/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध छात्र आंदोलन को जन आंदोलन बनायेगी अभाविप: सौरभ कुमार गौंड* Gorakhpur
*विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध छात्र आंदोलन को जन आंदोलन बनायेगी अभाविप: सौरभ कुमार गौंड*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, शुल्क वृद्धि तथा छात्रों के निष्कासन जैसे आदेशों के विरुद्ध विगत कई दिनों से चलाया जा रहा आंदोलन का स्वरूप अब विस्तृत आकार लेता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रों के मूलभूत अधिकारों के हनन के विरुद्ध महानगर के विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों तथा मोहल्लों में छात्रों के मध्य पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभाविप द्वारा जारी पत्रक में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से विभिन्न विषयों पर जबाब माँगा गया है:

विश्वविद्यालय के पी.एच.डी. में 400 % एवं अन्य पाठ्यक्रमो में 200% तक शुल्क वृद्धि क्यों ? पेड़ों की अवैध कटाई का जिम्मेदार कौन ? विश्वविद्यालय के एन.सी. छात्रावास में पिछले एक वर्ष से विद्यार्थी की जगह पीएससी क्यो? विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम में अनिमियतता क्यों ? NEP-2020 के नाम पर महाविद्यालयों से कभी कार्यशाला,कभी सेमीनार, तो कभी दीक्षांत के नाम पर फर्जी वसूली क्यों ? 8 रु० की परीक्षा कॉपी 25 से 30 रु० में खरीदी जा रही है, आखिर क्यों? करोड़ों रुपये का स्पोर्ट्स घोटाले का जिम्मेदार कौन ? छात्रावास में मेस न चलने पर भी मेस शुल्क क्यों ? कई विश्वविद्यालय से ब्लैक लिस्टेड (डिबार) परीक्षा एजेंसी को परीक्षा प्रभार क्यों ? हेड डीन / पाठ्यक्रम समिति के अधिकारों का अतिक्रमण क्यों ? प्रशासनिक भवन में कैंटीन के नाम पर घोटाला आखिर क्यों? प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक का दोषी कौन ? कार्यवाई क्यों नहीं हुई? विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर क्यों नहीं? पुस्तकालय की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन ? विद्यार्थी अपनी कक्षाओं को छोड़कर प्रशासनिक भवन का चक्कर लगाने पर मजबूर क्यों ? शोध शुल्क जमा करने का शुल्क 3200 रुपये से बढाकर 10,500 रुपये क्यों? सेमेस्टर के पंजीकरण शुल्क 100 रु० से 250 रु० क्यों? मुख्य नियंता द्वारा पिछड़ों तथा दलित वर्ग के छात्रों पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग क्यों? विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्रसंघ शुल्क तो लिया जाता है लेकिन चुनाव क्यों नहीं? राजभवन के नाम पर कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को बारंबार धमकी क्यों दी जाती है ? बिना पाठ्यक्रम समिति के पास कराये स्ववित्तपोषित कोर्सेस की वैधानिकता क्या है ?

इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये गये अनुच्छेद 19 के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के हठधर्मी कुलपति प्रो. राजेश सिंह के द्वारा छात्रों के मूलभूत अधिकारों को उनसे छिनने का प्रयत्न किया जा रहा है और जब छात्र अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं तो उन पर पुलिसिया लाठीचार्ज, झूठे मुकदमें लगाकर विश्वविद्यालय से निष्कासित कर छात्रों से उनके शिक्षा का अधिकार छीन लिया जाता है। छात्रों को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद विगत कई दिनों से आंदोलनरत है इसी क्रम में अभाविप द्वारा छात्रहितों के लिए किये जा रहे आंदोलन में जन-जन की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए इसे जनांदोलन के रूप में परिवर्तित करने के उद्देश्य से गोरखपुर महानगर के विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों तथा मोहल्लों में छात्रों के मध्य पत्रक वितरण कर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक कर छात्रशक्ति के इस महायज्ञ में अपना समर्थन प्रदान करने का आग्रह किया गया।

*मोहर्रम पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद*

गोरखपुर- मोहर्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरस से चौकस रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अपने मातहतों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण रहने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पिपराइच क्षेत्र में स्वयं मौजूद रहकर अपने मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी तरह जनपद के अन्य सर्कल में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जहां पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।

पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर किसी को किसी तरह की रियायत बरतने के मूड में नहीं है। जिले के आला अधिकारी अपने अपने सर्किल में मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी निभाई मोहर्रम के मद्देनजर जिले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था किया गया है। खुफिया तंत्र भी अपनी जिम्मेदारियों से मुस्तैद है। इस दौरान सादे वेष में जवान उपद्रवियों पर नजर रखें हुए हैं।

मोहर्रम की यौमे आशूरा यानी दसवीं को निकलने वाले ताजिया के जुलूस को सकुशल करबला में दफनाने तथा पर्व को सम्पन्न कराने में प्रशासन जुटा रहा। पुलिस किसी अप्रिय घटना से निबटने व कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी रही किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही खुफिया टीम के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया को कर्बला में दफन किया गया शहरी क्षेत्र में दसवीं के रात्रि भर जुलूस में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए लगी रही।

बीआरडी मेडिकल कालेज में वार्ड नम्बर 14 में लगी आग

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज में वार्ड नम्बर 14 में लगी आग. आग लगने से मची अफरा-तफरी. वार्ड में आग लगने की सूचना के बाद मरीज और तीमारदार बाहर भागने लगे

आग लगने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को बुझाने में जुटे, किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं,

आग पर फायरकर्मियों ने पाया काबू, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं, फायर कर्मियों के साथ मरीज और तीमारदार और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाॅक कार्यसमिति की बैठक,18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने भरी आंदोलन की हुंकार*

गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी बीआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यसमिति की एक मीटिंग हुई।जिसमें पूरी कार्यसमिति के लोग उपस्थित रहे और प्रदेश संगठन के निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए आंदोलन चलाने की सहमति व्यक्त की।

मीटिंग के दौरान शिक्षक नेताओं के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कैशलेस इलाज की सुविधा, पारस्परिक स्थानांतरण,विद्यालय संचालन की समय सीमा 5 घंटे निर्धारित करने, शनिवार को अवकाश घोषित करने, स्कूल समय के बाद विभागीय बैठकें रोकने,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी रोकने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी, स्कूलों में परिचर व सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, शिक्षणेत्तर कार्यों के लिए स्कूलों में लिपिक (बाबू) की नियुक्ति,बीमा सूविधा, आॅनलाइन कार्य करने के लिए सुविधाएं, पदोन्नति,नियत समय सीमा पूरी होने पर वेतनमान बढ़ाने,महिला एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं समेत 18 सूत्रीय मांगों पर विस्तार सहित चर्चा की गई।

अपनी मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में हुंकार भरी।

बैठक में मंत्री संतोष तिवारी, संजय मिश्रा,अंजनी कुमार तिवारी, हरिकेश मिश्रा,प्रेमनारायण तिवारी, राकेश सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामानंद मौर्या,अजीत यादव,विजय प्रकाश मिश्रा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

*बगीचे में फांसी लगाकर 25 वर्षीय युवक ने किया आत्महत्या*


गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षी पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया एक माह से रह रही थी बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया भीड़ पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की यह जांच का विषय है ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिश कर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा बरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है।

रामाज्ञा का कमासूत बेटा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है पत्नी कैथवालिया से पहुंच चुकी है।

*भाई" ने बौध संग्रहालय में किया वृक्षारोपण*

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के सहयोग से भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया "भाई" ने बौद्ध संग्रहालय परिसर में पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया साथ हीं नवागत उपनिदेशक/ बौद्ध संग्रहालय डॉ यशवंत सिंह राठौर का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र एवं "भाई" का प्रतीक चिन्ह देकर भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डा राकेश श्रीवास्तव ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

यह पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा की वृक्षारोपण करने से हरियाली के साथ ही साथ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा तमाम बीमारियों से खुद को बचा जा सकता है।

आज के कार्यक्रम में डॉ सुरेश ,कनक हरि अग्रवाल, प्रगति श्रीवास्तव, सारिका राय, अंजना लाल ,अफरोज आलम, विष्णु देव शर्मा, रितेश शाही, शिबू खान ,अमरचंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाई के क्षेत्रीय संयोजक शिवेंद्र पांडे ने किया।आभार ज्ञापन डा यशवंत सिंह राठौर ने किया।

