/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz गौशाला में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी, मैनेजर का वेतन रोकने के आदेश, प्रधान सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश Farrukhabad1
गौशाला में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी, मैनेजर का वेतन रोकने के आदेश, प्रधान सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने राजकीय गौसदन कटरी धर्मपुर ब्लाक बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया। गौशाला में अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की l इस दौरान गौशाला मैनेजर का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश दिए हैं l साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l

निरीक्षण के दौरान गौपालक द्वारा 479 गोवंश बताये गये। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गौशाला में 12 गौपालक होने के बाद भी गोवंश को समय पर चारा नहीं दिया जा रहा है। चरही की जगह गौशाला में बने मार्ग पर गोवंश को चारा खिलाया जा रहा है। गौशाला में गोबर का रख रखाव ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है।

गौशाला में बहुत से गोवंश बिना ईयर टैगिंग के पाये गये। गौपालकों द्वारा बताया गया कि मैनेजर 03 माह से छुट्टी पर चल रहे है। गौशाला में अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने गौशाला मैनेजर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ —साथ ग्राम प्रधान/सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

झमाझम बारिश से किसानों की धड़कनें बढ़ी


अमृतपुर l फर्रुखाबाद तहसील क्षेत्र में गुरुवार को झमाझम बारिश होने के से मक्का मूंगफली के किसानों के दिलों की धड़कन तेज हो गई बताते चले, कि किसानों ने निजी संसाधनों से सिंचाई बखाद कीटनाशक, दबाए लगाकर फसल तैयार की थी किसानों का आंकड़ा लग रहा था कि इस बरस मक्का मूंगफली की फसल से अच्छी आमदनी मिलेगी।

लेकिन झमाझम वर्षा होने के कारण किसानों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है जागरूक किसानों द्वारा बताया गया उसकी जमने की संभावना बढ़ जाती है जिसका बिक्री पर भी बुरा असर पड़ रहा है l किसान अपनी तैयार फसल को बर्बाद होते देख अपनी किस्मत को कोश रहा है।

सरकार के आदेश के बाद भी विद्युत में कोई सुधार नहीं,75 घंटे से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार के आदेश हैं कि 24 घंटे के अन्दर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए लेकिन 75 घंटे व्यतीत हो गए और अभी तक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग की लापरवाही से नहीं बदला जा सका जिसके चलते गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है l बदलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जनपद के विकास खंड राजेपुर में विद्युत अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा हवाई सावित कर रहे है।

जनपद की तहसील अमृतपुर के गांव अमैयापुर पूर्वी में 75 घंटे से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। अंधेरे और भीषण गर्मी से बेहाल नौनिहाल बच्चे, बुजुर्गो, ग्रामीण नंथूलाल, सुनील,राम प्रकाश ,राजेश, रंजीत,अशोक राठौर आदि ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है l जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा जेई होरीलाल को दी गई। और ऑनलाइन भी शिकायतें की गई ,फिर भी विद्युत विभाग 400 परिवारों की समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि अगर रुपए मिलते है तो जल्द ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा है l

*मधुर मिश्रा बने जिला सहसंयोजक भाजपा*


फर्रुखाबाद l भारतीय जनता पार्टी के प्रति बिचारो एवं कर्तब्य निष्ठा को देखते हुए सुशील कुमार मिश्रा उर्फ मधुर पुत्र पंडित चंद्रसेन मिश्रा निवासी ग्राम व पोस्ट मेरापुर को भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी प्रकोष्ठ का जनपद का जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया है। 

भाजपा के लिए मधुर काफी समय से पार्टी के साथ कार्य कर लोकसभा चुनाव,विधान सभा चुनाव,और अभी हाल में हुए नगर पंचायत संकिसा के चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर पार्टी प्रत्यासी को जिताने में सहयोग कर अच्छा प्रदर्शन किया था ।कई वार साधन सहकारी समिति मेरापुर एवं ग्राम प्रधान का भी प्रतिनिधित्व चुके है ।इनके पिताजी स्व.पंडित चंद्रसेन मिश्रा क्षेत्र के बड़े प्रतिष्ठित एवं राजनैतिक व्यक्तियों में जाने जाते रहे है ।

*घर में और आस पास साफ सफाई का रखो ध्यान : डीएमओ*


फर्रुखाबाद lसंचारी रोगों से निपटने के लिए जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव, फाइलेरिया निरीक्षक योगेश कुमार मलेरिया निरीक्षक विकास दिवाकर और फील्ड वर्कर विकास मिश्र ने कमालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नौखंडा के सममिलियन जूनियर हाईस्कूल, वलीपुर और नौसरा में सामुदायिक बैठक कर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरुक किया l साथ ही संचारी रोगों को फैलने न देने की शपथ ली गई l

