24 घंटे 47 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा:- अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 04 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, साईबर कांड में 03, साम्प्रदायिक दंगा में 03, पुलिस पर हमला में 01, शराब कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 47 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 04 एवं कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 558 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 4 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 02, मोबाईल 03 एवं अपहृता 01 किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:- हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारीः- सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-222/22, दिनांक-14.05.22, धारा-302/227/379/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त प्रहलाद पंडित, पिता-सुरेष पंडित, सा0-ननौरा, थाना$जिला-नवादा वर्तमान पता-षिवमंदिर दुआटांड धनवाद, झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगीः-
01. नारदीगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बस्ती विगहा के पास से 01.मनोज चैधरी पे0-राजो चैधरी ,सा0-बस्ती विगहा, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को 06 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-249/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पहलवान मोड के पास से
01.सचिन कुमार पे0-स्व0 सुरेष प्र0 ,सा0-ढाव थाना-नासरगंज जिला-कोडरमा 02.मंटु कुमार,पे0-मधुसुदन प्र0 ग्राम- डेरा, थाना-थाली जिला-नवादा को 24.80 ली0 देषी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-149/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. नरहट थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-हामीदपुर बारा से 5.5 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-309/23, दिनांक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-वेररीघाट के पास से 01. कमलेष कुमार, पिता-बालेष्वर शर्मा, 02. मुकेष कुमार शर्मा, पिता-बालेष्वर शर्मा, 03. किषोर कुमार उर्फ किषोरी पाण्डेय, पिता-स्व0 सिद्वेष्वर पाण्डेय,
04. विक्की कुमार उर्फ विक्की पाण्डेय, पिता-श्रीकांत पाण्डेय, सभी सा0-राजन, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 11 ली0 महुआ शराब एवं एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-270/23, दिनांक-04.07.23, धारा-341/323/353/504/34 भा0द0व0ि एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. नेमदारगंज थाना द्वारा नेमदारगंज थाना कांड संख्या-172/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अभियुक्त कारू कुमार, पिता-धनपत राजवंषी, सा0-बजबारा, थाना-रोह, जिला-नवादा को गिरफ्तार करते हुए अपहृता-खुषबु कुमारी, उम्र-16 बर्ष, पिता-लूगुन राम, सा0-कझीया, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को बरामद किया गया।
06. नगर थाना द्वारा मो0 समी, पिता-मो0 जसी, सा0-गेंदापुर थाना-नगर, जिला-नवादा को चोरी के तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-1041/23, दिनांक-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. रोह थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड सं0-240/23, दि0-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jul 05 2023, 17:43