/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *चंद्रशेखर आज़ाद की 117वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन* Gorakhpur
*चंद्रशेखर आज़ाद की 117वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन*

मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद की शौर्यता युगों युगों तक अमर रहेगी। उनका साहस और निर्भीकता से किया गया आत्म बलिदान इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, जो राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा युवाओं को देता रहेगा। आज़ाद थे, आज़ाद हैं और आजाद रहेंगे उनका यह कथन आज हरेक भारतवासियों के लिए बीज मंत्र है। ये विचार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

श्री त्रिपाठी आज़ाद चौक स्थित उनकी मूर्ति पर 117 दीप प्रज्ज्वलित कर चंद्रशेखर आजाद के 117वीं जन्म जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। त्रिपाठी ने कहा कि बिस्मिल और भगत सिंह सरीखे साथी क्रांतिकारियों तक चंद्रशेखर आज़ाद का संकल्प था कि जीते जी ब्रिटिश सरकार के चंगुल में नहीं आऊंगा। आजाद था आजाद हूं और आजाद रहूंगा यह कथन अल्फ्रेड पार्क में साबित कर दिया।

संगठन के महामंत्री महेश चंद्र दूबे ने कहा कि चन्द्रशेखर आज़ाद एक उच्च कोटि के कुशल संगठनकर्ता, छोटे छोटे बच्चों को शिक्षित करने का अध्यापन कार्य, निशानेबाज, वाहन चालक सरीखे बहुआयामी प्रतिभा के स्वामी थे। उन्होंने क्रांतिकतियों का संगठन एचआरएसए सेना-प्रमुख (कमाण्डर-इन-चीफ) का दायित्व सम्हाला। इस दल के गठन के पश्चात् एक नया लक्ष्य निर्धारित किया गया - "हमारी लड़ाई आखरी फैसला होने तक जारी रहेगी और वह फैसला है जीत या मौत।"

कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रमोद शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद शुक्ला, हरिनारायण धर दूबे एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह, अजीत शुक्ला, राहुल मिश्रा, चंद्रशेखर पांडेय, विशाल मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अभयनंदन शुक्ला जुगुनू, संतोष मणि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव,

सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

*हरियाली से समृद्ध हुआ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, नंदन वन विकसित करने में भागीदारी निभाने पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा*

गोरखपुर- वन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ और कुल 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने नंदन वन विकसित करने के साथ ही सभी संचालित संस्थानों के परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया। 

पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये संदेश का विद्यार्थियों को वाचन कराकर किया गया। इसके उपरांत कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव, डॉ प्रदीप कुमार राव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शनमुगा सुंदरम एमके, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं नोडल अधिकारी पौधरोपण, विकास यादव, डीएफओ, डॉ हरेंद्र सिंह एसडीओ, डीके चौरसिया वन क्षेत्रपाल, राजमणि डीसी मनरेगा के साथ पौधरोपण किया। 

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक व्यक्ति-एक वृक्ष स्लोगन के साथ नानक चंद्र सुमन (एसोसिएट प्रोफेसर) गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बीआरडी, मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. डी.एस. अजीथा, प्राचार्या गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नेतृत्व मे समस्त विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आम के पौधे लगाकर इस जन आन्दोलन में अपनी सहभागिता दी और भविष्य में इन रोपित पौधों की देखभाल की शपथ ली। कार्यक्रम में समस्त प्राचार्य, अधिष्ठाता, प्राध्यापक एव कर्मचारी ने मनोयोग के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

गोरखनाथ विश्वविद्यालय की व्‍यवस्‍था से अभिभूत हुए प्रमुख सचिव

प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाने के उद्देश्‍य से 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्‍य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को गुरु गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा,शनमुगा सुंदरम विश्‍वविद्यालय की व्‍यवस्‍था से अभिभूत दिखे। उन्‍होंने विजिटर रजिस्‍टर में विश्‍वविद्यालय को लेकर अपनी भावनाएं भी दर्ज कीं। प्रमुख सचिव ने लिखा, 'इस प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्‍सा लेना मेरा सौभाग्‍य है। यह कार्यक्रम प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण के राज्‍य सरकार के महात्‍वाकांक्षी अभियान का हिस्‍सा है।' उन्‍होंने लिखा, 'विश्‍वविद्यालय में नंदन वन के अपनी तरह की अनूठी हरी छतरी के रूप में विकसित होने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस तथ्य को देखते हुए कि एक नंदन वन, एक आयुष वैन और वेटलैंड जल्द ही आने वाले हैं, मुझे यकीन है कि विश्वविद्यालय कैंपस जल्द ही एक हरित परिसर के रूप में विकसित होगा। विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को उनकी पढ़ाई और उनके चुने हुए प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'

*सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड के शिशु वाटिका में मनाया गया ग्रीन डे*

गोरखपुर- सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड गोरखपुर की प्रधानाचार्या डॉo सरोज तिवारी द्वारा विद्यालय में शिशु वाटिका के भैया बहनों के द्वारा “ग्रीन डे” मनाया गया। जिसमें कुछ बच्चे ने पेड़ के स्वरुप में कुछ हरे फलों के स्वरुप में तथा कुछ विभिन्न हरी सब्जियों के स्वरुप में कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही साथ कविता, गीत, व नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने छोटे-छोटे भैया बहनों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी बताया कि वृक्ष किस तरह से अपनी सभी चीजो को हमें देते है और स्वयं हमसे कुछ भी नहीं लेते है। जैसा कि आप सभी ने कोविड के दौरान देखा होगा कि लोग ऑक्सीजन की कमी से मरने लगे थे। अतः आप सभी अधिक से अधिक वृक्ष लगाये तभी हम सभी का भविष्य सुरक्षित होगा।

कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा प्राथमिक वर्ग की प्रभारी डॉo अर्चना शुक्ल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।

*बंसफोर समुदाय की हुई स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन सेवाएं दी गयीं*

गोरखपुर। पुर्दिलपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के बैंक रोड स्थित बंसफोर समुदाय के लोगों की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें पहली बार शिविर लगा कर परिवार नियोजन सेवाएं दी गयीं । यह पहल शहरी स्वास्थ्य केंद्र और निजी चिकित्सक ने संयुक्त तौर पर की।

इस मौके पर नियमित टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं भी दी गयीं विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी और स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ मधु गुलाटी ने किया ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निजी चिकित्सक डॉ मधु ने इच्छा जताई थी कि मलिन बस्ती के लोगों और बंसफोर समुदाय से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य व परिवार नियोजन सेवाएं दिलवाने में वह मददगार बनेंगी । उन्होंने अपने अस्पताल परिसर को आऊटरीच और परिवार नियोजन कैम्प के लिए उपलब्ध करवाया । आयोजन में पीएसआई इंडिया संस्था और उनकी प्रतिनिधि प्रियंका सिंह ने मदद किया । कैम्प में पहुंचे लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गयी । बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। गर्भवती की जांच की गयी और सभी को छोटे परिवार का महत्व समझाया गया। पंद्रह से अधिक नव दंपति को शगुन किट दिया गया।

डॉ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के जरिये संदेश दिया गया कि लड़की की शादी कम उम्र में नहीं करनी है । शादी के दो साल बाद ही पहला बच्चा प्लान करना है। दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना है। अगर परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन नसबंदी अपना सकते हैं। लंबे समय का आईयूसीडी भी एक बेहतर विकल्प है। शहर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध हैं । शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान की देखरेख में अन्य इलाकों में भी ऐसे कैम्प प्लान किये जाएंगे।

शिविर में पहुंचीं बंसफोर समुदाय की खुशी (20) ने बताया कि उनकी शादी दो साल पहले हुई है। परिवार नियोजन के बारे में खास जानकारी न होने के कारण पहला बच्चा जल्दी हो गया और वह डेढ़ साल का है। बच्चे की देखरेख अच्छे तरीके से हो सके, इसके लिए वह कोई साधन अपनाना चाहती थीं। आशा कार्यकर्ता शशि त्रिपाठी ने उन्हें इस कैम्प के बारे में जानकारी दिया था । कैम्प में पहुंच कर उन्होंने सभी साधनों के बारे में जानकारी लिया और आईयूसीडी लगवाने का निर्णय लिया और इसे लगवा लिया है। यह पांच साल के लिए लगाई गई है और जरूरत पड़ने पर इसे निकलवा सकते हैं । यह भी बताया गया है कि कोई दिक्कत होने पर आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करना है ।

पुर्दिलपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुला गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ कृति यादव,स्वास्थ्यकर्मी अफरोज, रूबी राय, राकेश, रेनू सिंह, शशि त्रिपाठी, लता, नर्वदा, माधुरी, पायल, आशा रानी और निर्मला ने

