*बृहद पैमाने पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ*
![]()
करनैलगंज(गोंडा)। बृहद पैमाने पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ जिले में करनैलगंज से किया गया। जहां ठाकुर श्री राम जानकी मंदिर की 5 एकड़ भूमि पर औषधि वाटिका एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। मंत्र उच्चारण एवं भूमि पूजन के साथ ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर व विधायक बावन सिंह, करनैलगंज के विधायक अजय सिंह, नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ एम अरूमोली ने संयुक्त रूप से हरिशंकरी पौधारोपण किया। इसी के साथ अभियान चलाकर 5 एकड़ भूमि में तमाम प्रकार के औषधीय पेड़ के साथ-साथ तमाम तरीके के पेड़ लगाए गए। उसके बाद एक समारोह का आयोजन हुआ।
जिसको संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पौराणिक दृष्टि से वृक्षों के नीचे ही बड़े-बड़े ऋषि मुनि शिक्षा और दीक्षा देते थे उस समय अनेका अनेक बीमारियां नहीं होती थी। क्योंकि चारों तरफ पेड़ और जंगल हुआ करते थे। आज पेड़ और जंगल न होने के कारण लोगों को तमाम बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में पेड़ लगाना अपने जीवन को दान देना है पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित किया जाए। करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि सरकार के इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर चले।
प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 पेड़ लगाए और उनकी सुरक्षा भी करें। यह मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसे बेहद अच्छे कार्य के साथ-साथ शुभ कार्य भी माना जाता है। इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए और वृक्षारोपण के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। कटरा के विधायक बावन सिंह ने कहा कि सरकार की इस पहल को प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को उसका हिस्सा समझकर वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वृक्षारोपण कर हमारी आने वाली पीढ़ियों को नए जीवन देने का कार्य करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि गोंडा जिले में यह नारा दिया गया है कि हर खेत में मेड हर मेड पर पेड़ की आवश्यकता है।
जब हर खेत में मेड होगी और हर मेड पर एक पेड़ होगा तो जमीन के विवादों का कम होना स्वाभाविक है और पेड़ हमारे लिए लाभकारी बनेंगे ऐसे में जिले में वृक्षारोपण अधिक से अधिक होना है। जिसमें सभी लोगों की जन सहभागिता आवश्यक है। इस मौके पर जिले के नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, सीडीओ एम अरूमौली, डीएफओ पंकज शुक्ला सहित वन विभाग के मंडलीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला सहित भारी संख्या में तमाम अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
Jul 23 2023, 16:59