/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *भाकियू ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*भाकियू ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया l बाद में मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को सौंपा इसमें कहा है कि कायमगंज एसडीएम द्वारा पट्टे की जमीन पर गुरुवार को एसडीएम ने उसकी झोपड़ी पर बुलडोजर चलवाया बहन पत्नी विधवा मां को शमशाबाद पुलिस पकड़ कर ले गई और रात 12:00 बजे उनके साथ पुलिस ने मारपीट करने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि ग्राम प्रधान का मकान भी अवैध बना हुआ है l

यूनियन नेताओं ने एसडीएम, लेखपाल और प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है साथ ही तोड़ी गई झोपड़ी को यथावत निर्माण कराए जाने की गुहार लगाई है l बबलू सोमवंशी ने नगर मस्जिद को बताया कि 18 फीट चौड़ाई का रास्ता बता कर 40 लोगों को प्लाट भेज दिए और परिवार हमारे रहा है प्लाटिंग लेने वाले लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया है इसे तत्काल खुलवाए जाने की यूनियन नेताओं ने मांग की है l

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी, बबलू सिंह सोमवंशी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, शिशुपाल सिंह राजपूत राजीव सिंह विवेक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठे l

*अदालत के फैसले के बाद भी पत्नी पत्नी की कर दी पीट-पीटकर हत्या*


फर्रुखाबाद l लोक अदालत के फैसले के बाद पति पत्नी ने साथ रहने का वादा किया था लेकिन

हैवान पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l पिता ने पुत्री की हत्या का पति पर आरोप लगाया है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थनगर नवदिया में

पति की मारपीट से महिला की दर्दनाक मौत हो गई l 8 वर्ष पुत्र अभिनव ने पिता पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था l मृतका शोभा उम्र 28 वर्ष का पति जितेंद्र दिल्ली में रहकर नौकरी करता था l गुरुवार की रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति जितेंद्र ने पत्नी शोभा के साथ मारपीट, जिसके बाद पति उसे मृत अवस्था में रात्रि करीब 2:45 पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला शोभा पत्नी जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया l

मृतका शोभा थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी नाहर सिंह की 28 वर्षीय पुत्री थी l पिता ने बताया की शादी के कुछ समय बाद पुत्री के बीमार होने पर मायके से बुलाने के लिए उसका पति नहीं आया l उसी दौरान पुत्री शोभा ने पुत्र अभिनव को जन्म दिया l इस के बाद न्यायालय में मुकदमा दायर किया और करीब 3 वर्ष पूर्व लोक अदालत में मुकदमे का निस्तारण होने के बाद पुत्री ससुराल चली गई थी lमृतका के पिता नाहर सिंह ने दामाद जितेंद्र पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है l पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l

*छात्राओं एव महिलाओं को अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

शुक्रवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार, स्कूलों के बाहर छात्राओं और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

*एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का सीडीओ ने किया शुभारंभ*


फर्रुखाबाद । दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजन किया गया।आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजित कार्यशाला में उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबंधक- बैंक ऑफ इंडिया, बैंक सखी, शाखा प्रबंधक इत्यादि उपस्थित रहे।

*एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक को प्रोन्नत के लगाए स्टार*


फर्रूखाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद में नियुक्त पुलिस निरीक्षक गोपनीय जितेन्द्र कुमार गुप्ता के पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय के पद पर प्रोन्नत होने के बाद उनके कंधे पर स्टार लगा कर पदोन्नति की बधाई दी । पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय का पदभार ग्रहण कराया गया।

---------------------------

*पुलिस का बैंक शाखाओं में चला चेकिंग अभियान*


फर्रुखाबाद। जिले की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म, सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया ताकि किसी तरीके की असुविधा या घटना घटने पर समय पर निपटा जा सके l पुलिस ने बैंक में मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई ।

