाती हैं। सर्वोच्च न्यायालय में न्याय के देवता बैठते हैं। इसलिए वहां से न्याय की उम्मीद थी। इस मामले में सत्य की जीत हुई है और आने वाला 2024 भी सत्य की ओर जाएगा।

यह कांग्रेस और इंडिया की जीत है। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो संघर्ष किया यह उसका प्रतिफल है, जो आज उन्हें मिला है। यह कांग्रेस और इंडिया की जीत है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने जो तानाशाही के खिलाफ बिगुल फूंका है वह धीरे-धीरे जनहित में लोकतंत्र के रूप में साकार होता जा रहा है। अंततः भारत की जनता की जीत होगी। भारत जुड़ेगा इंडिया जीतेगी।

पीएम मोदी पूरे देश की जनता से माफी मांगे

वहीं अमेठी के कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था कि आपके और अडानी के क्या संबंध है? लेकिन पीएम मोदी ने जवाब नहीं दिया था।

न्यायपालिका को भ्रमित करने के साथ ही राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का काम किया। पीएम मोदी को पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अगर पीएम मोदी देश की जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो वह न्यायपालिका का अपमान कर रहे हैं।

*राहुल गांधी की सजा रोक के बाद अमेठी में जश्न:कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, बोले- सत्य की जीत हुई*

अमेठी । राहुल गांधी की सजा पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद अमेठी में जश्न शुरू हो गया। राहुल गांधी की सजा पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद अमेठी में जश्न शुरू हो गया।

अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी की सजा पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद अमेठी में जश्न शुरू हो गया। अमेठी कस्बे के राजीव गांधी तिराहा पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कांग्रेसियों ने इसे सत्य की जीत बताया।

देश की सर्वोच्च अदालत ने आज अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी की दो साल की सजा पर रोक लगा दी। राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष और युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अमेठी कस्बे के राजीव गांधी तिराहा पहुंचे और जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारे भी लगाये। वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि राहुल गांधी का जो कोर्ट में ट्रायल चल रहा था उस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया है और कहा है कि मोदी वाला जो बयान था वह आपत्तिजनक नहीं है। सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता और सच्चाई कभी छुप नहीं सकती। जिस तरह से राहुल गांधी सत्य की राह पर चल रहे हैं वह गलत नहीं होगा।

राहुल गांधी की सजा पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद अमेठी में जश्न शुरू हो गया।राहुल गांधी की सजा पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद अमेठी में जश्न शुरू हो गया।

बोले- फिर लोकसभा में करेंगे प्रश्न

राहुल गांधी एक बार फिर से लोकसभा में दहाड़ेंगे और मोदी जी से सवाल पूछेंगे कि अडानी-अंबानी को दिए गए 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं। राहुल गांधी की जीत पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है। आज जो फैसला आया है इससे पूरे अमेठी और पूरे देश में राहुल गांधी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पूरे देश में आज खुशी का माहौल है। अमेठी में भी कार्यकर्ता राहुल गांधी की जीत का जश्न मना रहे हैं। 2024 में राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी चुनाव लड़ेंगे और हम चुनाव जीतेंगे।

*मेरी माटी मेरा देश के तहत तैयारी शुरू*

अमेठी। माटी का नमन वीरों का बंदन"अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र अमेठी के कार्यालय पर उपनिदेशक डॉ आराधना राज की अध्यक्षता में बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी , जिसमें 9अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में युवा मन्डलो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विभिन्न रैली, नुक्कड़ नाटक,पंच प्रण शपथ,हाफ मैराथन, तिरंगा यात्रा, मिट्टी के दिये शहीद स्मारक पर, अमृत सरोवर पर जलाना,शहीदों का सम्मान करना।

मिट्टी का संग्रहण करना , रंगोली,राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता,आदि कार्यक्रमों के माध्यम से देश प्रेम को जागृत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई।

जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों से आए हुए स्वयं सेवक ने इस कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाने के लिए कमर कसी।

