/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एसोसिएशन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन* Farrukhabad1
*भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एसोसिएशन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद। जिले के भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत किसान समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने संपन्न हुई पंचायत के समापन में किसान समस्याओं का मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा है । जिसमें नवीन मंडी शमशाबाद बहुत ही जर्जर हालत में है ।

जिस को सही कराने के संबंध में महीनों से मंडी की तरफ आश्वासन मिल रहे हैं अबिलंब मंडी का जीर्णोद्धार कराया जाए, छतौना पर पट्टी उप विद्युत स्टेशन शमशाबाद में 12 टीमों के बीच 100 केवी का ट्रांसफार्मर है जिससे सिंचाई ना होने के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं अभिलंब बड़ा ट्रांसफर लगाया जाए जबकि एमडी ने आदेश कर दिया लेकिन कर्मचारी ढिलाई दे रहे हैं । 

अभिलंब ट्रांसफर रखा जाए, विद्युत की हो रही अघोषित कटौती को खत्म कर बिजली सप्लाई बढ़ाई जाए, शमशाबाद बाया फैजाबाद रोडवेज बसें चलाई जाएं, आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में बंद कराया जाए, चीनी मिलों से बकाया किसानों का अविलंब दिलाया जाए, लंबित किसानों का दो बैलों का बिजली का बिल माफ करने का वादा किया लेकिन आज तक माफ नहीं किया।अभिलंब माफ कराया जाए l

 इस पंचायत में जिलाध्यक्ष बहादुर राजपूत, हरनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, संजय गंगवार ,कैलाश यादव, रामनिवास, रामबरन यादव, सलमान अहमद, नंदलाल, जगदीश, बृजेश कुमार, राधेश्याम ,बृजपाल, नवीनचंद्र, जगदीश, बबरशेर, आदि सभी मौजूद रहे l

*क्षत्रियों को अंग्रेजों की नाजायज औलाद कहने पर, क्षत्रिय महासभा ने भीम आर्मी के खिलाफ खोला मोर्चा*


फर्रुखाबाद l अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जनों क्षत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को ज्ञापन सौंपा है जिसमें भीम आर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है l

उन्होंने कहा कि अशोभनीय एवं अमर्यादित बयानबाजी एवं भाषण के सम्बन्ध में सहारनपुर में भीम आर्मी के नेता चडशेखर उर्फ रावण व उसके सहयोगी नेता द्वारा क्षत्रियों के विरुद्ध " अंग्रेजों की नाजायज औलाद" कहना अशोभनीय, गैरजिम्मेदाराना एवं अक्षमा अपराध किया है।

चरशेखर उर्फ रावण एवं महक सिह के विरुद्ध दिये गये भाषण से साज्यि समाज में वैमनश्यता एवं समाज मे उन्माद फैलाने की राजनैतिक साजीश की जा रही है। इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है। चन्द्रशेखर उर्फ रावण व सहयोगी महक सिंहं पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राम बहादुर सिंह राठौर जिलाध्यक गजराज सिंह चौहान अरविन्द कुमार, बृजेश परिहार सी. पी. सिंह परिहार रामकरन सिंह चौहान श्याम सिंह चौहान सुनेर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे l

*नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, एसपी ने किया खुलासा,1,27,000 नकली नोट हुए बरामद*


फर्रुखबाद l थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी ,सर्विलांस टीम द्वारा 05 अभियुक्तगणों को नकली भारतीय मुद्रा कुल 1,27,000 रु0 व 3,100 रु0 नगद व अन्य नकली मुद्रा बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है l

उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस / एसओजी /सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर बाजार मे चलाने वाले अभियुक्तगण सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट, सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा को टीला मसेनी तिराह के पास चार |

पहिया गाडी और हुन्डई एवं नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर थाना कादरीगेट क्षेत्र से नकली भारतीय मुद्रा एवं नकली भारतीय मुद्रा बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण में सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट ,सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा, सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह नि0 हैवतपुर गढिया थाना मउदरवाजा मुकेश शाक्य पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खानपुर थाना कादरीगेट ,सुनील पुत्र महेश निवासी चाचूपुर थाना राजेपुर को मो0 अडियाना थाना कादरीगेट अभियुक्तगणों से पूछताछ में बताया कि जाली करेंसी का कार्य मिल कर बराबर हिस्सेदारी में करते है l

