जिलाधिकारी की जिलेवासियों से अपील, जलजमाव वाले क्षेत्रों,नदियों के किनारे जाने से बचे तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी नही जाने दे
नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह बरसात के दिनों में जिले में डूबकर मरने की घटनाओं को देखते हुए जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाने की अपील किया है।,साथ ही बच्चों को भी जलजमाव वाले क्षेत्रों और नदी नालों से दूर रखने की अपील की है।
उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहे। नदियों,तालाबो आदि का जलस्तर अधिक है तो,साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल जमाव भी हो जाता है। अतः बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले।
जिला प्रशासन नवादा जिले वासियों से अपील करता है कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में छोटे और नाबालिग बच्चों को कभी भी अकेले नहीं छोड़े ,दुर्घटना घट सकती है। बरसात के दिनों में अपने बच्चों पर निगरानी अवश्य करें
जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें,साथ ही अपने बच्चों को भी जल जमाव क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से रोके।
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष में लगातार डूबने की घटना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से निम्न अपील की है :
1. अपने और अपने बच्चों की बचाएं जान।
2. नदियों-तालाबों में न धोएं बर्तन-कपड़े एवं न करें स्नान।
3. डूबते हुए की तरफ रस्सी, धोती, साड़ी या बांस फेंके।
4. डूबे हुए व्यक्ति को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं ।
5. ऑक्सीजन न मिले तो मुंह से स्वांस दें।
*6. पेट में भर गया हो पानी तो पेट के बल लिटाकर दवाब दें जिससे पानी निकल जाए, फिर जल्दी अस्पताल ले जाए।
थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपने परिवार और समाज की जन _धन का आपदा से बचाव कर सकते है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 04 2023, 18:17