*भदोही में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली,घायल हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का था इनाम घोषित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही में जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है भागने के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि उसका एक साथ मौके से भागने में सफल हुआ है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।
घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और कई कारतूस मिले हैं।भदोही कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर मैदान के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को जब रुकने का इशारा किया तो वह रुके नहीं पुलिस टीम ने उनका करीब 4 किलोमीटर दूर तक पीछा किया इस दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की इस दौरान भदोही कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को घेर लिया।
बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आजम अली नाम के एक बदमाश पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हुआ है मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए पुलिस ने बताया कि आजम अली भदोही कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह हिस्ट्रीशीटर है उस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसका जो दूसरा साथी फरार हुआ है उसके विषय में जानकारी एकत्रित की जा रही है।










Jul 14 2023, 12:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k