साथ ही जाली नोट छापने के बाद हम लोग जाली नोटों की करेंसी को असली भारतीय मुद्रा का 30-40 प्रतिशत की दर से भारतीय करेंसी में बेच देते है और बेच कर अपने शौक पूरे करते है। नकली बरामद भारतीय मुद्रा 127000/-रूपये जिसमे 500 के 124 नोट, 200 के 250 नोट, 100 के 150 नोट 102- असली मुद्रा 3100/-रू0 11 पेज छपे नोट,एक कार और बिना नम्बर प्लेट के बरामद की है

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण का काफी पुराना रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है।

थाना कादरीगेट सहित अन्य थानाध्यक्ष से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार एब बरामद करने वाली पुलिस टीम में

एस0ओ0जी0 टीम के उ0नि0 अमित गंगवार प्रभारी SOG,हे0का0 गजराज,हे0का0 प्रवीण,हे0का0 अजीत,हे०का० पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह

का0 अमरनाथ शर्मा ,का० रामू यादव,का कपिल, अवधेश कुमार

थाना कादरीगेट टीम के प्र0नि0 विनोद कुमार शुक्ल थाना कादरीगेट, उ0नि0 स्वदेश कुमार, का0 राजूलाल माथुर ,का0 प्रशांत कुमार ,का0 अभिषेक कुमार ,का सचिन कुमार,महिला का0 किरन पाल

सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक जगदीश भाटी प्रभारी सर्विलांस, हे0का0) करन यादव, हे0का0 संदीप राव, हे0का0 अनुराग कुमार. हे का अजय सिंह मौजूद रहे l

*नवागंतुक नगर मजिस्ट्रेट ने किया पदभार ग्रहण*


फर्रुखाबाद l नवागंतुक नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद ने पदभार ग्रहण कर लिया है l शाहजहांपुर जनपद से स्थानांतरित होकर आए नगर मजिस्ट्रेट ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण अभियान वैसे ही चलेगा किसी भी तरीके की कोई व्यवधान नहीं होगा l नगर की कानून व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी l

*भाकियू ने किसानों की भूमि बिना मुआवजे के अधिग्रहण न की जाए, एडीएम को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष एवं मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की 9 एकड़ भूमि आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है l

यूनियन ने अपर जिलाधिकारी से मांग की है कि अधिग्रहण करने से पहले मुआवजा दिया जाए उसके बाद जमीन को अधिग्रहण किए जाने की मांग की है l भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा है कि मोहमदाबाद की ग्राम सभा बराकेश की वोटिंग हो चुकी है यहां वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त की जाए l

कमालगंज ग्राम सभा बहोरा की परिवर्तन की जांच की जाए l उन्होंने कहा कि आवास विकास कॉलोनी के तहत किसानों की 9 एकड़ भूमि अल्लाह नगर उर्फ बढ़पुर में है l किसानों की भूमि को अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को बिना मुआवजे के अधिकरण ना किया जाए l भूमि अधिग्रहण करने से पहले भूमि अधिग्रहण कानून के तहत सर्किल रेट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए l

उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद पांचाल घाट नारायण आश्रम से अमृतपुर तक गंगा तट का बांध बनाया जाए जिससे किसानों को बाढ़ से निजात मिल सके l उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली सुचारू रूप से दी जाए लेकिन सरकार के वादे के अनुसार बिजली सिंचाई मुक्त नहीं हो रही है l

*भाई ने भाई को बंटवारे के विवाद में फावड़ा मारकर मौत के घाट उतारा*


फर्रूखाबाद l बटवारे के विवाद में भाई ने भाई को फाबड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया l मृतक के भतीजे ने आरोपियों के विरुद्ध कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला कुम्हारी में जदुनाथ का अपने भाई शिवराज से बटवारा हो रहा था बटवारा होने के बाद शिवराज का पुत्र चारा काटने बाली मशीन का पहिया खोल कर ले जाने लगा।

