नवादा: एम0 वी0 एक्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
नवादा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी के निर्देष पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के सिविल अपील नं0 9322/2022 के निर्देश के अनुपालन हेतु नवादा न्यायमंडल में लंबित एम0 वी0 वादों तथा उतावलापन और घोर लापरवाही से संबंधित लंबित वादों के संबंध में डीआरडीए के सभाकक्ष में दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु एम0 वी0 क्लेम के वादों तथा थाने के थाना एस0एच0ओ0 के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं एवं थान के एस0एच0ओ0 को एम0 वी0 वादों तथा उतावलापन और घोर लापरवाही से संबंधित लंबित वादों के निष्पादन के संबंध में चर्चा की गयी।
इस मौके पर वादी के अधिवक्तागण रामानुज शर्मा, रोहित सिन्हा, विनोद कुमार, मो0 बरकतउल्ला खान, सतीशचन्द्र सिन्हा, निरंजन कुमार सिंह,अमिताभ राजीव, रेखा कुमारी, चन्द्रशेखर सिंह, उपेन्द्र कुमार, कृष्ण्मुरारी शर्मा नवीन कुमार तथा नवादा जिले के सभी थाने के एस0एच0ओ0 आदि उपस्थित हुए।
Jul 17 2023, 19:26