नवादा : पंजाब नेशनल बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हो रही भारी धोखाधड़ी
नवादा: रजौली के पंजाब नेशनल बैंक रजौली द्वारा बिजनेस के लिए खातेधारियों को लोन दिए जाने के बाद खाताधारियों के साथ काफी धोखाधड़ी की जा रही है।
बैंक मैनेजर राकेश पांडेय के द्वारा खाताधारकों के नाम पर बिजनेस लोन निर्गत कर उसकी राशि स्वयं ही निकाल कर बैंक मैनेजर, बैंक कर्मी व दलालों के द्वारा रुपयों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी भनक बिजनेस लोन लेने वाले खाताधारकों को भी नहीं है। हद की बात तो यह है कि जिन ऋणधारियों को बैंक की शाखा के द्वारा ऋण दिया गया है, उन ऋणधारियों से ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर दिए गए बिजनेस लोन की राशि को बैंक मैनेजर, बैंक कर्मी व दलालों के द्वारा खुद ही निकाल कर उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही निर्गत किए गए लोन के किस्त का भी स्वयं ही भुगतान किया जा रहा है।
उक्त मामले का खुलासा ऋणधारियों के द्वारा 14 मई 23 को धोखाधड़ी किए जाने के मामले में रजौली थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी से हुआ है। रजौली थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बैंक मैनेजर राकेश पांडेय, लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार, लोन रिकवरी एजेंट नवीन कुमार, दलाल, स्व. वासुदेव चौधरी के बेटे बीरेंद्र चौधरी व सुनील कुमार चौधरी शामिल है।
हद की बात तो यह है कि लोन देने के क्रम में इतने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई है कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस भी मामले की जांच तक नहीं की कर रही है। लोगों की जुबान पर चर्चा है कि बैंक मैनेजर राकेश पांडेय और बैंककर्मियों व दलालों के द्वारा जांच के लिए बैंक पहुंचने वाले हर लोगों के मुंह को बंद कर दिया जाता है।यह दो ऋणधारियों का मामला नहीं है बल्कि रजौली प्रखंड में ऐसे दर्जनों मामले हैं। जिनके नाम पर लिए गए बिजनेस लोन की जानकारी खुद खाताधारियों को नहीं है।
खाता धारियों को इसकी जानकारी तब मिली जब वे बैंक से लोन की राशि निकालने पहुंचे तो जानकारी मिली कि जिस बिजनेस लोन के रुपए निकालने पहुंचे हैं वह रुपया तो कब का उनके खाते से निकल चुका है।
रजौली थाना क्षेत्र के भाईजी भीता गांव निवासी द्वारिका चौधरी के बड़े बेटे अवलेश चौधरी व छोटे बेटे दिलीप चौधरी ने बताया कि वे दोनों भाईयों ने वर्ष 2021 में पंजाब नेशनल बैंक की रजौली शाखा से बिजनेस लोन करवाया था।
बैंक के द्वारा अवलेश चौधरी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से 5 लाख रुपए एवं दिलीप चौधरी को दिलीप रेडियम आर्ट के नाम पर 9 लाख 75 हजार रुपए बिजनेस लोन निर्गत किया गया। जबकि उन दोनों भाईयों ने अपने खाते से एक रुपए भी नहीं निकाले। उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर राकेश पांडेय ने कागजी प्रक्रिया बताकर और उसे अपने बैंक रिकॉर्ड में रखने की बात कह कर अवलेश चौधरी से 4 व दिलीप चौधरी से 3 कुल सात ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए।
उसके बाद अवलेश चौधरी के बिजनेस लोन के खाते से चेक संख्या-113502 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या-11 3503 से 1 लाख 50 हजार रुपए, चेक संख्या- 113501 से 30 हजार रुपये, चेक संख्या-113504 से 20 हजार रुपए कुल 5 लाख रुपए की निकासी की गई व मेरे भाई दिलीप चौधरी के बिजनेस लोन के खाते से चेक संख्या- 235 606 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या- 235607 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या-235601 से 3 लाख रुपए की निकासी की गई।
