/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz जिला दंडाधिकारी नवादा ने आज जिले के कई प्रखंडों और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण Nawada
जिला दंडाधिकारी नवादा ने आज जिले के कई प्रखंडों और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

नवादा: जिला दंडाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा आज जिले के कई प्रखंडों और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किए एवं उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढंग से समन्वय करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वांछित लोगों तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी आज गोविंदपुर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किए एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों और सशस्त्र पुलिस बलों को 24 घंटे सघन से जांच करने के लिए सख्त निर्देश दिए ।

तत्पश्चात जिलाधिकारी रजौली चेकपोस्ट का भी औचक निरीक्षण किए और अवैध ढंग से लाए जाने वाले शराब आदि को 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने हरदिया डैम में पानी की स्थिति का भी निरीक्षण किया, यदि हरदिया डैम में पानी अपेक्षाकृत कम था फिर भी नहरों में पानी की आपूर्ति की जा रही थी।

जिलाधिकारी ने प्रखंड रजौली एवं अनुमंडल रजौली का भी औचक निरीक्षण किए। इसके अलावा सिरदला नरहट ,हिसुआ प्रखंड क्षेत्र में भी कई स्थलों पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।

आज निरीक्षण के समय आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जफर हसन डीसीएलआर रजौली ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीपीओ रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

नवादा: 24 घंटे में 42 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

    

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने कहा कि 21 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें शराब के कांड में 09, महिला उत्पीड़ीन में गिरफ्तारी 01, साईबर कांड में गिरफ्तारी 02, हत्या के प्रयास मंे 04, हत्या कांड में 01, दहेज हत्या मंे 02,एवं अन्य गिरफ्तारी 23 कुल 42 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ देषी शराब 810 लीटर एवं विदेषी शराब 6.4 लीटर हुआ है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 435 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 10 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। 

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03, तसला 01, नगद 454500 रूपये, ट्रैक्टर 05, भट्टी घ्वस्त 01, गैस सिलेंडर 01, देसी पिस्टल 01, सोना का अंगुठी 01, सोना का चैन 01, आदि किया गया है ।

नवादा: मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए जिला शांति समिति की हुई बैठक

नवादा: जिला दंडाधिकारी नवादा, श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में जिला में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई है। 

    

सीआरपीसी की धारा 37 और 40 के प्रावधानों के आलोक में विधि व्यवस्था संबंधित पहलुओं पर विचार एवं समाधान के लिए जिला स्तरीय शांति समिति का गठन जिला प्रशासन के स्तर से किया गया है ।

आगामी मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए दिनांक 24 जुलाई 2023 सोमवार को 11:00 बजे पूर्वाहन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई है ।

इस बैठक में सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय गठित समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है ।

नवादा: जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का किया आंतरिक निरीक्षण


नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किये।

   

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रखरखाव आदि का जायजा लिया।

 

डीएम नवादा ने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया। वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट हो जाने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को मीटर एवं पूरी इलेक्ट्रिकल सामान को सुधार करने का निर्देश दिया। 

ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिया। 

पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि ईवीएम शेयर हाउस की सुरक्षा के लिए अपेक्षित संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटा निगरानी करता है।

    

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, श्री महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्ण शराबबंदी को प्रभावशाली बनाने हेतु विशेष सर्च अभियान के तहत विभिन्न थानों के द्वारा शराब बरामद

नवादा: पुलिस के द्वारा ज़िला में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावशाली बनाने हेतु विशेष सर्च अभियान के तहत विभिन्न थानों के द्वारा शराब बरामद किया गया है।

इसी क्रम में-

गोविन्दपुर थाना के द्वारा वाहन जाँच के क्रम में 6.4 ली देशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।

रजौली थाना के द्वारा एक व्यक्ति को 9 ली देशी महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार किया गया है।

 नेमदारगंज थाना के द्वारा 10 ली देशी महुआ शराब, एक गैस सिलिंडर एवं अन्य शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक महिला को गिरफ़्तार किया गया।

अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

चोरी की मोटरसाइकिल से अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी हुआ मोटरसाइकिल से अवैध हथियार के साथ भाग रहे अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार। गौरतलब है कि नारदीगंज थाना अंतर्गत NH 82 पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति को गिरफ्तार

किया।उनके पास से 1 देसी थरनत के साथ 1 कारतूस भी बरामद किया गया।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है और इसके विरुद्ध कंकरबाग थाना पटना में चोरी का कांड भी दर्ज है।

मोटरसाइकिल और कार के टक्कर में 2 मोटरसाइकिल सवार जख्मी

वारिसलीगंज थाना अंतर्गत बागी बरडीहा मोड़ के पास हुई 2 वाहनों के टक्कर में 2 व्यक्ति जख्मी।पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जख्मी को सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया।

