पीएम मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोधियों पर कड़ा प्रहार, बोले-एक ही घर में दो-दो कानून कैसे चलेगा, पसमांदा मुसलमानों को लेकर बी कही बड़ी बा
#pm_modi_on_uniform_civil_code
मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पहली बार यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर खुलकर बात की है।इसके साथ ही उन्होंने पसमांदा मुसलमानों की बात की और कहा कि वो राजनीति का शिकार हो रहे हैं।
जो मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं, ऐसे दल इसका विरोध कर रहे-पीएम मोदी
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भी मुस्लिम भाई-बहनों को भड़का रहे हैं। एक ही परिवार में दो प्रकार के नियम चलेंगे क्या? पीएम मोदी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में लोग गलत अफवाह फैलाते हैं।एक परिवार में हर एक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी तो वो परिवार चल पाएगा क्या? सुप्रीम कोर्ट बार-बार कह रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग इसे नहीं लाना नहीं चाहते।पीएम मोदी ने यूसीसी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं, ऐसे दल इसका विरोध कर रहे हैं।
पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार-पीएम मोदी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार हैं।पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने पसमांदा मुसलमानों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। उन्हें परेशान किया जाता है, लेकिन देश में उनकी चर्चा नहीं होती। उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं होता है, उन्हें पिछड़ा माना जाता है।पीएम मोदी ने साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी पिछड़े मुसलमानों का हर भ्रम दूर करेगी।
बीजेपी के कार्यकर्ता के लिए उसका देश सबसे पहले
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए देशहित सर्वोपरि है।पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टियों में मुख्यमंत्रियों, अध्यक्षों, महासचिवों की बैठकें होती रहती हैं, लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी के कार्यकर्ता के बूथ स्तर के कार्यकर्ता की बैठक हो रही हो। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सबसे पहले अपने देश और समाज को आगे रखता है। उसके बाद अपनी पार्टी को रखता है और उसके बाद कुछ बच जाए तो वह अपने आप को रखता है और इसी ध्येय से बीजेपी का कार्यकर्ता देशहित में काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम वह नहीं हैं जो एसी कमरों में बैठकर केवल फतवे जारी करें, बल्कि हम खून-पसीना एक करके काम करते हैं।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिए कई टास्क
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 से पहले हर गांव को समस्या मुक्त बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी लगवाने को कहा। पीएम ने कहा कि गांव हरा भरा हो और स्वच्छ हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल से ड्रॉप आउट बंद होने का काम करें।
Jun 27 2023, 15:09