दोनों भाईयों ने बताया कि बैंक मैनेजर राकेश पांडेय, लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार, लोन रिकवरी एजेंट रजौली के दत्ती टिल्हा गांव के नवीन कुमार ने दोनों भाईयों से कागजी प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर सात ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर ले लिया। जब खाते में रुपया नहीं आया तो दोनों भाइयों ने बैंक का चक्कर काटना शुरु किया। तब पता चला कि दोनों भाइयों के खाते से धोखाधड़ी कर चेक के माध्यम से 14 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिया गया है।
बैंक स्टेटमेंट से मिली जानकारी के बाद दोनों भाईयों के होश उड़ गए। इसके बाद छोटे भाई दिलीप चौधरी ने लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार को जानकारी दी कि उसके बैंक खाते से रुपया तो निकल गया। जिसके बाद अभिनंदन कुमार ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया कि आपके बैंक खाते में रुपया चला जाएगा, आपको रुपया दिलवा दिया जाएगा। लेकिन जब बैंक खाते में रुपया नहीं गया तो दिलीप चौधरी ने पुनः अभिनंदन को रुपए भेजने के लिए कहा तो अभिनंदन ने कहा कि तुम लोग बीरेंद्र चौधरी के पास चलो, वहां से रुपए दिलवा देंगे।
जब दिलीप चौधरी बीरेंद्र चौधरी के घर पर गए तो बीरेंद्र चौधरी ने दिलीप चौधरी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और धमकी दिया कि अगर केस करोगे तो दोनों भाइयों को मरवा देंगे। अंततः बड़े भाई अवलेश चौधरी ने रजौली थाने की शरण ली और बैंक मैनेजर, लोन मैनेजर, लोन रिकवरी एजेंट व बैंक दलालों पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस की लापरवाही भी कम नहीं- 14 मई को रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक महीना से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अवलेश चौधरी रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार से भी मिलने गए। दो- तीन बार की कोशिशों के बाद भी उनसे भेंट नहीं हुई।
जिसके बाद अवलेश चौधरी ने 2 जून को नवादा एसपी अंबरीश राहुल को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई और मामले में कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर नवादा एसपी ने एसडीपीओ से संपर्क करने की बात कही। आवेदन देने के बाद अभी तक लगभग 1 महीने बीतने वाले हैं। बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे बिजनेस लोन लेने वालों में काफी निराशा है।
धोखाधड़ी करने के बावजूद भी पंजाब नेशनल बैंक में अब तक जमे हैं दोनों अधिकारी- पंजाब नेशनल बैंक में लगातार धोखाधड़ी करने के बावजूद भी बैंक मैनेजर राकेश पांडेय और लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार अभी तक बैंक की शाखा में जमे हैं। सूचना मिलने के बाद भी बैंक के अधिकारियों के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें कि इसके पूर्व भी बैंक मैनेजर राकेश पांडेय, लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार और लोन रिकवरी एजेंट नवीन कुमार पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने दूसरे पक्ष के लोगों को बुलाकर मामले में समझौता कराया था। तब भी बैंक के क्षेत्रीय शाखा कार्यालय के द्वारा बैंक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दोनों भाइयों ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वे लोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर गुहार लगाएंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय पंजाब नेशनल बैंक रजौली में सबसे ज्यादा दलाल हावी हैं। जो ग्राहकों को देखते ही उस पर हावी हो जाते हैं और अधिकांश लोग बैंक से लोन कराने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
क्या कहते हैं,अधिकारी
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि बैंक के मामले की जानकारी उनके संज्ञान में आया है।
ऋण धारियों ने उनसे मुलाकात भी की है, मामला सही है। पीड़ितों को भी इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। इस मामले में हर हाल में कार्रवाई होगी और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Jul 03 2023, 18:22