/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz रेल यूनियन की मासिक बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, लापरवाही को लेकर ईसीआरकेयू ने धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय Gaya City News
रेल यूनियन की मासिक बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, लापरवाही को लेकर ईसीआरकेयू ने धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय





गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा पार्षदों की मासिक बैठक यूनियन कार्यालय में गुरुवार को रेलकर्मियों के साथ संपन्न हुई। सर्वप्रथम पिछले माह की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी सभासदों से संपुष्टि ली गई। बैठक की अध्यक्षता गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने किया। शाखा सचिव मुकेश सिंह ने अपने मासिक प्रतिवेदन में पिछले माह में किए गए कर्मचारियों की शिकायतों का समाधान कहां तक हुआ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।







बैठक में मुख्य रूप से रेलवे आवास की रखरखाव,छत लीकेज की समस्या को लेकर इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही को देखते हुए ईसीआरकेयू गया शाखा शीघ्र ही धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेगी। बैठक में सदस्यता की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। 11 एवं 12 जुलाई को 1960 के हड़ताल के अवसर पर सभा एवं प्रभात फेरी करने का आदेश सभी शाखाओं को जोन तथा एआईआरएफ द्वारा मिला है। जिस पर किस ढंग से अमल किया जाएगा चर्चा किया गया। शाखा के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा शाखा का लेखा-जोखा पेश किया गया।




बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। उन्होंने सभी शाखा पार्षदों एवं यूनियन पदाधिकारियों को यूनियन की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं जन जागरूकता फैलाने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने का टिप्स दिया।बैठक में मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद, अवधेश कुमार ,अजीत कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार ओझा, मुकेश सिंह, राजेश कुमार ,उत्तम कुमार, बीके चौधरी, संतोष कुमार, संजीत कुमार, कुणाल रंजन महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी, रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, संत कुमार निराला के अलावा अन्य कई शाखा पार्षद एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

कोंच के मानस कुमार को मिला बेस्ट डीआरपी एक्सीलेंस अवार्ड

गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत प्रशंसनीय कार्य करने के लिए गया जिले के कोच प्रखंड के भिखनपुर गांव निवासी उद्योग विभाग के जिला संसाधन सेवी मानस कुमार उर्फ बबलू को बेस्ट डीआरपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि सोमवार को पटना विज्ञान भवन में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएमएफएमई कनेक्ट में इनको यह सम्मान उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा भेंट किया गया। मानस कुमार सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत वर्ष 2022 से 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। यह पुरस्कार बैंक और उद्यमियों के बीच बिहार सरकार के डिस्ट्रिक्ट कोडिनेशन करने, बैंक से स्वरोजगार शुरू करने वाले उद्यमियों को लोन दिलाने के लिए दिया जाता है।

इनको अवार्ड दिए जाने पर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों में खुशी की लहर है। बधाई देते हुए जिला उद्योग के महाप्रबंधक विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने के लिए मानस कुमार ने बेहतर कार्य किया है।

मोहनपुर पुलिस और एसएसबी के संयुक्त छापामारी में नक्सली के द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में मोहनपुर थाना कि पुलिस और एसएसबी के संयुक्त छापामारी में नक्सली के द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियार एवं जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून 2023 को एसएसबी निरीक्षण पद पर कार्यरत राजेश कुमार को मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ से गुप्त सूचना मिली थी कि गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत आमकोला पंचायत के अजनावां गांव के पास स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा हथियार एवं कारतूस छुपाकर रखा गया है और नक्सली किसी बड़े घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है।

जिसके सूचना के सत्यापन के लिए एसएसबी 29 बटालियन एवं गया पुलिस के संयुक्त छापामारी दल का गठन कर छापामारी की गई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा गड्ढा में छिपाकर रखा हुआ एक प्लास्टिक का बोरा बांधा हुआ पाया गया, जिसमें प्लास्टिक के बोरा को तलाशी ली गई तो बोरा में रखें लोहे का देसी करवाई, देसी कट्टा, विभिन्न हथियार में उपयोग किए जाने वाले जिंदा कारतूस, नक्सल गतिविधि में उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किया गया। जिसके बाद इस संबंध में स्थानीय थाना में कांड संख्या 123/2023 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

गया के गांधी स्टेडियम में बकरीद की नमाज अदा की, एक-दूसरे के गले मिले, DM नमाज अदा कर रहे लोगों को हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दिया

गया। बिहार के गया में ईद-उल- अज़हा (बकरीद) की नमाज अदा की गई. गया के गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे और बकरीद की नमाज अदा की. इस दौरान मुल्क में शांति अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई. सुबह के 7:30 बजे नमाज अदा की गई. इसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. बकरीद की नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी गई. छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक -दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी.

