*श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के दिए कई जरुरी निर्देश
नवादा :- इस वर्ष श्रावणी मेला दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक लम्बी अवधि तक चलेगा। नवादा एवं अन्य जिलों से काॅवरिया नवादा से होकर सुल्तानगंज एवं देवघर की ओर जाते हैं एवं रात्रि विश्राम करते हैं एवं इसी रास्ते से लौटते हैं।
जिलाधिकारी उदिता सिंह द्वारा दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक श्रावणी मेला के अवसर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिया हैं कि काॅवरिया गया की ओर से, कोडरमा की ओर से, बिहार शरीफ की ओर से प्रवेश कर नवादा-पकरीबरावां मार्ग तथा वारिसलीगंज-पकरीबरावां मार्ग से सुल्तानगंज एवं देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे तथा पुनः उसी मार्ग से वापस लौटेंगे। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू करेंगे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/पकरीबरावां/रजौली द्वारा निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के माध्यम से कांवरियों के ठहरने वाले स्थानों को सूचीबद्ध कर पूर्व से चौंकसी करेंगे।
विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली प्रमुख स्थानों यथा-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि पर अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाघ्यक्ष तथा ओपी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले काॅवरिया पथ पर चौंकसी बरतने हेतु गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ एवं वारिसलीगंज तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत काॅवरिया पथ पर आवश्यक लाईटिंग एवं साफ-सफाई का समुचित प्रबंध करेंगे
जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सिविल सर्जन द्वारा नवादा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां सुलभ कराएंगे। साथ ही श्रावणी मेला से संबंधित सभी स्थलों पर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाईयों की निःशुल्क आपूर्ति, मेडिकल कैम्पों की स्थापना एवं पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की भी की भी व्यवस्था करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर काॅवरियों के आवागमन के लिए जिले में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ, पकरीबरावां एवं रजौली द्वारा आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन का सुचारू रूप से रखा गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 07 2023, 18:01