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, जगह जगह जलभराव हो रहा है यह संचारी रोगों को पनपने में कारगर होगा | सभी अपने घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, खुले में शौच न जाएं ,शौचालय का प्रयोग करें, शुद्ध पानी पिएं जिससे संचारी रोगों से बचाव हो सके। अगर हमें इन रोगों से खुद और परिवार को बचाना है तो जलभराव वाले स्थान को मिट्टी से भर दें l

वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी बुखार से बचाव के लिए नियमित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, नालियों में एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है l मलेरिया निरीक्षक विकास दिवाकर ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिक और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है ।

बरसात होने के चलते लोगों को स्वंय भी सावधानी बरतनी होगी | मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया फाइलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं | ऐसे में जरूरी है कि उन्हें पनपने ही न दिया जाए | फाइलेरिया निरीक्षक योगेश यादव ने बच्चों को फाइलेरिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है इसकी रोकथाम के लिए वर्ष में एक बार अभियान चलाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाती है इस बार यह अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा | इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़ कर फाइलेरिया से बचाव की दवा सभी को खिलानी हैं। एक से दो वर्ष के बीच के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े मारने की दवा दी जाएगी ।

 इस दौरान प्रधानाचार्य त्रिपुरारी त्रिवेदी, सहायक अध्यापक अनुराग, मनोज, चेतना ,आशा संगिनी निर्मला, आशा कार्यकर्ता शिवकुमारी मौजूद रहीं l

बचाव के तरीके

डेंगू फैलाने वाला एडीज इजिप्टी मादा मच्छर साफ पानी में अंडे देती है, इसलिए कूलर, पानी की टंकी, गमले आदि में साफ पानी एकत्रित न होने दें |

दिन में पूरी बाजू के कपड़े व मोजे पहनें और छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं |

तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, बदन में चकत्ते होने की दशा में तत्काल डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय अथवा पास के किसी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं |

*हिसार जाने के लिए घर से निकला था युवक, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*


फर्रूखाबाद l कमलागंज रेलवे स्टेशन पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक बेहोश पड़ा मिला l कर्मचारियों ने रेल कर्मचारियों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l

रेलवे स्टेशन पर बेहोशी हालत में युवक को पड़ा देख रेलवे कर्मचारियों ने 108 एंबुलेस को बुलाकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज उपचार के लिए भेजा सीएचसी के डॉक्टर ने युवक को देख कर मृत घोषित कर दिया है l घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे l

मृतक रविन्द्र के परिजनों ने बताया कि वह घर से हिसार जाने के लिए निकला था l कमालगंज में सोनी टेंट हाउस के ऊपर कमरा किराए पर ले कर युवक रह रहा था l घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई है l

*भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एसोसिएशन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद। जिले के भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत किसान समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने संपन्न हुई पंचायत के समापन में किसान समस्याओं का मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा है । जिसमें नवीन मंडी शमशाबाद बहुत ही जर्जर हालत में है ।

जिस को सही कराने के संबंध में महीनों से मंडी की तरफ आश्वासन मिल रहे हैं अबिलंब मंडी का जीर्णोद्धार कराया जाए, छतौना पर पट्टी उप विद्युत स्टेशन शमशाबाद में 12 टीमों के बीच 100 केवी का ट्रांसफार्मर है जिससे सिंचाई ना होने के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं अभिलंब बड़ा ट्रांसफर लगाया जाए जबकि एमडी ने आदेश कर दिया लेकिन कर्मचारी ढिलाई दे रहे हैं । 

अभिलंब ट्रांसफर रखा जाए, विद्युत की हो रही अघोषित कटौती को खत्म कर बिजली सप्लाई बढ़ाई जाए, शमशाबाद बाया फैजाबाद रोडवेज बसें चलाई जाएं, आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में बंद कराया जाए, चीनी मिलों से बकाया किसानों का अविलंब दिलाया जाए, लंबित किसानों का दो बैलों का बिजली का बिल माफ करने का वादा किया लेकिन आज तक माफ नहीं किया।अभिलंब माफ कराया जाए l

 इस पंचायत में जिलाध्यक्ष बहादुर राजपूत, हरनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, संजय गंगवार ,कैलाश यादव, रामनिवास, रामबरन यादव, सलमान अहमद, नंदलाल, जगदीश, बृजेश कुमार, राधेश्याम ,बृजपाल, नवीनचंद्र, जगदीश, बबरशेर, आदि सभी मौजूद रहे l

