*सातवीं मुहर्रम का जुलूस*
![]()
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को नगर में सातवीं का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ सकरौरा से सुबह प्रारम्भ हुआ। जहां मेंहदी हाता सहित नगर के अन्य अलम शामिल हुये ।
फिर यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को बस स्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर पायग भरने वाले तमाम लोगों ने भी इमाम चौक पर सलामी दी। जुलुस की अगुवाई अंजुमन सज्जादिया के सदर अकबाल रजा कुरैशी व कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भी इमाम चौक पर मेले में सुरक्षा का जायजा लिया। जुलूस में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन,फहीम अहमद पप्पू जिला उपाध्यक्ष सपा गोण्डा सहित कमेटी के सरंक्षक हाजी नजीर इंडियन ,हाजी राफीउल्ला अंसारी,महामंत्री हाफिज गुडडू,यावर हुसैन मुन्ना उपाध्यक्ष, सिरताज कुरैशी उपाध्यक्ष, अजीम इदरीसी,अहमद अली अंसारी ,अकबाल अहमद वारसी, भुल्ला रायनी,डॉक्टर मुख्तार आजाद,मोहम्मद अहमद प्रधान,कामिल कुरैशी,सिद्दीक रायनी,ननके कुरैशी,सूफी वारसी,असलम कुरैशी,अन्ना मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





Jul 27 2023, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k