*जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का धरना*
गोण्डा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपद गोंडा पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 16 सूत्री मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदि प्रमुख मुद्दा मांग पत्र में रहा। जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने शिक्षकों के मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान कराने पर बल दिया। साथ ही साथ उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों को अन्यत्र अन्य कार्यों में न लगाने की भी बात कही।
प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को लेखा पर्ची शीघ्र दिलाने तथा कार्यालय में लंबित चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण का शीघ्र निस्तारण की बात कही। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री सहदेव सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा तदर्थ प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य का वेतन मान दिए जाने की मांग किया। धरने को संगठन के संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने आए हुए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। धरने को डॉक्टर यस नंदू, मजहर उल हक अंसारी एवं वाल्मीकि प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बंशीधर तिवारी, डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, डॉ पदम नाथ पांडे, मनीष सिंह, रंजीत कुमार, अनिल सिंह, रघुनाथ द्विवेदी, अशोक कुमार, विवेक कुमार वर्मा, विष्णु जीत सिंह, घनश्याम ओझा, जितेंद्र कुमार सोनी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, गोपालकृष्ण पांडे, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, कामिनी यादव, गिरिजाh मिश्रा, विदिमा रानी, अनीता राव, प्रियंका मिश्रा, पवन कुमार सिंह, पंकज सिंह, पवन त्रिपाठी, अफजल अली खान, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, राजेंद्र नाथ मिश्र, अनूप शुक्ला, लल्लू सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, वकील अहमद, धर्मेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Jul 17 2023, 18:00