/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु का आशीर्वाद लिया, गंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी* Farrukhabad1
*लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु का आशीर्वाद लिया, गंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी*


फर्रुखाबाद l लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु का आशीर्वाद लिया l साथ ही गंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी गंगा घाट पर पुरोहितों ने पूजा अर्चना के बाद दान भी दिया l सोमवार को पांचाल घाट सहित जिले के अन्य गंगा तटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर पांचाल घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुरूपूर्णिमा पर्व के अवसर पर पांचाल घाट सुरक्षा / ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।

*अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर निबासी महिपाल उर्फ मौधू पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह उम्र 50 वर्ष ने रात सोता नाला के निकट धर्मेंद्र सिंह की झोपड़ी में लगे खंभे से फांसी लगा ली।

जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल हल्का इंचार्ज उदयवीर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक अविवाहित था। शराब पीने का आदी हो गया था। मृतक ने अपनी सारी जमीन बिक्री कर दी थी।गांव के ही राजेश सुबह अन्ना जानवरो को भागने के लिए खेत पर गया था।

यहां दृश्य देखा तो उसने सूचना मृतक महिपाल के भाई सिद्ध पाल ओमपाल को फोन पर दी । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया की पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया। डॉक्टर रिपोर्ट आने के विधिक कार्यवाही की जायेगी।

*प्राथमिक स्कूल में छात्र संख्या कम देख दिए शिक्षकों को निर्देश अनुपस्थित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश*


फर्रुखाबाद l शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सोता बहादुरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय अमेठी कोहना ब्लॉक बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष छात्र छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों को प्रेरित कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जाए। एमडीएम रजिस्टर भी अपडेट नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा उपस्थिति रजिस्टर एवं एमडीएम रजिस्टर में पूर्वाहन में ही अटेंडेंस दर्ज की जाए।

प्राथमिक विद्यालय में अमेठी कोहना में उपस्थिति पंजिका देखने पर पाया गया कि सहायक अध्यापक रितिका गुप्ता के हस्ताक्षर तो हैं पर मौके पर अनुपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने वेतन पर रोक लगाने के साथ-साथ स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

*नाम बदल बदल कर रह रहे एनबीडब्ल्यू वारंटी को पुलिस ने दबोचा, एएसपी ने किया खुलासा*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर अपराधियों एव एनबीडब्लू वारण्टी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि क्षेत्राधिकारी कायमगंज और थाना कायमगंज पुलिस द्वारा एनबीडबलू अभियुक्तगण रामनरेश पुत्र मिश्रीलाल ग्राम च्योलारा थाना कायमगंज उम्र करीब 65 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है l

एनबीडब्लू अभियुक्त रामनरेश को 30 अक्टूबर 1996 को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था l 12 मई 2020 को जमानत खारिज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, ग्राम ब्यौलारा थाना कोतवाली कायमगंज अपनी ससुराल से भागकर दिल्ली चला गया था उसके बाद हमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद में रहा वहाँ से भी भागकर अपने पुत्र अरविन्द की ससुराल जहरपुरा थाना मटसेना फिरोजाबाद पर रहा उसके बाद वहां से भी भागकर ग्राम सदन थाना ओछा जनपद मैनपुरी में अपना नाम बदलकर मलिखान के नाम से निवासी दिल्ली बताकर निवास कर रहा था काफी प्रयास के बाद एनवीडब्लू अभियुक्त रामनरेश का पीछा कर रविवार को थाना कायमगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।

रामनरेश पुत्र मिश्रीलाल नि0 ग्राम ब्योलारा थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद उम्र करीब 65 वर्ष

पूरन पुत्र गंगासहाय उम्र करीब 41 वर्ष निवासी नगला पड़ाव थाना अलीगंज जनपद एटा दयाशंकर पुत्र गंगासहाय उम्र 43 वर्ष निवासी नगला पड़ाव थाना अलीगंज जनपद एटा।

*पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रताड़ित करने वाले तीन व्यापारियों को दबोचा, अपर पुलिस अधीक्षक ने यह घटना का खुलासा*


फर्रुखबाद l कर्ज से डूबे व्यापारी ने पत्नी पुत्र और पुत्री को गड़ासा से प्रहार कर हत्या करने का प्रयास किया लेकिन पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई l पत्नी और पुत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रताड़ित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है l

