नवादा: 24 घंटे के अन्दर 51 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी- एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 07 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें डकैती में 10, हत्या के प्रयास में 09, पुलिस पर हमला में 02, साईबर क्राईम में 02, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, पोक्सो एक्ट में 01, शराब कांड में 14 एवं अन्य गिरफ्तारी 12 कुल 51 गिरफ्तारियां हुई हैं।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 583 लीटर एवं विदेषी शराब 32.1 लीटर हुआ है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 400 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 07 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 06, कार 03, देषी पिस्टल 01, गोली 04, मैगजीन 01 एवं नगर 09 हजार 04 सौ 50 रूपया किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:-
01. मुफसिल थाना द्वारा पकडीयामोड़ के पास से 01. दिलीप राम, पिता-सुरेष राम, 02. बालमिकी कुमार, पिता-रूपलाल यादव, 03. बिटटू कुमार, पिता-रविन्द्र मिस्त्री 04. गोलू कुमार, पिता-मोती चैधरी, 05. कौषल कुमार पिता-रामवृक्ष यादव सभी सा0-पुरैनी, थाना-गिरीयक, जिला-नालंदा, को एक देषी पिस्टल, गोली-04, मैग्जीन-01, मोबाईल-03, नगद-9450 रूप्ये एवं एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-210/23, दिनांक-07.074.23, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
02. डकैती शीर्ष में गिरफ्तारीः- थाली थाना कांड संख्या-124/23, दिनांक-09.06.23, धारा-341/342/379/34 भा0द0वि0 एवं परिवर्तित धारा-395/412 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. नवीन कुमार, पिता-अर्जुन यादव, 02. बालमिकी यादव, पिता-रामचन्द्र यादव, 03. धर्मेन्द्र यादव, पिता-स्व0 बच्चु यादव, 04. अंकित कुमार उर्फ सरदार, पिता-लक्ष्मण पंडित, 05. धनष्याम कुमार, पिता-पप्पु साव, सभी सा0-खानपुरा, थाना-गिरीयक, जिला-नालंदा।
बरामदगीः-
03. परनाडाबर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पारकुरहा से पचम्बा जाने वाले रोड मे डाक बाबा के पास़ 01.दीपक चैधरी पे0-स्व0 राम जी चैधरी,सा0-गंजपर थाना-दीपनगर जिला-नांलदा 02. उमेष राजवंषी पे0- स्व0 बाबुलाल राजवंषी सा0-गुलजार विगहा, थाना-फतेहपुर, जिला-गया 03. दिनेष राजवंषी पे0- श्री लटन राजवंषी सा0- धुरथ थाना - वजीरगंज जिला- गया से 126 ली0 महुआ शराब एवं 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-174/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए)/ 41बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. परनाडाबर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पचमबां जाने वाले रोड मे ंधो पथ्थर के पास़ से 24 ली0 विदेषी शराब एवं एक मोटरसाईकिल जप्त किया गया।
इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-176/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. हिसुआ थाना द्वारा वाहन चेंकिग के द्वौरान विष्व शंाति चैक हिसुआ के पास़ से 200 ली0 महुआ शराब एवं एक टाटा इंडिगो कार जप्त किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-351/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
06. कौआकोल थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम -पनसगवा पानी टंकी के पास़ से 01विक्की कुमार , पे0-धर्मदेव यादव सा0-गुडीघाट 02. पवन कुमार पे0- मनोज यादव सा0- पाली, थाना-कौआकोल , जिला- नवादा को कुल 200 ली0 देषी शराब एवं एक चार चक्का वाहन एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-410/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
07. गोविंदपुर थाना द्वारा वाहन चेंकिग के द्वौरान गोविंदपुर चेक पोस्ट के पास़ से 01धुरी प्र0 महतो, पे0-स्व0 सोहराम महतो सा0-पोरसुआ थाना-गिरियक , जिला- नालंदा को कुल 8.1 ली0 विदेषी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोंविदपुर थाना कांड संख्या-154/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
08. गोविंदपुर थाना द्वारा वाहन चेंकिग के द्वौरान गोविंदपुर चेक पोस्ट के पास़ से 51 ली0 महुआ शराब एवं एक अपाची मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस संबंध में गोंविदपुर थाना कांड संख्या-153/23, दिनंाक-07.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
09. थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गा्रम-माधोपरु के पास से 01. संगीता देवी, पति-कामता चैधरी, सा0-माधोपुर, थाना-थाली, जिला-नवादा को 06 ली0 महुआ शराब किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-151/23, दिनंाक-08.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jul 10 2023, 13:59