हमारे मुल्क में शांति कायम हो. शांति- अमन बना रहे, वहीं भाईचारे का जो माहौल है, वह कायम रहे इसकी दुआ ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की नमाज में मांगी गई है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा बकरीद पर्व को लेकर व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन एवं पुलिस की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति हुई है. जिला पदाधिकारी ने भी लोगों को बकरीद की बधाई दी है। जिला पदाधिकारी ने लोगो से हाथों से हाथ मिलाकर बधाई दिया। 

जिलाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व ज़िले के सभी जगह शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। प्रशासन एवं पुलिस काफी सक्रिय है, प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति रखी गई है। सभी लोग लगातार फील्ड में रहकर निगरानी बरते हुए हैं। इस पर्व के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दिया साथ ही उन्होंने कहा कि शांति माहौल व्यवस्था के साथ इस पर्व को मनाए। इस पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुक्कमल व्यवस्था रखी गई है। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन प्रयोग किए गए हैं ताकि कहीं भी कोई अशांति वातावरण ना हो सके। पूरी शांति वातावरण में यह पर्व संपन्न हो। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी निरंतर सभी स्थानो से जानकारियां ली जा रही है।

गया में सीमेंट लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्ची की मौत, बच्ची घर के पास चला रही थी साइकिल

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गौहरा गांव निवासी जितेंद्र मिस्त्री की नौ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मौत बुधवार को शाम पांच बजे सीमेंट लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई। बच्ची घर के पास साइकिल चला रही थी।

बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का पिछला चक्का चढ़ गया। जिससे सिर बुरी तरह से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर सीमेंट एवं छड़ लेकर सोहजना जा रहा था। तभी ये घटना घटी। घटना को देख ट्रैक्टर चालक मौके पर भागने में सफल रहा। ग्रामीण ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

घटना की जानकारी पाकर पुलिस गौहरा पहुंची। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ, मुखिया मनीष कुमार, समाजसेवी रुद्रदेव कुमार सहित अन्य लोग परिजनों को समझा बुझाकर कर बच्ची की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया।

घटना की जानकारी पाकर सीओ अशोक कुमार भी पहुंचे और परिजन को सरकार से मिलने वाली हर संभव सहायता दिलाने का अश्वाशन दिए। घटना को लेकर मृतक बच्ची के मा, पिता सहित परिजनों का रोने से बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल छा गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

डोभी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में हो रहे बाल विवाह पर डोभी पुलिस ने छापेमारी कर लगाई रोक, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप

गया/डोभी। डोभी ठाकुरबाडी मंदिर परिसर में बुधवार को प्रयास संस्था की सूचना पर नाबालिग जोड़े की शादी पर डोभी प्रशासन ने रोक लगा दी। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में प्रशासन का काफिला देख बराती एवं सराती पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही मंडप से दूल्हा-दुल्हन को प्रशासन हिरासत में लिया। 

अधिकांश लोग मंदिर परिसर से भाग निकले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़का पक्ष उतर प्रदेश के कल्यानमल के बेनीगंज हरदोई का है। वही लडकी पक्ष झारखंड के चतरा जिला के बशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के जोरी खुर्द के रहने वाला है।

पुलिस प्रशासन ने बराती सराती की मौजूदगी में दोनों परिवार वालों का बांड भराया गया। इस छापेमारी अभियान में प्रयास संस्था से जुड़े लोग समेत डोभी थाने के एएसआई गोविंद टीयू के साथ महिला व पुरुष के जवान थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बकरीद पर्व को लेकर डोभी पुलिस के ने निकाला फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

गया/डोभी। गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र में डोभी एवं एसएसबी के जवानो की ओर से डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डोभी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च।

बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए ग्रामीणों से थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने की अपील। इस फ्लैग मार्च में अधिकारी व जवानों ने डोभी नगर पंचायत एवं प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। 

यह फ्लैग मार्च में बाइक पर सवार होकर डोभी थाने कि पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने डोभी थाना परिसर सें होते हुए करमौनी बाजार, बजौरा, डोभी चतरा मोड़, कोठवारा, अमारूत, घोडाघाट, हरदवन आदि क्षेत्र में भ्रमण किया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी में बकरीद पर्व को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च

