डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने जनता दरबार का किया आयोजन, कई मामलों का किया ऑन-स्पॉट निष्पादन
नवादा:- जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देश के आलोक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, नवादा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरवार में कुल 52 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में अकबरपुर प्रखंड, ग्राम-गुरूचक के मीणा मांझी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने से संबंधित आवेदन दिया। हिसुआ प्रखंड, पंचायत-तुंगी, वार्ड नं0-15 के ग्रामीण जनता ओम प्रकाश, समन देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि द्वारा पंचायत तुंगी में नल जल से मात्र 30 प्रतिशत लाभ और 70 प्रतिशत ग्रामीण एवं अभियंता के मिली भगत से बिना कार्य किये सरकारी राशि के बंदरबांट होने से जांच हेतु आवेदन दिया गया।
![]()
नारदीगंज थाना, ग्राम-कहुआरा के रीना देवी ने किसान योजना के द्वारा राषि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। रोह प्रखंड, ग्राम सिउर के गांववासी सुरेन्द्र सिंह, निरंजन कुमार, कौशल किशोर आदि द्वारा सरकारी चापाकल मरम्मती के संबंध में आवेदन दिया गया।
सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jun 30 2023, 19:35