*सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। मुख्यमंत्री की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गाँव के पूरे अर्जुन मजरा निवासी दिनेश यादव पुत्र विद्याराम यादव ने अपनी फेसबुक वाॅल और रील पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभद्र और एडिट की गई फोटो और वीडियो पोस्ट कर दी जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त दिनेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो, वीडियो को अभद्र तरीके से एडिट कर अपने फेसबुक वाॅल एवं रील पर पोस्ट किया गया था। अभियुक्त की मंशा आम जनता में घृणा, शत्रुता और वैमनस्यता की भावना फैलाने की नियत से ऐसा कृत्य किया गया था। लोगों में आक्रोश को देखकर अभियुक्त ने रील और पोस्ट डिलीट कर दी। चूँकि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं साथ में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं लोगों की आस्था उनसे जुड़ी हैं। अभियुक्त के विरूद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिलाअध्यक्ष है।
Jul 30 2023, 16:13