24 घंटे के अन्दर 48 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी -एसपी
नवादा:- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या के शीर्ष में आत्म समर्पण किया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया- 02, हत्या के प्रयास में 02, पुलिस पर हमला में 03, शराब कांड में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 34 कुल 48 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 37 लीटर हुआ है। कुर्की का निष्पादन 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 604 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 12 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03, मोटरसाईकिल 02, मूर्ति 02, सिगरेट 03 पैकेट, महुआ घोल विनष्ट 25 लीटर, कैश 188 रूपया किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:-
01. हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पणः- नरहट थाना कांड संख्या-190/23, दिनांक-02.05.23, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01.कृष्ण सिंह पे0-स्व0 चंद्रिका सिंह, 02़. सुमन कुमार पे0-रामाषीष सिह दोनो सा0-खनवाॅं थाना-नरहट जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगीः-
02. मेसकोर ओ0पी0 द्वारा गुंप्त सुचना के आधार पर बिसीआईत दक्षिणी तलाब के मुख्य सड़क के पास़ से 18 ली0 महुआ शराब जप्त किया गया।
इस संबंध में सिरदला ;मेसकौर) थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक-06.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. हिसुआ थाना द्वारा गुंप्त सुचना के आधार पर सिहीन,तरौनी के पास़ से 05 ली0 महुआ शराब के साथ 01. सुनैना देवी पति- बिषुन चैहान सा0-सिहीन तरौनी थाना-हिसुआ जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-348/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. रूपौ ओ0पी0 द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कुलहीड़ मोड़ से 08 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-405/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. गोविन्दपुर थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गोविन्दपुर चेक पोस्ट के पास से 01.अखिलेष कुमार पे0- स्व0 कमलेष कुमार 02. रोहित कुमार पे0-सुरेन्द्र प्र0 दोनो सा0-सोरहा, थाना -गोविन्दपुर जिला- नवादा को़े 10 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-144/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
06. नरहट थाना द्वारा विधि-विरूध बालक संतोष कुमार पे0-गोरेलाल रविदास उर्फ बन्दा रविदास को चोरी करते हुए दुकान से सिगरेट-03 पैकेट, नगद-188 रूपया, भगवान कि मुर्ति -02 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में नरहट थाना कांड सं0-310/23,दिं0-05.07.23, धारा-416/379/44 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. नगर थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड स0-1046/23 दि0-05.07.23,धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. मुफस्सिल थाना द्वारा 01.लल्लु कुमार पे0-मुन्ना कुमार ,सा0-बुधौल 02.अवधेष कुमार, पे0-कपील यादव ,सा0-लोहानी विगहा दोनो थाना- नगर, जिला-नवादा को अवैध बालु लदा हुआ दो टेªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड स0-205/23 दि0-05.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 08 2023, 17:17