/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ मुख्यमंत्री योगी ने की बैठक, बोले- माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प को मिलेंगे दो करोड़ रुपये* Gorakhpur
*इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ मुख्यमंत्री योगी ने की बैठक, बोले- माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प को मिलेंगे दो करोड़ रुपये*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प को प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि विद्यालय संसाधन से परिपूर्ण और उच्च शैक्षिक गुणवत्ता वाले हों। इसके दृष्टिगत माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प, अनुरक्षण व विकास वाली अलंकार योजना में अच्छा प्रोजेक्ट देने वाले विद्यालयों को दो करोड़ रुपये तक ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

रविवार शाम एनेक्सी भवन सभागार में इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलंकार योजना के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें प्रति विद्यालय अनुरक्षण व विकास के लिए दो करोड़ रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया अलंकार योजना के प्रस्तावों का परीक्षण कर शासन को उपलब्ध कराएं।

बैठक में सीएम योगी ने जनपद के इंटर कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जिले के सभी इंटर कॉलेजों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला अनिवार्य रूप से कराई जाए। कार्यशाला में सभी प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार कॉलेजों को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व तदनुरूप प्रशिक्षण से जोड़ने की जरूरत है।

प्रबंधकीय विद्यालयों को 25 प्रतिशत खाली जमीन के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति

मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने प्रबंधकीय विद्यालयों को खाली पड़ी जमीन के 25 प्रतिशत व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति दी है। पर, इससे अर्जित आय का उपयोग विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में ही करना होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि विद्यालयों की लंबित मान्यता पत्रावली 15 दिन में निस्तारित की जाए। जिन विद्यालयों में शिक्षक कम हैं, वहां मानदेय पर शिक्षक रखे जाएं।

शिक्षा के मंदिर जैसा हो विद्यालयों का वातावरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के मंदिर होते हैं। इसलिए यहां का वातावरण भी इसी भावना के अनुरूप होना चाहिए। विद्यालय स्वच्छ हों, परिसर हरा भरा हो, अनुशासन रहे और विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना रहे। विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी की व्यवस्था तो हो ही, इन्हें डिजिटल लाइब्रेरी से भी जोड़ा जाए। विद्यालयों में पुरातन छात्रों के अनुभव का भी लाभ लिया जाए। विद्यार्थियों को खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति भी जागरूक किया जाए। राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जाए और प्रार्थना सभा से पूर्व महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में साइंस लैब अपडेट किया जाए। विद्यार्थियों को पौधरोपण का महत्व समझाते हुए अलग अलग तरह की वाटिकाएं विकसित की जाएं।

सुरक्षा पर हो विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने विद्यालयों के आसपास सुरक्षा का वातावरण बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बालिका विद्यालयों के आसपास सतत सुरक्षा हो और इसका पर्यवेक्षण भी होता रहे। विद्यालयों को सीसी कैमरे से लैस किया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कक्षा नौ के जो बच्चे किन्हीं कारणों से विद्यालय छोड़ दिए हैं, उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें वापस लाया जाए। बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी, माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

*गोरखपुर को बना रहे मॉडल सेफ सिटी : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत देने के लिए सरकार संकल्पित है। बीते छह सालों से इस संकल्प के अमल में आने से गोरखपुर समेत समूचे प्रदेश में व्यापार समृद्ध हुआ है। सीएम योगी रविवार दोपहर बाद सर्किट हाउस में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों संग संवाद कर रहे थे। सभी से परिचय प्राप्त करने तथा बेहद तसल्ली से उनकी समस्याएं व सुझाव जानने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गोरखपुर को एक मॉडल सेफ सिटी के रूप में विकसित कर रही है। यहां सेफ सिटी को लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भागीदारी सराहनीय रही है। चूंकि सुरक्षित माहौल कारोबारी सुगमता का आधार है इसलिए सरकार सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में आगे बढ़ाएगी। विकसित हो रहे गोरखपुर में बढ़ते आवासीय, व्यापारिक और औद्योगिक आकर्षण को लेकर सीएम योगी ने दवा व किराना मंडी के पारंपरिक स्थलों पर भीड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस समस्या का भी समाधान कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेसर और जगदीशपुर को नए व्यावसायिक ठौर के रूप में विकसित करने के साथ शहर में पहले से कारोबार कर रहे व्यापारियों के लिए इन दोनों स्थानों पर बड़े बड़े वेयरहाउस बनाए जाएंगे।

