दुमका: चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव प्रक्रिया को ले गाइडलाइन जारी, 13 अगस्त को होगा चुनाव
दुमका :- दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 13 अगस्त को अग्रसेन भवन के नये प्रशाल में होगा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2023-25 के लिए होनेवाले चुनाव प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दी गयी।
चुनाव अधिकारी संजय कुमार भालोटिया ने गाइडलाइन जारी करते हुये कहा कि कि 13 अगस्त को अग्रसेन भवन के नये प्रशाल में चुनाव की प्रक्रिया शाम चार बजे से शुरू होगी।
चुनाव में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ साथ 15 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव सभी व्यवसायियों द्वारा किया जाना है। परम्परागत रूप से दुमका चैम्बर के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव आपसी सहमति के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन सहमति नहीं बनने की स्थिति में पदाधिकारियों का चुनाव वोटिंग के द्वारा किया जाएगा।
अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार की योग्यता के लिए दुमका चेम्बर की किसी भी वर्ष का कार्यकारिणी का सदस्य होना अनिवार्य होगा। कहा कि चुनाव के किसी भी पद के उम्मीदवार का सदस्यता शुल्क वर्ष 23-24 तक का संगठन में जमा होना अनिवार्य है। जो व्यवसायी संगठन से जुड़ना चाहते हैं अथवा चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वो अपना सदस्यता शुल्क अध्यक्ष/सचिव से सम्पर्क कर उनके पास जमा कर सकते हैं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रमन कुमार वर्मा ने दी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)















Aug 04 2023, 20:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.4k