*शपथ दिलाकर निकाली गई संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए रैली, छात्रों व आम लोगों को किया जाएगा जागरूक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- संचारी रोग के नियंत्रण का अभियान पहली जुलाई से 31जुलाई के लिए शुरू कर दिया।आज शनिवार को इस रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली निकाली गई।संचारी रोग नियंत्रण के लिए 31 जुलाई तक अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत लोगों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी।
मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने, कूलर व गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाने आदि को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जलभराव रोकने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने और नियमित शौचालय का प्रयोग करने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने व बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस के दोनों टीके लगवाने के प्रति सजग किया जाएगा।
इस मौके पर फागिंग वैन को भी रवाना किया गया, जो मच्छरों से निजात के लिए फागिंग करेगी। इस अवसर पर सीएमओ डा.संतोष कुमार चक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डी.एम.ओ. डी.पी.आर.ओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,अधिशासी अभियंता नगर पंचायत ज्ञानपुर, अंन्य अधिकारीगण व जनमानस आदि मौजूद रहे।







Jul 02 2023, 15:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k