नवादा: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित
नवादा: आज श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करें। पात्र परिवारों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अभी तक 77.18 प्रतिसत ही आधार सिडिंग का कार्य किया गया है। सभी एमओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए लोगों को जागरूक करें।
संदिग्ध एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित किया गया है। जिले में 52957 यूनिट्स हैं। 25 जुलाई 2023 तक हर हाल में राशन कार्ड से संदिग्ध का नाम हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि ईश्रम पोर्टल पर 1802 प्रवासी श्रमिक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिसमें से 985 का राशन कार्ड बन चुका है। बांकी बचे प्रवासी का राशन कार्ड बनवायें।
उन्होंने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके।
सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज को वितरण किया जाय।
सभी ट्रांस्पोर्टर को निर्देश दिया गया है कि सभी जगह गाड़ी भेजकर डीलर तक अनाज को पहुंचायें। ट्रांस्पोर्टर के द्वारा समय पर गाड़ी नहीं भेजने पर उसका एकरानामा को समाप्त कर दिया जायेगा। जिले में गुणवत्ता नियंत्रण संचालित है, जिसका दायित्व अनाज की गुणवत्ता को देखकर ही गोदाम तक ससमय पहुंचाने का कार्य करेंगे।
आज की इस बैठक में वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती अमु अमला, श्री राजीव रंजन, श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री राजेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ, और बीसीओ आदि उपस्थित थे।
Jul 15 2023, 17:30