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा है कि क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय सिंह के नेतृत्व में और थानाध्यक्ष जहानगंज मनोज कुमार भाटी मय टीम, एसओजी टीम एवं सर्विस लांस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त -धीरेंद्र शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी सिउरा दारा सीको थाना बिल्हौर कानपुर नगर, संतोष राय पुत्र मौजी लाल राय निवासी -तातियागंज थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर, पंकज श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव निवासी बैकुंठपुर थाना बिठूर जिला कानपुर नगर को मुखविर की सूचना पर सोमवार को करीब 11:10 बजे बघार नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है l

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में कार्रवाई की जा रही है l

पूछताछ के बाद और अन्य साथियों के व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट तथा मृतक दिनेश व अभियुक्त की सीडीआर से इस बात की पुष्टि होती है कि अभियुक्त द्वारा मृतक दिनेश यादव से पैसे के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था l

इस वजह से मृतक दिनेश मानसिक तनाव दबाव में रहने लगा और रविवार को सुबह 3:00 बजेअपने पुत्र ओसियम, पुत्री अंशी, पत्नी मीना देवी पर हमला कर दिया हमले में पुत्र ओशियम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई l पत्नी मीना देवी पुत्री अंशी गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद दिनेश ने गांव के बाहर स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी एस ओ जी, गजराज सिंह, अमरनाथ शर्मा ,अजीत गौतम, कपिल कुमार, थाना जहानगंज पुलिस, श्री मनोज कुमार भाटी थानाध्यक्ष जहानगंज, अजय सिंह, कुलदीप कुमार, जगदीश भाटी सर्विस लांस प्रभारी, अनुराग, करन यादव, सभी पुलिस बल मौजूद रहा l

*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुईं*


फर्रुखाबाद l जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं गए अभियान के तहत थाना कादरीगेट छोटा हाथी के चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुये बाइक से टक्कर मार देने और गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में रवि कुमार पुत्र स्व0 परशुराम सुमन निवासी सातनपुर थाना कादरीगेट में

न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

कोतवाली मोहम्मदाबाद नवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम बनखटी थाना मोहम्मदाबाद द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में श्यामवरन पुत्र गजेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम बनखटी थाना मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

थाना नवाबगंज राजपाल पुत्र मैकूलाल निवासी कुदुबुद्दीनपुर थाना नवाबंगंज आदि 03 अज्ञात द्वारा मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में देशराज पुत्र महिमाचन्द्र निवासी नबाबगंज ब्लाक के सामने थाना नवाबंगज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना शमसाबाद राजवीर पुत्र रघुवर निवासी सिकन्दरपुर महमूद थाना शमशाबाद आदि 02 द्वारा अज्ञात व्यक्ति खडा करके फर्जी प्रपत्रों के आधार धोखाधडी कर बैनामा करना व गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में श्रीमती सरिता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी मीरा दरवाजा थाना शमशाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मऊदरवाजाअहिवरन पुत्र सामन्त निवासी ग्राम चौरसिया मझौला थाना मऊदरवाजा आदि 05 द्वारा पुत्र शमशुद्दीन उम्र लगभग 16 वर्ष को अपने घर चोरी करने की बात कहकर पकडकर ले जाने व मारपीट कर उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में बजरुद्दीन पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम चौरसिया मझौला थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्र0नि0 मऊदरवाजा द्वारा बताया गया कि हत्या की घटना संदिग्ध है।

बरजोर पुत्र रामवीर निवासी ग्राम महलई थाना मऊदरवाजा आदि 03 द्वारा घर मे घुसकर जातिसूचक गाली देते हुये मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दयाशंकर पुत्र रामदास निवासी ग्राम महलई थाना मऊदरवाजा में एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है l

न्यायालय के आदेश पर थाना जहानगंज सोहेल पुत्र जरीन निवासी ग्राम जरारी थाना जहानगंज आदि 04 द्वारा मारपीट करना व जान से मारने और धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली फतेहगढ़कश्मीर सिंह पुत्र ओमकार निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना फतेहगढ आदि 02 द्वारा गाली मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सतीश पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना फतेहगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अभियुक्त अज्ञात अभियुक्त द्वारा मर्चेन्ट नेवी मे भर्ती कराने के लिए धोखाधडी कर रुपये लेने के सम्बन्ध में चन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी होली मोहल्ला भोलेपुर ने थाना फतेहगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कम्पिल बबिता पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम बडार मजरा महमूदपुर सिडौरा थाना कम्पिल आदि 03 द्वारा घर मे घुसकर साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध मे सुनील कुमार पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम बडार ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैl मजरा महमूदपुर सिडौरा थाना कम्पिल

