नवादा: 24 घंटे में 16 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 30 जून 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 14 कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 60 लीटर देषी शराब 12.4 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 13, कुर्की का निष्पादन 04, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 652 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 09 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04, मोटरसाईकिल 02, तसला 04, चुलाई मषीन 01, गैस सिलेण्डर 02 एवं गैस चुल्हा 01 किया गया है।
बरामदगीः-
01. गोविन्दपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्दपुर रोड हाॅस्पीटल रोड से एक मोटरसाईकिल एवं 12.42 ली0 देषी शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किय गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-141/23, दिनंाक-30.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ीयाडीह से 40 ली0 महुआ शराब, एक चुलाई मषीन, गैस सिलेण्डर-02, गैस चुल्हा-01, तसला-02 बरामद एव किया गय इस संबंध में पकरीबरबाॅ थाना कांड संख्या-288/23, दिनांक-30.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधौली से 10 ली0 महुआ शराब, एक चुलाई मषीन, तसला-02 बरामद किया गया एवं घटना स्थल पर ही 500 ली0 महआ घोल एवं एक भटटी विनष्ट किया गया। इस संबंध में पकरीबरबाॅ थाना कांड संख्या-289/23, दिनांक-30.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. नरहट थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नरहट पोखर के पास से जितेन्द्र कुमार, पिता⪫ चैधरी, सा0-जगरनाथपुर, थाना-नरहट, जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-301/23, दिनंाक-30.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. नेमदारगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संर्दभ में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-161/23, दिनांक-30.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
06. नगर थाना द्वारा प्रमोद कुमार, पिता-सिया चैहान सा0-सहजपुरा, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संर्दभ में नगर थाना कांड संख्या-1024/23, दिनांक-30.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संर्दभ में नगर थाना कांड संख्या-1025/23, दिनांक-30.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jul 04 2023, 17:11