मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई सख्त निर्देश
नवादा:- जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सद्भाव वातावरण में मनाने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये। उन्होंने सर्वप्रथम सभी थानाध्यक्ष और संबंधित अंचलाधिकारी से मोहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण के संबंध में क्रमशः फिडबैक लियें।
थाना स्तर पर निकाली जा रही लाईसेंसी जुलूस की संख्या, रूट चार्ट और विधि-व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया गया। सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर लागातार निगरानी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी थाना में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे।
मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। डीजे पर पूर्व की भांति प्रतिबंध रहेगा। हथियारों का प्रदर्शन नहीं होगा। असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई और बाॅन डाउन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिये।
निर्धारित समय सीमा के अन्दर जुलूस निकालने वालों को लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। नए रूट का सत्यापन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ स्वयं करेंगे।
सीओ और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में, सभी पंचायतों में मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिये कि सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील स्थलों पर लागातार भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्य के साथ सभी लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेंगे। सभी वोलेंटियर की सूची अधिकारी प्राप्त करेंगे, जिसमें आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित रहेगा।
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने सभी थानाध्यक्ष और संबंधित अंचलाधिकारी से मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए संवेदनसील और अतिसंवेदनशील स्थलों के संबंध में विस्तृत जानकारी लिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर जिले में सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
उन्होंने थानाध्यक्ष को कहा कि 15 जुलाई तक सभी बाॅन डाउनों को तामिला कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी लाईसंेसधारी के आम्र्स का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। डीजे, अस्त्र-शस्त्र पर सख्त पाबंदी रहेगी।
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि डीजे संचालक से सम्पर्क करें और जुलूस में इसका प्रयोग नहीं हो, सुनिश्चित करेंगे। लापरवाह डीजे संचालकों का डीजे जप्त करने का भी निर्देश दिये।
आज की बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री उपेन्द्र कुमार एसडीपीओ नवादा सदर, श्री पंकज कुमार एसडीपीओ रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 11 2023, 18:48