*अमन व शांति का संदेश देने वाला इमामबाड़ा स्टेट से स्वच्छता का दिया गया संदेश*

गोरखपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर नगर निगम के 80 वार्डों में नगर सफाई महाअभियान एवं स्वच्छता रैली निकाली जा रही है आज इसी क्रम में माया बाजार वार्ड के मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट से नगर सफाई महाअभियान को पूर्व एमएलसी विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

अमन व भाईचारा का संदेश देने वाला इमामबाड़ा स्टेट से स्वच्छता जागरूकता का भी संदेश देने का काम किया गया। पार्षद समद गुफरान उर्फ साजु ने कहा कि इसी उद्देश्य से इस महाअभियान रैली की शुरुआत की गई । जो हरिजन बस्ती हट्टी माता स्थान समेत विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ इमामबाड़ा स्टेट पहुंचा।पूर्व एमएलसी विनोद पांडे ने कहां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य नगर सफाई महाअभियान निकाला जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाएं जब हमारा शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो जाएगा तो केंद्र सरकार की भी पैसे आने लगेंगे और यह शहर और विकसित होगा मुख्यमंत्री ने शहर की सूरत बहुत बदल दी है।

इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य पंपलेट भी वितरित किया गया और लोगों से अपील की गई कि वह अपने कूड़ा को इधर-उधर ना फेके कूड़ा गाड़ी आने पर उसे इकट्ठा कर गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग अलग कर दे। नगर निगम का सहयोग करें नगर निगम द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद जितेंद्र चौधरी मनोज श्रीवास्तव विकास गुप्ता सैयद साहब अहमद शकील टीटी नगर निगम के इंस्पेक्टर रणविजय समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*लूट की झूठी सूचना देने वाला वादी रुपए के साथ गिरफ्तार*

गोरखपुर।लूट की झूठी सूचना देकर वादी मुकदमा द्वारा समूह का 90000 रूपये गबन करने के आरोप में अभियुक्त (वादी मुकदमा) गिरफ्तार भेजा गया जेल पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में क्षेत्राधिकार खजनी अंजनी पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मु0अ0सं0 229/2023 धारा 392 भादवि0 तरमीमी धारा 409 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त विजय दूबे (वादी मुकदमा) पुत्र विनोद निवासी ग्राम छरवलिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज हालमुकाम उरुवा बाजार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 90 हजार रुपये बरामद किया गया  वादी मुकदमा विजय दूबे पुत्र विनोद निवासी ग्राम झरवलिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज हा0मु0 उरुवा बाजार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 229/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ । विवेचना के दौरान वादी मुकदमा विजय दूबे उपरोक्त से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि वह मिडलैण्ड माइक्रो फीन लिमिटेड में फील्ड आफिसर का कार्य करता था ।

कम्पनी द्वारा दिये गये लोन को वह समूह के लोगों को दिया करता था जिसकी वसूली कर वह अपनी कम्पनी के ब्रान्च उरुवा बाजार में जमा करता था । उसने लालच में आकर इस वसूली के पैसे को गबन करने के फिराक में झूठी कहानी रचकर लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी थी तथा मुकदमा लिखवाया था ।

*कारगिल विजय दिवस पर गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वारा चलाया गया वृहद रक्तदान शिविर*

गोरखपुर। गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वारा कारगिल विजय दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कर मां भारती की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 मे कारगिल युद्ध मे देश के वीर -जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

ये बाते ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने बतायी, और कहा की"हमने परास्त करके वापस उनके देश खदेड़े हैं सिकन्दर जैसे योद्धा को जो सिर झुकाए मात खाऐ लौट गए हैं

हमसे वही टक्कर लेते हैं और भिड़ते हैं जिनका मन धरा से भर चुका होता है” कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के उन तमाम जाँबाज़ों को नमन एवं वंदन, जिन्होंने भारत की धरती और दुश्मनों की गोलियों के बीच अपने फौलादी सीने को दीवार की तरह दुर्भेद बनाकर खड़ा कर दिया ताकि कोई नापाक क़दम इस तरफ न आ सके। कई नवजवानों ने तो बम अपने पीठ एवं पांव में बाधकर बिना अपने प्राणों की परवाह किये पहाड़ों पर चढ़कर दुश्मनों पर टूट पड़े थे ।

आज इस रक्तदान शिविर मे आनंद कुमार रविंदर यादव अशोक मिश्रा विशाल गुप्ता आशुतोष पांडे के साथ 20 लोगो ने रक्तदान किया।इस कार्यक्रम मे चिकित्सालय के निदेशक ब्रिगेडियर डीसी ठाकुर, उपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह, उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक तकनीशियन अमित मिश्रा अमित सिंह गार्गी गौतम सौरभ सिंह तथा सतीश की इस शिविर को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

रक्तदाताओ का चिकित्सीय परिक्षण, हीमोग्लोबिन, बी.पी पल्स, ब्लड ग्रुप इत्यादि जाँच की गई।

*सिंचाई विभाग में गेट मीटिंग कर गरजे कर्मचारी, हक के लिए दे देंगे जान*

गोरखपुर । पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा 10 अगस्त को संसद घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आज कर्मचारी नेताओं में सिंचाई विभाग में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जागरूक किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई विभाग के अध्यक्ष फुलई पासवान संचालन प्रभुदयाल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि पी आर के एस के महामंत्री विनोद राय उपस्थित रहे।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार एक देश में एक व्यवस्था के लिए कॉमन सिविल कोड लाने की तैयारी कर रही हैं हम माननीय प्रधानमंत्री जी और उनकी पूरी कैबिनेट से मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहते हैं की इस कॉमन सिविल कोड बिल लाने से पहले कामन पेंशन बिल लाए, जिससे वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित हो ।

अभी पेंशन के मामले में इस देश में बहुत सारी विसंगतियां हैं जहां विधायिका में काम कर रहे हमारे सभी माननीय को पुरानी पेंशन मिलती है वही कार्यपालिका और न्यायपालिका को एनपीएस की आग में क्यों झोंक दिया गया है जिस सरकार ने भी यह कृत्य किया है वह बहुत निंदनीय है हम अपने वर्तमान सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाते हैं की हमें भी अपनी तरह पुरानी पेंशन दे दीजिए जिससे बुढ़ापे में हम भी अपने बच्चों के साथ खुशहाल पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।

उन्होंने कर्मचारियों से अपील किया की 10 अगस्त की लड़ाई आपके जीवन मरण की लड़ाई है आपको तय करना है कि बुढ़ापे में आपको सम्मानजनक जीवन जीना है या नारकीय जीवन व्यतीत करना है इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप अपनी अपनी व्यवस्था से 10 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंचे और न्यू पेंशन स्कीम के ताबूत में अंतिम कील लगा कर पुरानी पेंशन बहाल कराएं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी या तो आप हमें पुरानी पेंशन दीजिए या अपनी पेंशन छोड़िए लेकिन जब तक आप अपनी पेंशन नहीं छोड़ेंगे तब तक हमारी पेंशन की लड़ाई बंद नहीं होगी।

सिंचाई विभाग के अध्यक्ष फुलई पासवान और प्रभु दयाल सिन्हा ने ने 10 अगस्त को सभी कर्मचारीयो से दिल्ली पहुंचने की अपील किए उन्होंने कहा कि कुछ सरकार के ऐसे चाटुकार संगठन हैं जो इस कर्मचारियों राष्ट्रव्यापी आंदोलन को कमजोर करना चाह रहे हैं आप सभी उनके बहकावे में मत आइए और 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर एनपीएस के ताबूत में अंतिम कील ठोकिए और पुरानी पेंशन बहाल कराइए।

इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, राजेश सिंह, विनोद महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, अशोक पांडे, मदन मुरारी शुक्ल, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, तारकेश्वर शाही इंजीनियर रामकिसुन, इंजीनियर राजकुमार, इंजीनियर निधि त्रिपाठी, इंजीनियर मनोज त्रिपाठी,यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, प्रभु दयाल सिन्हा, इजहार अली,पृथ्वी नाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता,बंटी श्रीवास्तव, रमेश भारती, राजकुमार, राममिलन पासवान , दीपक चौधरी, अभय त्रिपाठी,देवेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।