*सभी डीएम सरकारी कॉलोनियों से अवैध कब्जा खत्म करायें :मण्डलायुक्त*
![]()
गोण्डा, । मंडलायुक्त *योगेश्वर राम मिश्र ने बड़ा कदम उठाते हुए देवीपाटन मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को समस्त परिसंपत्तियों एवं राजकीय कालोनियों की जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध रूप से व बिना कार्मिक होते हुये राजकीय कालोनियों में रह रहे हैं लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आवास खाली कराने के निर्देश सभी डीएम को दिए हैं।
मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल के सभी जनपदों से यह मामला आश्चर्यजनक रूप से संज्ञान में आया है कि राजकीय परिसम्पत्तियों एवं कालोनियों में लम्बे समय से लोग अवैध रूप से अध्यासित हैं साथ ही ऐसे लोग भी काबिज है जो कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भी नहीं है। चूंकि यह मामला काफी गंभीर है अतः इसको लेकर देवीपाटन मंडल के सभी जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी डीएम को 16 अगस्त तक विभागवार परिसंपत्तियों की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
Jul 30 2023, 16:16