इस कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय , जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं ललित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस बैठक में एनवाईवी आलोक सिंह, बहादुरपुर,सीमा यादव, संग्रामपुर,विकास शुक्ल, अमेठी,यज्ञेश, मुसाफिरखाना, विवेक पान्डे जगदीशपुर, शिवानी,आशीष सिंह, तिलोई,शिवानी अग्रहरि, दीपशिखा बहादुरपुर,मौर्या, पिन्टू शुक्ला, सिंहपुर ,आशीष तिवारी, संग्रामपुर सुमित्रा देवी अमेठी, प्रतिमा,भेटुआ सीमा, राहुल भादर नेहा,एवं अभय शर्मा आदि स्वयं सेवकों की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।

समाजसेवी डॉ अर्जुन पाण्डेय द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में सामिल होने वाले 100 युवा सेवकों को कैप देकर उनको प्रोत्साहित करने कार्य किया गया।

*राहुल के फैसले पर अमेठी में ख़ुशी की लहर ,सत्यमेव जयते*

अमेठी। भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, राहुल गाँधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।

यह सिर्फ राहुल की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है।

न्यायालय का फैसला आते ही अमेठी में खुशी की लहर दौड़ गई केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंहल के पहुंचते ही सैकड़ों कांग्रेस नेता इकठ्ठे हो कर राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जिला अध्यक्ष सिंघल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है अमेठी ही नहीं देश के आमजनमानस की जीत है जिनका परिवार सदैव देश के लिए बलिदान दिया है।

देश आज जल रहा है राहुल गांधी के पांच सवालों का सदन में जवाब तो नहीं दिया बल्कि न्यायपालिका को भ्रमित करके कुत्सित और घृणित तथाकथित आरोप को आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से आज पूरे देश की जनता मे ख़ुशी है।

यदि भाजपा व मोदी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं तो देश की जनता से माफ़ी मांगे

कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष सिंघल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का जश्न मनाया।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा,नरेन्द मिश्र,सर्वेश सिंह धर्मेंद्र शुक्ला,शकील इदरीसी, शुभम सिंह,दिवस प्रताप सिंह, अवनीश मिश्र,संजीव पुष्पकर, प्रशांत तिवारी,अंकित सिंह वैभव व आशीष सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

*ग्राम भारती विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक*

अमेठी । महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। विद्यालयों, कस्बों और बाजारों में कर्मियों द्वारा पम्पलेट बाटकर बाते साझा करके उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर परतोष चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार स्टाफ के साथ सरस्वती शिक्षा मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती के मीटिंग हाल में विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। और प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में संचालित योजना वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 व स्वास्थ्य सेवा 102 के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि बिना डरे इन नम्बर पर फोन करके सूचना दो, और नाम की पूरी गोपनीयता रखी जाती हैं।

उनकी नैतिक जिम्मेदारी और अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। प्रभारी ने बताया कि किसी भी अन्याय को चुप रहकर सहने से अपराधी को अपराध करने का बल मिलता हैं, इसलिए अन्याय का खुलकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर बल देते हुए व्यवसायिक, प्रशासनिक, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में शिखर पर पहुंची महिलाओं के प्रतिभा से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, लक्ष्मी राजभर, ओंकार सिंह, अब्दुल अजीज, प्रीति तिवारी ने भी जागरूक किया।

कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र/छात्राओं और विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया।

*अमेठी में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान,पांच गिरफ्तार*

अमेठी। अमेठी एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में 52 ग्राम स्मैक और दो किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल नशे के कारोबारियों को लेकर एसपी इलामारन सख्त हैं। लगातार पुलिस को कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में पीपरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश वर्मा और मनोज वर्मा को दो किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ छीवरहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

वहीं अमेठी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कालिकन मोड़ के पास से एक स्मैक तस्कर पुनीत वर्मा को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसी थाना क्षेत्र के एसडीएम कालोनी सरवनपुर के रहने वाले आदित्य सिंह को बरियारपुर मोड़ के पास से 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

मोहंगनज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजेन्द्र पासी को 12 ग्राम स्मैक के साथ नसरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।