पीएम मोदी से मुसलमानों को लेकर पूछा था सवाल, अब लोग कर रहे महिला पत्रकार को परेशान, व्हाइट हाउस को देना पड़ा बयान
#white_house_on_journalist_sabrina_siddiqui_online_trolling
वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार की ह्वाइट हाउस जर्नलिस्ट सबरीना सिद्दीकी को परेशान किया जा रहा है।दरअसल सबरीना सिद्दीकी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव को लेकर सवाल पूछा था। जिसके बाद से वो हिंदुत्व समर्थक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। इसकी शिकायत वॉल स्ट्रीट जर्नल ने व्हाइट हाउस से की है। ऐसे में व्हाइट हाउस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
इस घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि कथित उत्पीड़न पूरी तरह से अस्वीकार्य है। किर्बी ने कहा कि हमें उनके साथ हो रहे ऑनलाइन उत्पीड़न की जानकारी है। ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है।हम किसी भी परिस्थिति में कहीं पर भी पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न की निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और पिछले हफ्ते ही राजकीय दौरे के दौरान लोकतंत्र को लेकर बात की गई थी।
दरअसल, सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एबीसी न्यूज की पत्रकार केली ओ’डॉनेल ने सवाल किया कि सबरीना सिद्दीकी को भारत में बैठे लोगों के जरिए ऑनलाइन ट्रोलिंग और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। केली का कहना था कि ट्रोल करने वाले कुछ लोगों में नेता भी शामिल हैं। मैं जानना चाहती हूं कि लोकतांत्रिक नेताओं से सवाल पूछने पर पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है, इस पर व्हाइट हाउस क्या कहना चाहता है?
पत्रकार को परेशान करने वालों में मोदी सरकार के कुछ नेता भी शामिल
इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार ने सबरीना सिद्दीकी को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत व्हाइट हाउस से की। अखबार ने बताया कि हमारी पत्रकार ने जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है, तब से भारत के लोग उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे हैं। इसमें मोदी सरकार के कुछ नेता भी शामिल हैं। अखबार में लिखा कि सबरीना को मुस्लिम होने के कारण टारगेट किया जा रहा है।
सबरीना ने पीएम मोदी से पूछा था ये सवाल
ह्वाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में सबरीना ने पीएम मोदी से पूछा था कि, ‘भारत लंबे समय से खुद को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में गौरवान्वित करता रहा है, लेकिन ऐसे कई मानवाधिकार समूह हैं, जो कहते हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव किया है और अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश की है। जब आप यहां ह्वाइट हाउस के ईस्ट रूम में खड़े हैं, जहां विश्व के कई नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धताएं जताई हैं, तो आप और आपकी सरकार अपने देश में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और ‘स्वतंत्र अभिव्यक्ति’ को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाने वाले हैं?’
पीएम मोदी ने दिया था जवाब
जवाब में पीएम ने सवाल पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में, बिल्कुल कोई भेदभाव नहीं है। न तो जाति, पंथ, उम्र या किसी भी प्रकार की भौगोलिक स्थिति के आधार पर। उन्होंने आगे कहा, वास्तव में, भारत एक लोकतंत्र है और जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने भी बताया। भारत और अमेरिका, दोनों देशों के डीएनए में लोकतंत्र है।लोकतंत्र हमारी आत्मा है। लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है।हम लोकतंत्र जीते हैं।
सबरीना सिद्दीकी ने पिता के साथ ट्वीट की अपनी फोटो
वहीं, ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद सबरीना सिद्दीकी ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शर्ट पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि चूंकि कुछ लोगों ने मेरी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि को मुद्दा बनाने का फैसला किया है, इसलिए पूरी तस्वीर प्रदान करना ही सही लगता है। कभी-कभी पहचान जितनी दिखती हैं उससे कहीं अधिक होती हैं। तस्वीर में वे और उनके पिता है, जिसमें वे भारत को 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर जश्न मना रहे हैं।
Jun 28 2023, 11:24