जिलाधिकारी का पदाधिकारीगण को निर्देश, आगामी निर्वाचक सूची पुनरीक्षण तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन संबंधी विविध कार्याें का करें संपादन
नवादा:- उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर आगामी निर्वाचक सूची पुनरीक्षण तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन संबंधी विविध कार्याें के संपादन हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड/नगर क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर विभिन्न कार्याें को किया जाय।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय/प्रखंड स्तर पर बीएलओ के साथ प्रत्येक माह में एक बैठक कर निर्वाचन संबंधी कार्याें/मतदाता पुनरीक्षण आदि कार्याें की समीक्षा करेंगे साथ ही बीएलओ को आवश्यकतानुसार प्रतिक्षण भी उपलब्ध करायेंगे।
प्रत्येक पंचायत में एक बीएलओ सुपरवाईजर बनाने का निर्देश दिया गया जो अपने पंचायत के सभी बीएलओ को चुनाव अथवा निर्वाचक सूची आदि प्राप्त निर्देशों, बीएलओ संबंधी अन्य ऐप आदि पर कार्य करने में उस पंचायत में स्वीप कार्याें में सहयोग करेंगे।
सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की अध्यक्षता में चुनाव पाठशाला गठित करने का निर्देश दिया गया। प्लस टू एवं उच्चतर काॅलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कैम्पस एम्बैसडर बनाते हुए इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब का भी गठन करने का निर्देश है।
चुनाव पाठशाला एवं इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक/गतिविधि माह में एक बार करने का निर्देश है।
निर्वाचक सूची, विभिन्न ऐप, हेल्पलाईन आदि की सूचना लोगों को सरल रूप से दी जा सके। चुनाव पाठशाला की अध्यक्षता बीएलओ करेंगे। इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक में संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को भी भाग लेने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकारी/अर्धसरकारी कर्मियों को संबद्ध करते हुए बीएलओ सहित न्यूनतम 05 व्यक्तियों का बूथ अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) बनाने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड स्तर पर निर्वाचन संबंधी कार्योें के निष्पादन में सहयोग करने वाले कर्मियों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक प्रखंड से 05 मास्टर ट्रेनर (निर्वाचक सूची, ईवीएम, चुनाव प्रषिक्षण, विभिन्न ऐप जैसे-बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाईन ऐप आदि प्रत्येक विषय से संबंधित कम से कम एक व्यक्ति सहित) की सूची को प्रपत्र में भेजने का निर्देश दिया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 06 2023, 18:39