नवादा : माधोपुर ईंट भट्टा के समीप से 150 लीटर देशी शराब के साथ बाइक जप्त, करोबारी फरार
नवादा: नक्सल थाना थाली क्षेत्र के माधोपुर ईंट भट्टा के समीप से एक बाइक से 150 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं करोबारी पुलिस वाहन देख जंगल के तरफ भागने मे सफल रहा।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर माधोपुर ईंट भट्टा के समीप से एक लाल रंग के बाइक से 150 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। शराब के साथ बाइक को जप्त कर थाने लाया गया। करोबारी पुलिस वाहन देख जंगल की तरफ भागने में सफल रहा।
शराब के साथ जप्त बाइक संख्या JH 11 T 9153 है। जप्त बाइक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Jul 17 2023, 19:24