निवेश का शानदार गंतव्य बना बदलता गोरखपुर

व्यापारियों के सुझावों को इत्मिनान से सुनने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आप सबने छह साल में बदलते गोरखपुर को देखा है। जहां लोग निवेश से कतराते थे, अब वह निवेश का पसंदीदा गंतव्य है। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही यहां शानदार एयर कनेक्टिविटी भी है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के संग विकास की प्रक्रिया के साथ व्यापार भी तीव्र गति से आगे बढ़ा है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि व्यापारियों संग नियमित संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। साथ ही व्यापारियों के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया।

बोले व्यापारी, आपके सीएम बनने से बदल गई गोरखपुर की तस्वीर

मुख्यमंत्री संग संवाद में व्यापारियों ने खुल कर अपनी बात रखी। अलग अलग भावों की अभिव्यक्ति में सबने कहा, महाराज जी आपके सीएम बनने से गोरखपुर की तस्वीर बदल गई है। सुरक्षा का माहौल मिलने से व्यापारिक प्रगति निरंतर तीव्र हुई है। पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल ने छह साल पूर्व और वर्तमान गोरखपुर में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम योगी ने गोरखपुर को नई और मजबूत पहचान दी है। गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जायसवाल ने प्रदेश में सुरक्षित माहौल और यूपी के बुलडोजर ब्रांड के दृष्टिगत कहा कि गोरखपुर में बुलडोजर का प्लांट लगना चाहिए। उन्होंने रोड कनेक्टिविटी से कारोबार में उत्तरोत्तर वृद्धि का जिक्र कर मुख्यमंत्री की सराहना की। चैंबर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी ने कहा कि पूर्व में बरसात के दौरान गीता प्रेस रोड की दुकानों में पानी घुस जाने से कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान होता था। मुख्यमंत्री जी ने जलजमाव का समाधान कर बड़ी राहत दिलाई है। चैंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष आरएन सिंह ने औद्योगिक विकास में मुख्यमंत्री की पहल का उल्लेख करने के साथ प्लास्टिक पार्क में भूखंड दर व बिजली में राहत देने की मांग की। उन्होंने गोरखनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक फ्लैटेड फैक्ट्री की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, पुष्पदंत जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी अतुल सराफ, सराफा मंडल प्रमुख गणेश वर्मा, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल, चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर जायसवाल, चैंबर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी, किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्देशिया, महामंत्री गोपाल जायसवाल, दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र दूबे, महामंत्री आलोक चौरसिया, चैंबर ऑफ इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जालान, महासचिव विशाल गुप्ता, आरएस मिश्रा, विवेक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संजय गर्ग, सौरभ अग्रवाल, हरिकेश मिश्रा, मदन अग्रहरि, रमाशंकर शुक्ल, गौरी शंकर सरावगी, समेत बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

*राकेश मोहन ‘भाई’ के कोषाध्यक्ष मनोनीत*

गोरखपुर। भोजपुरी एसोशियशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के क्षेत्रीय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी ने भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव की संस्तुति पर भाई के संगठन सचिव राकेश मोहन को भाई का क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है।

डा रूप ने बताया कि कोषाध्यक्ष के साथ साथ संगठन सचिव का दायित्व भी राकेश मोहन संभलते रहेंगे। इनके मनोनयन पर डा सुरेश,सुभाष दुबे,शिवेंद्र पांडेयराकेश सारस्वत,सुधा मोदी , अंजना लाल , मोहित दुबे , मनीष अग्रवाल,रत्नेश श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

*ताजियादारों का हुआ सम्मान, त्याग और बलिदान के लिए हुसैन को हमेशा याद किया जाएगा: विजय कुमार श्रीवास्तव*

गोरखपुर। बिछिया वार्ड नंबर 22 रामलीला मैदान से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी में जुलूस निकलकर बड़ीं इमामबाड़ा मस्जिद तक ले जाया गया।

जिसमें बड़े चौक से नूर आलम, असगर अखाड़ा से शाहतुल और हबीब उल्लाह, जंगली चौक से नूर मोहम्मद, हैदर अली और पूरी टीम के इस जुलूस का बिछिया पीएसी गेट के सामने स्वागत और सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे जिनके हाथों से सभी मतवल्ली और ताजिये के फ़नकारों को सम्मानित भी किया गया।

*संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ विचार गोष्ठी के दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा जमकर निशाना*