बटवारा होने के बाद चारा मशीन के पहिया को ले जाने का जदुनाथ ने विरोध किया तो दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी l इसी बात को लेकर अचानक शिवराज उसके पुत्र करन रोहित, अर्जुन, जबर सिंह लाठी डंडे फावड़ा लेकर जदुनाथ पर हमलावर हो गए l आरोपियों ने जदुनाथ को जान से मारने की नियत से फाबड़े से हमला कर दिया l बीच बचाब करने आये भतीजे संजीव को भी घायल कर दिया l

आनन-फानन दोनो घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान जदुनाथ की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है l

मृतक के भतीजे ने आरोपियों के विरुद्ध कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है l

*बसपा नेता के सील होटल में चोरी की बात सुन केयरटेकर का छूटा पसीना, पड़ताल करने पर ताले खोलने का प्रयास*


फर्रुखाबाद l बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे के कुर्क कर सील किये गए होटल में चोरी की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया l होटल के केयरटेकर तहसीलदार सदर का पसीना छूट गया l मौके पर जाकर पड़ताल की तो कमरों के ताले खोलने का प्रयास किया गया l

थाना कादरी गेट क्षेत्र की ठंडी सड़क स्थित एक होटल में चोरी होने की बात सुनकर केयरटेकर तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे,

सीओ सिटी प्रदीप सिंह व थाना कादरीगेट का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा गया l

होटल में चोरी की सूचना मिलने पर बसपा नेता के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए l पुलिस कर्मियों ने बसपा नेता के कुर्क किए जा चुके होटल के मैंन गेट का ताला खुलवा कर अंदर

जाकर खोजबीन की,मीडिया कर्मियों का होटल परिसर के अंदर प्रवेश वर्जित रहा l करीब 2 घंटे तक पुलिस कर्मियों व तहसीलदार ने होटल परिसर के अंदर जांच की,होटल की प्रशासक तहसीलदार सदर ने बताया की एक युवक द्वारा कुछ कमरों के ताले को खोलने का प्रयास किया गया l

उन्होंने कहा कि वह पूरे प्रकरण के संबंध में थाना कादरी गेट पुलिस को तहरीर दी हैं l

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का छीना मोबाइल, डीएम से की शिकायत*


फर्रुखाबाद । विकासखंड राजेपुर के गांव शेराखर गोटिया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती का मोबाइल गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर छीन लिया है l

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर संबंधित ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा कुमारी पत्नी महेश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायत की पत्र दिया है कि 27 जून को जब वह अपने घर सरकारी कागजात लेकर आ रही थी तभी गांव के कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर सरकारी मोबाइल छीन कर ले गए हैं।

पीड़ित आंगनवाड़ी ने जिलाधिकारी से मोबाइल दिलाए जाने की गुहार लगाई है l

*लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु का आशीर्वाद लिया, गंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी*


फर्रुखाबाद l लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु का आशीर्वाद लिया l साथ ही गंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी गंगा घाट पर पुरोहितों ने पूजा अर्चना के बाद दान भी दिया l सोमवार को पांचाल घाट सहित जिले के अन्य गंगा तटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर पांचाल घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुरूपूर्णिमा पर्व के अवसर पर पांचाल घाट सुरक्षा / ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।

*अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर निबासी महिपाल उर्फ मौधू पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह उम्र 50 वर्ष ने रात सोता नाला के निकट धर्मेंद्र सिंह की झोपड़ी में लगे खंभे से फांसी लगा ली।

जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल हल्का इंचार्ज उदयवीर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक अविवाहित था। शराब पीने का आदी हो गया था। मृतक ने अपनी सारी जमीन बिक्री कर दी थी।गांव के ही राजेश सुबह अन्ना जानवरो को भागने के लिए खेत पर गया था।

यहां दृश्य देखा तो उसने सूचना मृतक महिपाल के भाई सिद्ध पाल ओमपाल को फोन पर दी । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया की पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया। डॉक्टर रिपोर्ट आने के विधिक कार्यवाही की जायेगी।