घटना बागी बरडीहा मोड़ के पास की है जब एक मोटरसाइकिल और कार के टक्कर में 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को गंभीर चोटें लगी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल के पास पहले पहुंची कादिरगंज पुलिस ने बिना समय गंवाए जख्मी लोगो को सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।वारिसलीगंज थाना को सूचना दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

रिर्पोट राकेश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया ।

बैठक में मुख्यमंत्री को भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जून माह में 85 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो सामान्य वर्षापात 163.3 मिलीमीटर से 48 प्रतिशत कम है। 1 जुलाई से 21 जुलाई की अवधि में 152.30 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो इस अवधि के लिए निर्धारित सामान्य वर्षापात 242.4 मिलीमीटर से 47 प्रतिशत कम है। 1 जून से 21 जुलाई तक की अवधि में 238.3 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो सामान्य वर्षापात 405.7 मिलीमीटर से 41 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार जिले- बक्सर, किशनगंज, भागलपुर एवं अररिया में सामान्य वर्षापात (-19 से + 19 प्रतिशत तक विचलन) हुई है जबकि 26 जिले- सीवान, सुपौल, रोहतास, अरवल, कटिहार, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, भभुआ, मधुबनी, गया, जमुई, दरभंगा, शेखपुरा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, पटना, नालंदा, गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर में सामान्य से कम वर्षा ( -20 से - 59 प्रतिशत तक विचलन) हुई है जबकि राज्य के 8 जिले- समस्तीपुर, सहरसा, सारण, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी में अल्प वर्षापात ( 60 से - 99 प्रतिशत तक विचलन) की स्थिति रही है। उन्होंने जिलावार वर्षापात के विचलन की स्थिति, धान के बिचड़े का आच्छादन, धान की रोपनी का आच्छादन और मक्के की बुआई की स्थिति की जानकारी दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में सहूलियत हो । संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। राज्य के 75 प्रतिशत लोगों की आजीविका का आधार कृषि है।

उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कार्य हेतु किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध करायें। साथ ही कृषि कार्य हेतु 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। जल संसाधन विभाग नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु पानी पहुंचाना सुनिश्चित करे और लगातार इसकी मॉनीटरिंग करे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में होनेवाली बैठक नियमित रूप से हो और हर स्थिति पर नजर बनाए रखें।

उन्होने कहा कि जल- जीवन - हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन की सतत् निगरानी करते रहें। लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता हमेशा रहे, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे । धान रोपनी समय पर हो जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग सिंचाई हेतु आवश्यक प्रबंध करे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी स्थिति पर नजर बनाये रखे।

24 घंटे में 44 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी


नवादा : जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। जिले के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 20 जुलाई को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें शराब के कांड में 06, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, हत्या के प्रयास में 01, दहेज हत्या में 03, लूट के प्रयास में 01, पुलिस पर हमला में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 31 कुल 44 गिरफ्तारियां हुई हैं।

 शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ देशी शराब 51 लीटर एवं विदेशी शराब 05 लीटर हुआ है। वाहन जांच के क्रम में कुल 421 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 07 हजार रूपया वसूला गया है। पुलिस कार्रवाई के भय से अपराधी थाना में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01, तसला 02, चुलाई मशीन 04, ट्रैक्टर 01, भट्टी घ्वस्त 01, महुआ घोल विनष्ट 1500 लीटर, देशी पिस्टल 01, पिस्टल बनाने वाला भट्टी 01 एवं अपहृता 01 किया गया है।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नये जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का किया आयोजन, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा :- जिले के नये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरवार में कुल 45 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से स्वयं समस्याओं बड़े धैर्य से सुने और उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया गया।

आज जनता दरबार में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर योग प्रशिक्षक योगेन्द्र कुमार, वीणा देवी, विभा देवी एवं अन्य के द्वारा योग प्रशिक्षकों को लम्बे समय से वेतन नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया गया। प्रखंड-मेसकौर, साकिन-पथरा के बबीता देवी द्वारा जबर्दस्ती जमीन को दखल करने के संबंध में आवेदन दिया गया। केन्द्र-पूर्णाडीह, कोड सं0-260, पो0-ननौरा (कुर्मा) के ऑगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र में चापाकल लगाने के संबंध में आवेदन दिया। 

प्रखंड हिसुआ नौवावागी, नगर परिषद वार्ड नं0-23 के मसोमात रूबी देवी द्वारा आवेदन में दिया गया कि मेरे पति की मृत्यु हो जाने से हम बेघर हो गये हैं, इसलिए मुझे जमीन देने की कृपा करें। प्रखंड-नवादा सदर, राजेन्द्र नगर के पंकज कुमार द्वारा अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

   

आज की जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन