नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 48 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा:- जिले में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी एकबार फिर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 48 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि 26 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा महिला उत्पीड़न में 04, दहेज हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, पुलिस पर हमला में 01, शराब के कांड में 11 एवं अन्य गिरफ्तारी 29 कुल 48 गिरफ्तारियां हुई हैं।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 77 लीटर हुआ है। कुर्की का निष्पादन 04, वाहन जांच के क्रम में कुल 644 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 10 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत देसी कट्टा 02, अपहृत 01, मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 03 किया गया।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-
01. दहेज हत्याः- अकबरपुर थाना कांड संख्या- 298/23, दिनांक-304(बी)/34 भा0द0वि0 एवं 3/4 क्वूतल ।बज के अभियुक्त हुसैन, पिता-मो0 मुस्लिम, सा0-रजहत, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगीः-
01. नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-1014/23, दिनंाक-26.06.23, धारा-392/364(ए) भा0द0वि0 के अपहृत निवास कुमार, पिता-अनुज सिह, सा0-भन्डाजोड़, थाना-रोह जिला-नवादा को बरामद करते हुए लूट का मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
02. थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा0-पतलुका से विकाष चैधरी, पिता-महेन्द्र चैधरी, सा0-चपरेहट, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 03 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-141/23, दिनंाक-26.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. अकबरपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा0-अकबरपुर बाजार से 01. विकाष कुमार, पिता-सुखदेव यादव, सा0-बोढ़ीकला, 02. अनिल कुमार, पिता-मुसाफिर यादव, सा0-छतनी दोनो थाना-रजौली जिला-नवादा को 72 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-313/23, दिनंाक-26.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. रोह थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा0-सिडर, से कारू मांझी, पिता-स्व0 जागो मांझी, सा0-सिडर, थाना-रोज जिला-नवादा को 02 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-235/23, दिनंाक-26.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. सिरदला थाना द्वारा संदेलाल कुमार, पिता-रामस्वरूप, सा0-केन्दुआ गोसाई विगहा, थाना-सिरदला, जिला-नवादा को दो देषी कटटा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड 259/23, दिनांक-26.06.23, धारा-25(1-बी)/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
06. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कंाड संख्या-1005/23, दिनांक-26.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. नारदीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कंाड संख्या-235/23, दिनांक-26.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. नेमदारगंज थाना द्वारा सौरभ कुमार, पिता⪫ कुमार सिंह, सा0- बलिया, थना-नेमदारगंज , जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कंाड संख्या-158/23, दिनांक-26.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Jun 28 2023, 11:51