नवादा मे आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, चार लोग रेफर
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में अचानक वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर किया गया है ।
बताया गया है कि सभी नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी है ।
आज शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश को लेकर सभी लोग खेतों में कृषि कार्य में जुटे थे। तभी अचानक बिजली कडकी और वज्रपात हो गया।
इस घटना में मोनु कुमार पिता आनंदी सिंह 22 वर्ष, श्याम बिहारी झा पिता अनिल झा 20 वर्ष, अजय कुमार पिता देव नारायण सिंह 27 वर्ष की मृत्यु हो गयी।
तीनों को वारिसलीगंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं वज्रपात से गौतम कुमार पिता स्व.अशोक सिंह 19 वर्ष घायल समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी बताए गए हैं । सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर किया गया है।
हम आपको बताते चलें कि आनंदी सिंह का पुत्र मोनू कुमार 22 वर्ष, देवनारायण सिंह का पुत्र अजय कुमार 20 वर्ष तथा अनिल झा 19 वर्ष की मौत हो चुकी है। जबकि गौतम कुमार अभी इलाजरत है। सोनी कुमार 18 वर्ष पिता कृष्ण मुरारी। पवन कुमार 21 वर्ष पिता चुन्नी मिश्रा, शिवम कुमार 15 बर्ष पिता स्नेही सिंह, गौतम कुमार पिता अशोक सिंह।
हादसे के बाद गांव ही नहीं इलाके में हड़कंप मच गया। जिन परिवार के लोगों की मौत हुई है, उनके यहां मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
वज्रपात से बचने के लिए करें उपाय :-
वज्रपात के समय किसी ऊंचे क्षेत्र पर जाने से बचें। इसके साथ ही कभी भी पेड़ के नीचे खड़े ना हो। खुले स्थान में हैं तो जल्दी से घर में चले जाएं लेकिन खिड़की और दरवाजें से दूर रहें। बिजली के पोल व मोबाईल टावर से दूर रहें। घर में पानी का नल या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को बंद कर दें। एक जगह पर कभी भी समूह में खड़े न हों। एक दूसरे से कम से कम 15 फीट दूरी बनाकर रखें।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Jun 30 2023, 19:33