बिजली अर्थिंग की चपेट में आने से दुधारू गाय की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, मुआवजे की मांग
गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड क्षेत्र में पहली बरसात से ही बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली अर्थिंग की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई। जो कि बिजली विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह पिहरा पश्चिमी पंचायत के जगदीशपुर गांव में प्रकाश साहू की गाय खेत में चरने गई थी। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग की चपेट में आने से दुधारू गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जब स्थानीय मिस्त्री से ग्रामीणों ने बात किया तो मिस्त्री के द्वारा कहा गया कि मवेशी को उठाकर ले जाएं, विभाग के द्वारा कुछ नहीं हो सकता। कोई नहीं आएगा। जिसके बाद बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। वही पशु पालक का रो कर बुरा हाल था।अगर इस तरह की घटना को देखते हुए बिजली विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है तो वह दिन दूर नहीं जब बड़ा घटना का भी सामना करना पड़ सकता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने कहा कि बरसात शुरू होते ही बिजली विभाग की नाकामयाबी दिखने लगी है। विभाग के लोग समय पर काम नही करते हैं। इस प्रकार की घटना पिछले बरसात में भी हुई थी। लेकिन इसे विभाग के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जो बहुत ही दुःखद है।
इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने पूछे जाने पर कहा कि बरसात के दिनों में विद्युत उपकरण एवं ट्रांसफॉर्मर पोल एवं अर्थिंग से दूरी बनाए रखें,बरसात के मौसम में लीकेज के कारण इस तरह की घटना घटती है जो कि बहुत दुखद है, सावधान रहने की आवश्यकता है।इस तरह की घटनाओं में मवेशी मालिक को मुआवजा देने का प्रावधान है जो कि प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिल सकता है।













Jun 29 2023, 00:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k