दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर हुए खर्च की होगी कैग जांच, एलजी की सिफारिश के बाद आदेश
#home_minister_order_to_cag_audit_of_cm_arvind_kejriwal_bunglow_renovation
दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की मरम्मत पर हुए खर्च का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(सीएजी) ऑडिट होगा। एलजी के सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सीएजी ऑडिट कराने का फैसला हुआ है। केजरीवाल के आधिकारिक बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं और उल्लंघनों की कैग विशेष ऑडिट करेगी।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ ही महीने पहले अपने सरकारी बंगले का रिनोवेशन कराया था। दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन में 45 करोड़ से अधिक रुपए की लागत आई है।
गृह मंत्रालय ने यह एक्शन एलजी सचिवालय की 24 मई की सिफारिश के बाद लिया है।24 मई को एलजी ऑफिस ने केजरीवाल के सरकारी बंगले में रिनोवेशन के खर्चों से जुड़े मामले को लेकर कैग द्वारा विशेष ऑडिट की सिफारिश की थी।एलजी ने अपने पत्र में लिखा था कि सरकारी बंगले में रिनोवेशन के नाम पर बहुत पैसा खर्च किया गया था।यह सब उस वक्त किया जा रहा था जब देश में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी।कोविड के कठिन समय में भी दिल्ली के सीएम अपने घर को संवारने में लगे थे।
सीएम केजरीवाल के बंगले के मरम्मत पर हुए खर्चे को लेकर पहले भी काफी विवाद हो चुका है। कुछ समय पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित केजरीवाल के सरकारी आवास के 'सौंदर्यीकरण' पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए।सीएम आवास में लगे कुल पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपये खर्च के दावे किए गए थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा था। रिपोर्ट में बताया गया था कि सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई गई थी।
Jun 27 2023, 19:10