अज्ञात अभियुक्त द्वारा खेत से भैंस चोरी करने के सम्बन्ध में श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी रामप्रकाश निवासी ग्राम नसरोल्लापुर थाना कम्पिल में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मेरापुर राजकुमार पुत्र देवीदयाल निवासी ग्राम पहाडपुर अटसैनी थाना नवाबगंज 04 द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की नियत गर्दन कटहल काटने वाले हसिया से काट देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में आनन्द कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम अचरातकीपुर थाना मेरापुर मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली कायमगंज सवर सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम अताईपुर जदीद थाना कायमगंज आदि 04 द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में विवेक कुमार पुत्र चन्द्रशील वर्मा निवासी ग्राम अताईपुर जदीद थाना कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक चोरी करने के सम्बन्ध में सुरेशसिंह निवासी खलवारा थाना मेरापुर मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

विजय पुत्र रिंकू निवासी पालीखुर्द चुन्नी की मडैया थाना भरथना जनपद इटावा आदि 04 अभियुक्तगण द्वारा पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

आदिन पुत्र नामालूम निवासी नरसिंहपुर थाना कायमगंज 05 द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर मारपीट करने पर मो0 आकिर पुत्र मो0 शकील निवासी पितौरा थाना कायमगंज

उमेश पुत्र सेवकराम निवासी ग्राम मदारपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कायमगंज 05 नफर जाति.अज्ञात द्वारा बहन से अतिरिक्त दहेज की माँग पूरी न होने पर हत्या कर देने पर हरिओम पुत्र रामगोपाल निवासी माधुरीनगला थाना ऊसहत जनपद बदायूँ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

थाना कमालगंज दीपक पुत्र हरिबाबू निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज 08 व 10/12 अज्ञात द्वारा एक राय होकर घर मे घुसकर मारपीट करना व छेड़छाड़करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

संजीव कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला जोध थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि तीन द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई l

पिंकी पुत्री पिन्टू निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज 07 द्वारा एक राय होकर घर मे घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने व वादिनी के साथ छेडछाड करने की रिपोर्ट दर्ज हुई l

*डीएम को गायब मिले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्टाफ नर्स और एएनएम के वेतन रोकने के लिए*


फर्रूखाबाद l मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, साहबगंज एवं नौलक्खा का औचक निरीक्षण किया गया।

चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स और एएनएम के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए l

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, साहबगंज में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अंजूला गोस्वामी एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नौलक्खा में स्टाफ नर्स अरूणादेवी एवं एएनएम नीतू चतुर्वेदी व निधि अनुपस्थित मिली है।

अनुपस्थिति दिवस का वेतन के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये हैं l

*गड्ढे में भरे बारिश के पानी में दो भाइयों के डूबने से मौत*


फर्रुखाबाद l बारिश का पानी 10 12 फुट गहरे गड्ढे में भरा हुआ था, तभी गड्ढे के पानी में दो सगे भाइयों के डूबने से मौत हो गई l दो छात्र भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर त्यौरी निवासी कुंवरपाल लोधी के 11 वर्षीय पुत्र अरुन व 9 वर्षीय पुत्र अंशुल रविवार की दोपहर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ईट भट्टे पर गए थे। तभी दोनों भाई काफी गहरे गड्ढे के पानी में डूबने लगे यह नजारा देखकर साथ आए बच्चों ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी l

सूचना मिलते ही परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे तब तक दोनों किशोर पानी में छटपटा कर पानी में डूब चुके थे l जब तक पानी से निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों किशोर गांव के ही स्कूल में पढ़ते थे। कुंवर पाल के दो ही पुत्र थे, उनकी मौत पर पत्नी बुरी तरह से बिलखती रही।

इस घटना को देखकर लोगों की आंखें नम हो गयी। लेखपाल रामनरेश में गांव जाकर मामले की पड़ताल की।

प्रधान विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को घर ले जाया गया हलका इंचार्ज ने भी मामले की जांच की। प्रधान ने बताया गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था l

*कर्ज में डूबे व्यापारी ने पत्नी बेटा और पुत्री पर गढ़ासे से किया प्रहार,किशोर की मौत, खुद फांसी पर झूल कर कर ली आत्महत्या*


