24 घंटे के अन्दर 47 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी
नवादा:- अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 10 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया - 02, लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 05, बलात्कार में 02, साम्प्रदायिक दंगा में 01, हत्या के प्रयास में 03, शराब कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 128 लीटर हुआ है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 563 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 09 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02, ट्रैक्टर 07, पिस्टल 01, अपहृता 01 किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:-
01. टाॅप-10 अभियुक्त अभियुक्त एवं पेशेवर अपराधी की गिरफ्तारीः- नगर थाना कांड संख्या-819/21, दिनांक-06.08.21, धारा-147/148/149/448/307/379/427 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अभियुक्त सौरभ राज, पिता-अषोक कुमार, सा0-षिवनगर चैधरी टोला, थाना-नगर, जिला-नवादा, वर्तमान पता सा0-धनौन, थाना-रूपौ, जिला-नवादा को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हथियार पकड़ाने के संर्दभ में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-1070/23, दिनांक-10.07.23, धारा-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
02. टाॅप-20 अभियुक्त अभियुक्त एवं पेशेवर अपराधी की गिरफ्तारीः- पेषेवर अपराधी की गिरफ्तारीः- नारदीगंज थाना कांड संख्या-139/23, दिनांक-23.04.23, धारा-392 भा0द0वि0 के अभियुक्त श्याम कुमार, पिता-कामेष्वर केवट, सा0-मरसुआ, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद को गिरफ्तार कर न्याकिय हिरासत मेेे भ्ेाजा गया।
03. हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पण:- रजौली थाना कांड संख्या-628/22, दिनांक-17.11.22,धारा-147/148/149/341/323/324/307/302 भा0द0वि0 के अभियुक्त नरेष प्रसाद यादव, पिता-स्व0 गनौरी यादव, सा0-बहादुरपुर, थाना-रजौली, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
04. हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पण:- वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-328/23, दिनांक-04.07.23, धारा-302/201/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त अभिषेक पासवान, पिता-दिनेष पासवान, सा0-रसनपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगीः-
01. परनाडाबर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा0- भोलाकुरहा से 80 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-182/23, दिनंाक-10.07.23, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा0- तारण से महेन्द्र राजवंषी, पिता-स्व0 बुन्दी राजवंषी, सा0-तारण, थाना-सिरदला, जिला-नवादा को 08 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-276/23, दिनंाक-10.07.23, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. कौआकोल थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सरौनी रघवा मोड़ के पास से योगेन्द्र यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा0-महुली, थाना-यरयरी, जिला-षेखपुरा को 40 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-417/23, दिनांक-10.07.23, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-317/23, दिनांक-10.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
05. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-1076/23, दिनांक-10.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
06. बुन्देलखण्ड ओ0पी0 द्वारा श्रवण कुमार उर्फ निरहु, पिता-स्व0 परमानन्द प्रसाद यादव, सा0-लाईनपार मिर्जापुर विगहा पर, थाना-नगर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर(बुन्देलखण्ड) थाना कांड संख्या-1073/23, दिनांक-10.07.23, धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-1071/23, दिनांक-10.07.23, धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में हिुसआ थाना कांड संख्या-360/23, दिनांक-10.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
09. नारदीगंज थाना कांड संख्या-232/23, दिनांक-25.06.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अभियुक्त अजित कुमार, पिता-सकलदेव राजवंषी उर्फ चुतो राजवंषी, सा0-कोषलाबागी, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को गिरफ्तार करते हुए पिड़िता- सरिता कुमारी, पिता-पुटुष राजवंषी, सा0-कोषलाबागी, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को सुरक्षित बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 13 2023, 16:00