आयोजन में सहयोग किया ।निजी क्षेत्र से डॉ निमिका, डॉ नसीबा, साधना, शकील, सद्दाम, नीलम, रुकसाना, केसर, रचना

और नजमा ने सेवाएं दिलाने में मदद किया ।

बैठक से मिली प्रेरणा

डॉ मधु गुलाटी ने बताया कि परिवार नियोजन समीक्षा बैठक में वह सीएमओ कार्यालय गयी थीं। बैठक के दौरान उन्हें पता चला कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका है।

*शत प्रतिशत हो नियमित टीकाकरण, घर घर खिलाई जाए फाइलेरिया रोधी दवा*


गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम तक चली। विकास भवन सभागार में हुई इस बैठक में समिति का विशेष जोर अगस्त माह में प्रस्तावित मिशन इंद्रधनुष और सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की सफलता पर रहा ।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण से छूटे हुए प्रत्येक बच्चे का टीकाकरण सात अगस्त से प्रस्तावित अभियान के दौरान सुनिश्चित किया जाए । साथ ही 10 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित एमडीए अभियान के दौरान प्रत्येक घर पर जाकर आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवार के हर सदस्य को अपने सामने दवा खिलाएं । उन्होंने जिले में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक पखवाड़े और विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की बृहद समीक्षा भी की ।

सीडीओ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों का सात बार नियमित टीकाकरण हो जाए । टीकाकारण के प्रति उदासीन परिवारों को जागरूक करने में सहयोगी संस्थाओं और प्रचार प्रसार का सहारा लिया जाए । अन्तर्विभागीय सहयोग से भी शत प्रतिशत टीकाकरण संभव है और इस संबंध में अन्य विभागों को भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे । आशा कार्यकर्ता दस्तक पखवाड़े के दौरान घर घर जा रही हैं और इस अभियान के तहत ही वह प्रत्येक छूटे हुए बच्चे की गुणवत्तापूर्ण हेड काउंट सर्वे सुनिश्चित करें ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने एमडीए अभियान के बारे में प्रस्तुति दी, जिस पर सीडीओ ने निर्देशित किया कि सुनिश्चित होना चाहिए कि लाभार्थी आशा कार्यकर्ता के सामने ही दवा खाएं । कोई भी आशा कार्यकर्ता किसी लाभार्थी को दवा देकर नहीं आएंगी । दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । उन्होंने जिले में इस समय संचालित अभियानों में जिले की रैकिंग बेहतर बनाये रखने के लिए टीम भावना से कार्य करने को कहा ।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि समुदाय में संदेश दिया जाना चाहिए कि सरकारी अस्पताल का टीका सुरक्षित और असरदार है । कुछ टीकों के लगने के बाद बुखार आना सामान्य बात है और यह बुखार दवाओं से ठीक भी हो जाता है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इन संदेशों से लोगों को प्रेरित कर मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाना है।

इसी प्रकार समुदाय को बताया जाए कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अनिवार्य है । यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को (गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़ कर) दवा खानी है । एमडीए अभियान में एक से दो वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को भी पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी ।

बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और पाथ संस्था के प्रतिनिधियों ने भी प्रस्तुति दी । इस मौके पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर, जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्विनी चौरसिया, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक अरविंद पांडेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, एनएचएम से पवन गुप्ता और आदिल के अलावा यूपीटीएसयू संस्था के प्रतिनिधि भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

पूरी है तैयारी

बैठक के प्रतिभागी और पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि एमडीए अभियान से सम्बन्धित दवाएं मिल चुकी हैं और आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है ।

दस्तक पखवाड़े और नाइट ब्लड सर्वे के माध्यम से नये फाइलेरिया मरीज भी ढूंढे जा रही हैं। पिपराईच ब्लॉक में प्री एमडीए गतिविधियों में फाइलेरिया मरीज सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क सहयोग कर रहा है । मिशन इंद्रधनुष और एमडीए अभियान की तैयारी पूरी है और उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में शत प्रतिशत टीकाकरण व दवा सेवन सुनिश्चित कराया जाएगा ।

*एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

गोरखपुर/ कुसमी । क्षेत्र के इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही स्कूल के बच्चों को स्वच्छता व प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्राकृतिक की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है। जंगलों की कमी होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज जैसे पार्टिकुलर परिणाम हमारे समकक्ष आ रहे हैं वातावरण का समय बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अभियान चलाए जाना अति आवश्यक है एनडीआरएफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर स्कूल के डायरेक्टर सार्थक अग्रवाल ,प्रिंसिपल शिवानी तुलस्यान, वाइस प्रिंसिपल रवि त्रिपाठी एवं अन्य अध्यापक गढ़ और स्कूल के समस्त स्टूडेंट विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया ।इस "वृहद वृक्षारोपण अभियान" सरकार द्वारा वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है

*रविवार को 114 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर, 21 जुलाई। गोरखपुर को विकास के नक्शे पर लगातार निखार रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 114 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। भाटी विहार कॉलोनी में शाम करीब चार बजे से प्रस्तावित समारोह में सीएम योगी मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प समेत 89 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 74.95 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आठ, 26.92 करोड़ रुपये की लागत वाली नगर निगम की 24 तथा 12.12 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 57 परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद जीडीए जिन विकास कार्यों को कराएगा उनमें सबसे अहम गोरखनाथ मंदिर के आगे भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण है। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। करीब दो एकड़ में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार है। जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज बनाया जाएगा। क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा मिलेगी। यहां भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा। कॉम्प्लेक्स के मल्टी परपज हाल में स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की व्यवस्था कराई जाएगी।

पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक 44.13 करोड़ रुपये से बनेगा रिंग रोड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे। जीडीए की ओर से बनवाई जाने वाली इस रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत आएगी। जीडीए 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प कराएगा।

सड़क, नाली निर्माण, दस्त मैनेजमेंट के कार्यों का भी शिलान्यास

नगर निगम की शिलान्यास वाली 24 विकास परियोजनाओं में सड़क, नाली, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण तथा डस्ट मैनेजमेंट कार्यों के साथ 10 करोड़ रुपये की लागत से एकला बंधे पर लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) के निस्तारण का कार्य भी सम्मिलित है। जबकि डूडा की शिलान्यास वाली परियोजनाएं सड़क व नाली निर्माण से संबंधित हैं।

*नगरी क्षेत्र के 80 वार्डों में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*

गोरखपुर ।मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर निगम, गोरखपुर की बेहतर रैकिंग के लिए की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशक्रम में आज जनसम्पर्क, जनसहयोग एवं जनजागरूकता के तहत नगर सफाई महाअभियान के साथ-साथ समस्त 10 जोनों के 10 वार्डो मेंे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

नगर विकास मंत्री के आह्वाहन पर दिनंाक 14 जुलाई 2023 से 21 जुलाई 2023 तक नगर सफाई महाभियान के अन्तर्गत समस्त 10 जोन में नगर निगम के पार्षदगणों, अधिकारी/कर्मचारीगणों, स्वच्छ वातावरण समिति एवं आरडब्लूएएल सोसायटी के सदस्यों तथा समाजसेवी संगठनों के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्वच्छता रैली निकाली गयी।

उक्त रैली के माध्यम सें जनता को अपने घरों सें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करते हुए नगर निगम के डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध करानें, प्रतिबन्धित पालीथिन का प्रयोग न करते हुए कपडे़ या जूट के थैले का प्रयोग करने, तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु प्रतिमाह 100/- यूजर चार्ज जमा करने के लिए पम्पलेट वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ नगर निगम, गोरखपुर को बेहतर रैकिंग प्राप्त कराने हेतु सकारात्मक नागरिक प्रतिक्रिया देने हेतु क्यू आर कोड सहित पम्पलेट वितरित कर, वोट फार योर सिटी एप तथा लिंक के माध्यम सें भी वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसी के साथ स्वच्छता प्रोत्साहन समिति की बैठक कर वार्डवासियों को भी जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक के साथ पार्षदगणो को जोडते हुए मेरा शहर, मेरी पहचान के तहत मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी के सम्बन्ध मंे जनता को जागरूक करने, एवं नगर को हरित क्षेत्र मंे प्रोत्साहन हेतु दिनंाक 22.07.2023 वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के माध्यम सें जनता को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जनआन्दोलित किया गया। जनता को इस हेतु भी प्रोत्साहित किया गया कि गीला-सूखा कूडा अलग-अलग ही दिया जाए, कचरे का कचरा न किया जाए, बल्कि कचरें को कंचन में परिवर्तित करते हुए अपशिष्ट सें समृद्वि पर कार्य किया जाए।