फर्रुखाबाद l पशु आहार बेचने वाले व्यापारी ने गढ़ासे से पत्नी व बच्चों के ऊपर अचानक हमला कर दिया जिससे किशोर की मौत हो गई l घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खुद ने पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के व्यापारी दिनेश यादव ने पुत्र,पुत्री समेत पत्नी पर गड़ासे से हमला किया l 5 साल के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई l पत्नी और पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हुई l बचाने आई बहन को भी व्यापारी ने हमला करके घायल कर दिया बाद में व्यापारी ने जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है l

दो मौतों के बाद गांव में हड़कंप के साथ ही दहशत का माहौल बना हुआ है l गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी l सूचना मिलते ही एसपी विकास कुमार समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए l मक्के के व्यापार में लाखों रुपये गबन करने पर मृतक ने कानपुर के ब्यापारी पर आरोप लगाया है l

मृतक ने कानपुर के व्यापारी के नाम सुसाइड नोट लिखा है l 40 लाख रुपये गबन करने से परेशान होकर यह कदम उठाया है l

*संस्कार भारती के गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में कला साधक हुए सम्मानित*


फर्रुखाबाद।कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में कला साधना करने वाले कला साधकों को सम्मानित किया गया।

रविवार को नगर के महादेव प्रसाद स्ट्रीट स्थित नटराज भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह का राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर, प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय,अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता, सचिव दिलीप कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर भगवान नटराज का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने सामूहिक रूप से ध्येय गीत का गान कराया । इसके बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान नटराज का पूजन किया । स्नेहा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का तिलक किया । मानस मर्मज्ञ संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू द्वारा 'हे मेरे गुरुदेव करुणा, सिंधु करुणा कीजिए, हूं अधम आधीन अशरण, अब शरण में लीजिए,गुरु वंदना की प्रस्तुति दी गई ।

संगीत विधा प्रमुख गौरब मिश्रा बंटी द्वारा 'सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,भजन प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर ने आषाढ़ी के दिन पढ़ने वाली गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि हर पूर्णिमा किसी न किसी विशेष दिन के लिए जानी जाती है गुरु जीवन में अंधकार को खत्म कर प्रकाश भरने का काम करते हैं ।

प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है बिना गुरु के हमारे जीवन की कल्पना ही संभव नहीं है। संस्कार भारती प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह में कला गुरुओं व कला साधकों का सम्मान करती है

विभिन्न विधाओं में कला साधना कर रहे कला साधकों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा परिचय कराया गया ।

राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर को जोधपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में मनहर सम्मान मिलने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके बाद नाट्य विधा में पिछले कई वर्षों से योगदान व कला साधना करने के लिए थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया ।

साहित्य क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लेखन करने के लिए विजय सिंह कुशवाहा राधेश्याम को सम्मानित किया गया । लोक कला को बढ़ावा देने के लिए वसेली से आए राजाराम पाण्डेय को सम्मानित किया गया ।

इसी के साथ प्राचीन कला में योगदान व इतिहास की जानकारी के लिए पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया ।

संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए मुदित टंडन को सम्मानित किया गया । कई वर्षों से चित्रकला के क्षेत्र में योगदान के लिए केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक विलासराम को सम्मानित किया गया ।नृत्य कला में योगदान के लिए गुलशन जहां को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य,अनुभव सारस्वत, प्रवेश वर्मा प्रीतू,अरविंद दीक्षित दिलीप कश्यप, शशीकांत पाण्डेय आदि ने संभाली l संचालन कवि महेश पाल सिंह उपकारी ने किया । अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने की ।

इस मौके पर हेमलता श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल प्रताप सिंह, रविंद्र भदौरिया, प्रमोद अग्रवाल,पारुल सैनी,अर्चना द्विवेदी,रजनी लौंगवानी, कोमल शर्मा,साधना श्रीवासत, अनुराग पाण्डेय,सुनीता सक्सेना, दीपक रंजन सक्सेना, अखिलेश पाण्डेय,शिवम दीक्षित, ज्योति गुप्ता, समरेंद्र शुक्ल,आदेश अवस्थी,राम अवतार शर्मा इंदु, राज गौरब पाण्डेय,मधुवाला अवस्थी शशिवला अग्निहोत्री, किरन त्रिवेदी, नरेंद्र नाथ मिश्रा,पंकज पाण्डेय, दिनेश अवस्थी, अंजली,अंशु उपस्थित रहे।