*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट एवं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना जहानगंज यतेन्द्र पुत्र मनोहर लाल निवासी जैतपुर थाना जहानगंज के साथ मारपीट करना व छेडखानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कमालगंज अज्ञात चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये पति को टक्कर मार देने पर गम्भीर रुप से घायल हो इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

थाना मऊदरवाजा रामसूरत पुत्र स्व.रामप्रसाद निवासी ग्राम खैराबाद थाना मऊदरवाजा आदि 3 नफर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

कोतवाली फतेहगढ़ अरवाज पुत्र टप्पू खाँ निवासी हाथीखाना थाना कोतवाली फतेहगढ द्वारा घर मे घुसकर साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अम्बर खाँ पुत्र स्व.इस्माइल खाँ निवासी 228 बी कैण्ट थाना कोतवाली फतेहगढ में रिपोर्ट दर्ज की गई l

कोतवाली कायमगंज में कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त शेरा पुत्र शराफत अली निवासी मो.चिलाका थाना कायमगंज आदि 3 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर घर वनाने की कहकर 25000/- रुपये की ठगी करने व रुपये माँगने पर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज की गई l

गौशाला में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी, मैनेजर का वेतन रोकने के आदेश, प्रधान सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने राजकीय गौसदन कटरी धर्मपुर ब्लाक बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया। गौशाला में अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की l इस दौरान गौशाला मैनेजर का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश दिए हैं l साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l

निरीक्षण के दौरान गौपालक द्वारा 479 गोवंश बताये गये। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गौशाला में 12 गौपालक होने के बाद भी गोवंश को समय पर चारा नहीं दिया जा रहा है। चरही की जगह गौशाला में बने मार्ग पर गोवंश को चारा खिलाया जा रहा है। गौशाला में गोबर का रख रखाव ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है।

गौशाला में बहुत से गोवंश बिना ईयर टैगिंग के पाये गये। गौपालकों द्वारा बताया गया कि मैनेजर 03 माह से छुट्टी पर चल रहे है। गौशाला में अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने गौशाला मैनेजर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ —साथ ग्राम प्रधान/सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

झमाझम बारिश से किसानों की धड़कनें बढ़ी


अमृतपुर l फर्रुखाबाद तहसील क्षेत्र में गुरुवार को झमाझम बारिश होने के से मक्का मूंगफली के किसानों के दिलों की धड़कन तेज हो गई बताते चले, कि किसानों ने निजी संसाधनों से सिंचाई बखाद कीटनाशक, दबाए लगाकर फसल तैयार की थी किसानों का आंकड़ा लग रहा था कि इस बरस मक्का मूंगफली की फसल से अच्छी आमदनी मिलेगी।

लेकिन झमाझम वर्षा होने के कारण किसानों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है जागरूक किसानों द्वारा बताया गया उसकी जमने की संभावना बढ़ जाती है जिसका बिक्री पर भी बुरा असर पड़ रहा है l किसान अपनी तैयार फसल को बर्बाद होते देख अपनी किस्मत को कोश रहा है।

सरकार के आदेश के बाद भी विद्युत में कोई सुधार नहीं,75 घंटे से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार के आदेश हैं कि 24 घंटे के अन्दर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए लेकिन 75 घंटे व्यतीत हो गए और अभी तक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग की लापरवाही से नहीं बदला जा सका जिसके चलते गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है l बदलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जनपद के विकास खंड राजेपुर में विद्युत अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा हवाई सावित कर रहे है।

जनपद की तहसील अमृतपुर के गांव अमैयापुर पूर्वी में 75 घंटे से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। अंधेरे और भीषण गर्मी से बेहाल नौनिहाल बच्चे, बुजुर्गो, ग्रामीण नंथूलाल, सुनील,राम प्रकाश ,राजेश, रंजीत,अशोक राठौर आदि ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है l जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा जेई होरीलाल को दी गई। और ऑनलाइन भी शिकायतें की गई ,फिर भी विद्युत विभाग 400 परिवारों की समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि अगर रुपए मिलते है तो जल्द ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा है l