गोरखपुर। विधान सभा सहजनवा,ग्राम सभा कंदराई में जिला सचिव अर्जुन यादव द्वारा आयोजित,सुरेन्द्र कनौजिया की अध्यक्षता में संविधान बचाओ लोक तंत्र बचाओ विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा ने दस साल में देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया।

भाजपा सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए मणिपुर जैसी घटना होने दी। हालात यह है कि प्रधानमंत्री जी लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा की सरकारों ने देश की जनता का भरोसा तोड़ा है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी है। किसानों की आय नहीं बढ़ी। देश की जनता ने भाजपा को दस साल तक देख लिया।भाजपा की सरकार ने महंगाई बहुत बढ़ा दी। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, सरसों का तेल, खाने-पीने की चीजें सब महंगी हैं।

इस सबका मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? भाजपा सरकार गरीब और मध्यम वर्ग की जेब काटकर मुनाफा अपने उद्योगपति मित्रों की तिजोरियों में डाल रही है। इंडिया गठबंधन को जीता कर संविधान तथा लोकतंत्र बचाने में सभी साथी जुट जाइए जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है और बदलाव के लिए तैयार बैठीं है इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी दूधनाथ मौर्या नीरज कुमार शाही अनूप यादव फिरदौस आलम अश्वनी कुमार गौड़ सुनील यादव श्रवण शर्मा संजय यादव सुधीर यादव अंकित भारती राकेश भारती राम सागर भारती अमरजीत भारती राम अवतार निषाद प्रहलाद दुषाद प्रभुनाथ भारती राम सकल भारती राम वृक्ष भारती राजू चौरसिया प्रेम चौधरी छोटू भारती गोरख भारती राम भरोसे भारती बगेदू भारती रमेश कुमार भारती परदेशी भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध छात्र आंदोलन को जन आंदोलन बनायेगी अभाविप: सौरभ कुमार गौंड*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, शुल्क वृद्धि तथा छात्रों के निष्कासन जैसे आदेशों के विरुद्ध विगत कई दिनों से चलाया जा रहा आंदोलन का स्वरूप अब विस्तृत आकार लेता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रों के मूलभूत अधिकारों के हनन के विरुद्ध महानगर के विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों तथा मोहल्लों में छात्रों के मध्य पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभाविप द्वारा जारी पत्रक में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न विषयों पर जबाब माँगा गया है:

विश्वविद्यालय के पी.एच.डी. में 400 % एवं अन्य पाठ्यक्रमो में 200% तक शुल्क वृद्धि क्यों ? पेड़ों की अवैध कटाई का जिम्मेदार कौन ? विश्वविद्यालय के एन.सी. छात्रावास में पिछले एक वर्ष से विद्यार्थी की जगह पीएससी क्यो? विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम में अनिमियतता क्यों ? NEP-2020 के नाम पर महाविद्यालयों से कभी कार्यशाला,कभी सेमीनार, तो कभी दीक्षांत के नाम पर फर्जी वसूली क्यों ? 8 रु० की परीक्षा कॉपी 25 से 30 रु० में खरीदी जा रही है, आखिर क्यों? करोड़ों रुपये का स्पोर्ट्स घोटाले का जिम्मेदार कौन ? छात्रावास में मेस न चलने पर भी मेस शुल्क क्यों ? कई विश्वविद्यालय से ब्लैक लिस्टेड (डिबार) परीक्षा एजेंसी को परीक्षा प्रभार क्यों ? हेड डीन / पाठ्यक्रम समिति के अधिकारों का अतिक्रमण क्यों ? प्रशासनिक भवन में कैंटीन के नाम पर घोटाला आखिर क्यों? प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक का दोषी कौन ? कार्यवाई क्यों नहीं हुई? विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर क्यों नहीं? पुस्तकालय की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन ? विद्यार्थी अपनी कक्षाओं को छोड़कर प्रशासनिक भवन का चक्कर लगाने पर मजबूर क्यों ? शोध शुल्क जमा करने का शुल्क 3200 रुपये से बढाकर 10,500 रुपये क्यों? सेमेस्टर के पंजीकरण शुल्क 100 रु० से 250 रु० क्यों? मुख्य नियंता द्वारा पिछड़ों तथा दलित वर्ग के छात्रों पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग क्यों? विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्रसंघ शुल्क तो लिया जाता है लेकिन चुनाव क्यों नहीं? राजभवन के नाम पर कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को बारंबार धमकी क्यों दी जाती है ? बिना पाठ्यक्रम समिति के पास कराये स्ववित्तपोषित कोर्सेस की वैधानिकता क्या है ?

इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये गये अनुच्छेद 19 के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के हठधर्मी कुलपति प्रो. राजेश सिंह के द्वारा छात्रों के मूलभूत अधिकारों को उनसे छिनने का प्रयत्न किया जा रहा है और जब छात्र अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं तो उन पर पुलिसिया लाठीचार्ज, झूठे मुकदमें लगाकर विश्वविद्यालय से निष्कासित कर छात्रों से उनके शिक्षा का अधिकार छीन लिया जाता है। छात्रों को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद विगत कई दिनों से आंदोलनरत है इसी क्रम में अभाविप द्वारा छात्रहितों के लिए किये जा रहे आंदोलन में जन-जन की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए इसे जनांदोलन के रूप में परिवर्तित करने के उद्देश्य से गोरखपुर महानगर के विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों तथा मोहल्लों में छात्रों के मध्य पत्रक वितरण कर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक कर छात्रशक्ति के इस महायज्ञ में अपना समर्थन प्रदान करने का आग्रह किया गया।

*मोहर्रम पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद*

गोरखपुर- मोहर्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरस से चौकस रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अपने मातहतों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण रहने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पिपराइच क्षेत्र में स्वयं मौजूद रहकर अपने मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी तरह जनपद के अन्य सर्कल में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जहां पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।

पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर किसी को किसी तरह की रियायत बरतने के मूड में नहीं है। जिले के आला अधिकारी अपने अपने सर्किल में मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी निभाई मोहर्रम के मद्देनजर जिले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था किया गया है। खुफिया तंत्र भी अपनी जिम्मेदारियों से मुस्तैद है। इस दौरान सादे वेष में जवान उपद्रवियों पर नजर रखें हुए हैं।

मोहर्रम की यौमे आशूरा यानी दसवीं को निकलने वाले ताजिया के जुलूस को सकुशल करबला में दफनाने तथा पर्व को सम्पन्न कराने में प्रशासन जुटा रहा। पुलिस किसी अप्रिय घटना से निबटने व कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी रही किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही खुफिया टीम के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया को कर्बला में दफन किया गया शहरी क्षेत्र में दसवीं के रात्रि भर जुलूस में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए लगी रही।

बीआरडी मेडिकल कालेज में वार्ड नम्बर 14 में लगी आग

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज में वार्ड नम्बर 14 में लगी आग. आग लगने से मची अफरा-तफरी. वार्ड में आग लगने की सूचना के बाद मरीज और तीमारदार बाहर भागने लगे

आग लगने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को बुझाने में जुटे, किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं,

आग पर फायरकर्मियों ने पाया काबू, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं, फायर कर्मियों के साथ मरीज और तीमारदार और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाॅक कार्यसमिति की बैठक,18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने भरी आंदोलन की हुंकार*

गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी बीआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यसमिति की एक मीटिंग हुई।जिसमें पूरी कार्यसमिति के लोग उपस्थित रहे और प्रदेश संगठन के निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए आंदोलन चलाने की सहमति व्यक्त की।

मीटिंग के दौरान शिक्षक नेताओं के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कैशलेस इलाज की सुविधा, पारस्परिक स्थानांतरण,विद्यालय संचालन की समय सीमा 5 घंटे निर्धारित करने, शनिवार को अवकाश घोषित करने, स्कूल समय के बाद विभागीय बैठकें रोकने,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी रोकने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी, स्कूलों में परिचर व सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, शिक्षणेत्तर कार्यों के लिए स्कूलों में लिपिक (बाबू) की नियुक्ति,बीमा सूविधा, आॅनलाइन कार्य करने के लिए सुविधाएं, पदोन्नति,नियत समय सीमा पूरी होने पर वेतनमान बढ़ाने,महिला एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं समेत 18 सूत्रीय मांगों पर विस्तार सहित चर्चा की गई।

अपनी मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में हुंकार भरी।

बैठक में मंत्री संतोष तिवारी, संजय मिश्रा,अंजनी कुमार तिवारी, हरिकेश मिश्रा,प्रेमनारायण तिवारी, राकेश सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामानंद मौर्या,अजीत यादव,विजय प्रकाश मिश्रा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

*बगीचे में फांसी लगाकर 25 वर्षीय युवक ने किया आत्महत्या*


गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षी पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया एक माह से रह रही थी बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया भीड़ पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की यह जांच का विषय है ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिश कर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा बरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है।

रामाज्ञा का कमासूत बेटा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है पत्नी कैथवालिया से पहुंच चुकी है।