नगर सफाई महाअभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन प्रत्येक 80 वार्डो में किया जाएगा, तद्पश्चात जोनवार नगर सफाई महाअभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अभियान में जनता को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए महादेव झारखण्डी टु0न0 01 में स्वयं महापौर डा मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, सरदार भगत सिंह नगर में विधायक प्रदीप शुक्ला, कान्हा उपवन नगर मे पूर्व महापौर डा सत्या पाण्डेय, रघुपति सहाय फिराक नगर में एमएलसी/उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा डा धमेंन्द्र सिंह, सिविल लाइन्स द्वितीय में मा पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, बेनीगंज रूद्रपुर मंे उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड पुष्पदंत जैन, डा राजेन्द्र प्रसाद नगर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीतान्शु सिंह ‘आशू‘, माधवनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष-भा0ज0यु0मो0 रणजीत राय ‘बडे‘, बाबा राघव दास नगर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सतेन्द्र सिन्हा, अशोक नगर में महानगर अध्यक्ष में राजेश गुप्ता स्वय नगर निगम की टीम के साथ उपस्थित होकर जनता को रैली के माध्यम सें जागरूक कियें। महापौर डा मंगलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध कराने हेतु हरा-नीला डस्टबिन भी जनता में वितरित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर सत्या पांडेय नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधि एसबीएम डा मणिभूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह, जोनल सफाई अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल सफाई निरीक्षक/कार्यवाहक सफाई निरीक्षक तथा सम्बन्धित वार्डो के सफाई सुपरवाइजर व मेंट सहित सफाई कर्मचारी एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।

*यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा में छूटा बैग बरामद कर संबंधित को सुपुर्द किया गया*

गोरखपुर। लक्ष्मी कांत पांडे पुत्र स्व0 श्री भानु प्रताप पांडे निवासी मेहदावल थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन गोरखपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इनका बैग ई रिक्शा में छूट गया था, जिसमें इनके सोने व चांदी के जेवरात थे तथा 8700/ रुपए नगद था ।

काफी खोजबीन के बाद जब ई-रिक्शा का पता नहीं लगा पाए तो इन्होंने यातायात पुलिस को मदद के लिए सूचना दी । यातायात पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ई-रिक्शा का पता लगाया तथा बैग बरामद किया । बैग में रखा जेवरात व नगद रुपया सहित सभी सामान बरामद लक्ष्मी कांत पांडे उपरोक्त को यातायात कार्यालय पर बुलाकर सामान सहित इनका बैग वापस दिया गया ।

लक्ष्मी कांत पांडे जी द्वारा यातायात पुलिस की सराहना की गई तथा धन्यवाद दिया । बैग को आईटीएमएस के कैमरे के माध्यम से खोजा गया ।

*22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण व आईजीआरएस का मुख्य सचिव ने किया समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग*

गोरखपुर।मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण करने और आईजीआरएस के लंबित मामलों का गुणवत्ता से निस्तारण करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने से भ्रष्टाचार बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी और मंडलायुक्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबंधित विभाग की समीक्षा की श्री मिश्र ने जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान करना ही पर्याप्त समाधान नहीं, शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। आईजीआरएस में असंतुष्ट फीडबैक से संबंधित शिकायतों की वरिष्ठ अधिकारी स्वयं नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से अधिकारी सीधे संवाद कर उनकी समस्यायों का निस्तारण कराएं।

शिकायतकर्ता को अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'वन महोत्सव की तैयारियां जो जोर शोर पर हैं सरकार इस साल 35 करोड़ पौधारोपण करवाने का लक्ष्य रखा है इस अभियान के तहत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है. सरकार ने 22 जुलाई और 15 अगस्त दोनों दिन सभी गांव की कम से कम 1000 पौधे ऑफिसों के प्रत्येक कर्मचारी अपने घर के सामने या मोहल्ले के पार्कों में एक-एक पौध अवश्य लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प का निर्देश दिया हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक कम से कम एक पौधा घर के बाहर, पार्क, सड़क, कालोनी आदि में अवश्य लगाएं पौधे के साथ तस्वीर को हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप पर अपलोड किया जाए कर्मचारियों द्वारा स्वंय की प्रेरणा से अपने मोहल्ले में वृहद पौधेरोपण महोत्सव का आयोजन कर लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया करें मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपर आयुक्त अजयकांत सैनी सीडीओ संजय कुमार मीना डीएफओ विकास यादव बीएसए रमेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।