गया/शेरघाटी। आगामी कल यानी गुरूवार को मनाये जाने वाली बकरीद पर्व के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिसमें प्रशिक्षु एएसपी सह एसडीपीओ शेरघाटी डॉ के रामदास प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शेरघाटी दीपक कुमार पुलिस इन्सपेक्टर राज किशोर सिंह के अलावा बडी तदात पुलिस बल के जवान शरीक हुए।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकाली जो शहर के मुख्य मार्ग व बाजार गोला बाजार से होते हुए शहर के कई मुहल्ले से गुजरी। आखिरकार पुन:थाना परिसर पहुंची और जहां कार्यक्रम का सम्मान किया गया। मार्च का आयोजन आपसी सौंदर्यपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के मक्सद से आयोजित की गई।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बकरीद पर में बूचड़खाना और मांस ट्रांसपोर्टेशन पर रहेगा बैन, दुकान खुला पाया गया तो होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ अनिल कुमार रमन

गया/शेरघाटी। बकरीद पर्व को लेकर शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के अध्यक्षता में एक शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। 

इस बैठक में बांके बाजार अंचला अधिकारी सुनील कुमार, शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी, शेरघाटी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, राज किशोर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, ऐसपी के रामदास एवं अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी,एवं राजद नेता वसीम अकरम, मोहम्मद जानी, वसीम राजा, वार्ड पार्षद लड्डू कुमार इत्यादि दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित हुए।

एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दरुस्त करे ताकि किसी तरह का कोई अचूक न हो और आपत्तिजनक स्थानों को चिन्हित कर शांति व्यवस्था बनाए। उन्होंने आगे बताया कि बकरीद पर्व में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना एवं मांस का ट्रांसपोर्टेशन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। बूचड़खाना की दुकान खुला पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया पर कार्यशाला काहुआआयोजन

गया : पोषण तथा एनीमिया को लेकर कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया और परिणाम को साझा करने के लिए बुधवार को बोधगया के एक निजी होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. 

कार्यशाला का आयोजन एलाइव एंड थ्राइव तथा पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ कल्पना कुमारी, डीसी सबा सुल्ताना, डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुपम श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण शर्मा, एएनएम सुशीला कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार तथा रवि रंजन, गांधी फेलो मार्था एवं ब्यूटी तथा दूसरे प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ मौजूद रहें.

डाॅ अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बोधगया और वजीरगंज प्रखंड को चुना गया था. वजीरगंज में बच्चों के पोषण में सुधार तथा बोधगया में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया कम करने के लक्ष्य तय किये गये थे. 

क्वालिटी इंप्रूवमेंट एप्रोच को अपनाने के लिए बोधगया में गोठी उप स्वास्थ्य केंद्र तथा वजीरगंज के अमेटी उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को चयनित किया गया. इसके बाद वहां आंगनबाड़ी, आषा और एएनएम को अलाइव एंड थ्राइव दवारा प्रषिक्षण दिया गया था. 

फलस्वरूप इन दोनों विषयों में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. परिणाम देखने के बाद दोनों प्रखंडों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीरामल संस्था के सहयोग से लागू किया गया है. 

कार्यशाला में मौजूद सीडीपीओ कल्पना कुमारी ने बताया चयनित क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा एएनएम की मदद से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की लगातार माॅनिटरिंग की गयी. गर्भावस्था के चार माह होने के साथ ही गर्भवती को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां देना जरूरी होता है. 

गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की कमी प्रसव संबंधी कई प्रकार की जटिलताओं को जन्म देता है. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वास्थ्य का अनुश्रवण किया गया तथा काउंसलिंग तथा व्यवहार परिवर्तन पर ध्यान दिया गया. 

बताया कि बोधगया को एक मॉडल के रूप में विकसित किये जाने का काम किया गया है. गर्भवती महिलाओं में एनीमिया दूर करने के लिए उनके खानपान के साथ आयरन एवं फोलिक गोलियों के सेवन कराने का काम किया गया. उच्च आयरन वाले भोज्य पदार्थ तथा आयरन और फोलिक एसिड वाले टैबलेट के नियमित सेवन के प्रति काउंसलिंग की गयी. इस प्रकार देखा गया कि नियमित अनुश्रवण तथा काउंसलिंग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर कम होते देखने को मिल रही है. इससे संबंधित डाटा का संकलन किया जा रहा है. 

एनएफएचएस 5 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए डीपीएम ने कहा कि 64 प्रतिषत 15 से 49 वर्श की 64 प्रतिषत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित होती हैं. स्वास्थ्य विभाग तथा आइसीडीएस के सहयोग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एनीमिया दूर करने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां का वितरण कर रही है जिसे शिक्षा विभाग तथा आइसीडीएस द्वारा गर्भवती तक पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाये.