*कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को किया चिह्नित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गर्भवती महिलाएं व बच्चों को कपोषण का शिकार होने से रोकथाम को जिले को जिले में संभव अभियान चल रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 19857 बच्चों का क्रिरीनिंग किया जा चुका है।
इसमें 122 बच्चे सैम व 1245 मैम ( मध्यम गंभीर कुपोषण) की श्रेणी में मिले हैं। एक जून से शुरू हुआ अभियान सितंबर माह तक चलेगा। अभियान में पहली बार 500 की थीम जोड़ी गई है।
इसके तहत गर्भवती व छह माह से कम आयु के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए थम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा। पांच वर्ष के बच्चों में कुपोषण की पहचान कर उन्हें सुपोषित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू
Jul 04 2023, 14:17