*क्षत्रियों को अंग्रेजों की नाजायज औलाद कहने पर, क्षत्रिय महासभा ने भीम आर्मी के खिलाफ खोला मोर्चा*


फर्रुखाबाद l अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जनों क्षत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को ज्ञापन सौंपा है जिसमें भीम आर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है l

उन्होंने कहा कि अशोभनीय एवं अमर्यादित बयानबाजी एवं भाषण के सम्बन्ध में सहारनपुर में भीम आर्मी के नेता चडशेखर उर्फ रावण व उसके सहयोगी नेता द्वारा क्षत्रियों के विरुद्ध " अंग्रेजों की नाजायज औलाद" कहना अशोभनीय, गैरजिम्मेदाराना एवं अक्षमा अपराध किया है।

चरशेखर उर्फ रावण एवं महक सिह के विरुद्ध दिये गये भाषण से साज्यि समाज में वैमनश्यता एवं समाज मे उन्माद फैलाने की राजनैतिक साजीश की जा रही है। इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है। चन्द्रशेखर उर्फ रावण व सहयोगी महक सिंहं पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राम बहादुर सिंह राठौर जिलाध्यक गजराज सिंह चौहान अरविन्द कुमार, बृजेश परिहार सी. पी. सिंह परिहार रामकरन सिंह चौहान श्याम सिंह चौहान सुनेर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे l

*नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, एसपी ने किया खुलासा,1,27,000 नकली नोट हुए बरामद*


फर्रुखबाद l थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी ,सर्विलांस टीम द्वारा 05 अभियुक्तगणों को नकली भारतीय मुद्रा कुल 1,27,000 रु0 व 3,100 रु0 नगद व अन्य नकली मुद्रा बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है l

उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस / एसओजी /सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर बाजार मे चलाने वाले अभियुक्तगण सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट, सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा को टीला मसेनी तिराह के पास चार |

पहिया गाडी और हुन्डई एवं नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर थाना कादरीगेट क्षेत्र से नकली भारतीय मुद्रा एवं नकली भारतीय मुद्रा बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण में सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट ,सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा, सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह नि0 हैवतपुर गढिया थाना मउदरवाजा मुकेश शाक्य पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खानपुर थाना कादरीगेट ,सुनील पुत्र महेश निवासी चाचूपुर थाना राजेपुर को मो0 अडियाना थाना कादरीगेट अभियुक्तगणों से पूछताछ में बताया कि जाली करेंसी का कार्य मिल कर बराबर हिस्सेदारी में करते है l

साथ ही जाली नोट छापने के बाद हम लोग जाली नोटों की करेंसी को असली भारतीय मुद्रा का 30-40 प्रतिशत की दर से भारतीय करेंसी में बेच देते है और बेच कर अपने शौक पूरे करते है। नकली बरामद भारतीय मुद्रा 127000/-रूपये जिसमे 500 के 124 नोट, 200 के 250 नोट, 100 के 150 नोट 102- असली मुद्रा 3100/-रू0 11 पेज छपे नोट,एक कार और बिना नम्बर प्लेट के बरामद की है

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण का काफी पुराना रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है।

थाना कादरीगेट सहित अन्य थानाध्यक्ष से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार एब बरामद करने वाली पुलिस टीम में

एस0ओ0जी0 टीम के उ0नि0 अमित गंगवार प्रभारी SOG,हे0का0 गजराज,हे0का0 प्रवीण,हे0का0 अजीत,हे०का० पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह

का0 अमरनाथ शर्मा ,का० रामू यादव,का कपिल, अवधेश कुमार

थाना कादरीगेट टीम के प्र0नि0 विनोद कुमार शुक्ल थाना कादरीगेट, उ0नि0 स्वदेश कुमार, का0 राजूलाल माथुर ,का0 प्रशांत कुमार ,का0 अभिषेक कुमार ,का सचिन कुमार,महिला का0 किरन पाल

सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक जगदीश भाटी प्रभारी सर्विलांस, हे0का0) करन यादव, हे0का0 संदीप राव, हे0का0 अनुराग कुमार. हे का अजय सिंह मौजूद रहे l

*नवागंतुक नगर मजिस्ट्रेट ने किया पदभार ग्रहण*


फर्रुखाबाद l नवागंतुक नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद ने पदभार ग्रहण कर लिया है l शाहजहांपुर जनपद से स्थानांतरित होकर आए नगर मजिस्ट्रेट ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण अभियान वैसे ही चलेगा किसी भी तरीके की कोई व्यवधान नहीं होगा l नगर की कानून व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी l